May 9, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

अयोध्या 25 अगस्त 2021। मंडल आयोग के अध्यक्ष व बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री बी पी मंडल की 103 वी जयंती आज समाजवादी पार्टी ने कार्यालय पर

अयोध्या 25 अगस्त 2021। मंडल आयोग के अध्यक्ष व बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री बी पी मंडल की 103 वी जयंती आज समाजवादी पार्टी ने कार्यालय पर

प्रेस विज्ञप्ति
अयोध्या 25 अगस्त 2021। मंडल आयोग के अध्यक्ष व बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री बी पी मंडल की 103 वी जयंती आज समाजवादी पार्टी ने कार्यालय पर कार्यकर्ताओं के साथ मनाई ।इस मौके पर वक्ताओं ने उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए उन्हें व्यक्तित्व का धनी इंसान बताया ।कार्यक्रम में मौजूद समाजवादी पार्टी के जिला अध्यक्ष गंगा सिंह यादव ने कहा कि मंडल आयोग के अध्यक्ष व बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री बी पी मंडल ने समाज के लिए जो कार्य किया है वह कभी भुलाया नहीं जा सकता ।उन्होंने गरीब तबके के लोगों को जीने की नई राह दिखाई उनके चलते ही आज समाज में हर वर्ग को सर उठा कर जीने का अधिकार है। उन्होंने कहा कि ऐसे व्यक्तित्व के धनी लोगों के दिखाए रास्ते पर चलकर समाज को आगे बढ़ाया जा सकता है ।उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी ने हमेशा ही मंडल जैसे लोगों को अपना आदर्श माना है और उनकी नीतियों पर चलने के लिए खुद को कटिबद्ध किया है। पूर्व मंत्री तेज नारायण पांडे पवन ने कहा कि मंडल आयोग के अध्यक्ष व बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री बीपी मंडल ने हमेशा दबे कुचले पिछड़े लोगों के हको की लड़ाई लड़ी है श्री पांडे ने कहा है बी पी मंडल की जयंती सभी समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं को संकल्प लेना है कि 2022 में अखिलेश यादव को उत्तर प्रदेश का मुख्यमंत्री बनाना है तभी समाज के दबे कुचले व्यक्तियों के साथ न्याय हो सकता है । पार्टी प्रवक्ता चौधरी बलराम यादव ने बताया कि आज मंडल आयोग के अध्यक्ष व बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री बी पी मंडल की 103 वी जयंती पर पार्टी कार्यालय में उनके चित्र पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की गई। इस मौके पर वहां मौजूद समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए आने वाले विधानसभा चुनाव में समाजवादी पार्टी की सरकार बनाने का संकल्प दोहराया । इस अवसर पर मुख्य रूप से मनोज जयसवाल, हामिद जाफर मिशम, अमृत राजपाल,पारसनाथ यादव, चौधरी बलराम यादव ,रामअचल यादव, छोटे लाल यादव, मोहम्मद सोहेल, बृजेश सिंह चौहान, गौरव पांडेय, वसी हैदर गुड्डू ,रोली यादव ,घनश्याम यादव ,राकेश पांडेय आदि लोग मौजूद रहे ।

चौधरी बलराम यादव
जिला प्रवक्ता सपा अयोध्या
दिनांक 25 अगस्त 2021

Taza Khabar

मथुरा 9 मई 25*दहेज हत्या के अभियोग में वांछित अभियुक्त गिरफ्तार* मथुरा से बृजभूषण शर्मा की खास खबर यूपीआजतक थाना नौहझील पुलिस द्वारा, मु0अ0सं0 106/2025 धारा 85/80 बीएनएस व ¾ दहेज प्रतिषेध अधिनियम (दहेज हत्या) के अभियोग में वाछिंत अभियुक्त गजेन्द्र पुत्र डूंगर सिंह निवासी ग्राम अनरदागढी थाना नौहझील मथुरा को दिनांक 09.05.2025 को नौहझील- बाजना रोड पर बिजली ट्रान्सफार्मर से बाजना की तरफ से गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार अभियुक्त के सम्बन्ध में थाना नौहझील पुलिस द्वारा आवश्यक विधिक कार्यवाही की गयी वादी सुबोध कुमार पुत्र भगवत सिह गाँव ढाँटोली अलीगढ ने दिनांक 18/04/2025 को मृतका श्रीमती वंदना की उसके ससुरालीजनों द्वारा फांसी लगाकर हत्या कर देने के सम्बन्ध तहरीर दी थी । वादी की तहरीर के आधार पर थाना नौहझील पर पंजीकृत किया गया । *गिरफ्तारशुदा अभियुक्त का नाम व पता--* गजेन्द्र पुत्र डूंगर सिंह निवासी ग्राम अनरदागढी थाना नौहझील जनपद मथुरा । *आपराधिक इतिहास--* 1. मु0अ0सं0 106/2025 धारा 85/80 बीएनएस व ¾ दहेज प्रतिषेध अधिनियम थाना नौहझील मथुरा 2. मु0अ0सं0 188/2024 धारा 115(2), 191(2), 329(3), 329(3), 333, 351(3), 351(3), 352 भादवि थाना नौहझील मथुरा *गिरफ्तारी का स्थान व दिनांक--* नौहझील- बाजना रोड पर बिजली ट्रान्सफार्मर से बाजना की तरफ दिनांक 09.05.2025 *गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम--* 1. थानाध्यक्ष श्री सोनू कुमार थाना नौहझील जनपद मथुरा । 2. उ0नि0 श्री लोकेन्द्र थाना नौहझील जनपद मथुरा । 3. का0 1592 मौ0 शादाब थाना नौहझील जनपद मथुरा । 4. का0 1156 अंकित कुमार थाना नौहझील जनपद मथुरा । 5. का0 3034 यशवीर मलिक थाना नौहझील जनपद मथुरा ।
1 min read

मथुरा 9 मई 25*दहेज हत्या के अभियोग में वांछित अभियुक्त गिरफ्तार* मथुरा से बृजभूषण शर्मा की खास खबर यूपीआजतक थाना नौहझील पुलिस द्वारा, मु0अ0सं0 106/2025 धारा 85/80 बीएनएस व ¾ दहेज प्रतिषेध अधिनियम (दहेज हत्या) के अभियोग में वाछिंत अभियुक्त गजेन्द्र पुत्र डूंगर सिंह निवासी ग्राम अनरदागढी थाना नौहझील मथुरा को दिनांक 09.05.2025 को नौहझील- बाजना रोड पर बिजली ट्रान्सफार्मर से बाजना की तरफ से गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार अभियुक्त के सम्बन्ध में थाना नौहझील पुलिस द्वारा आवश्यक विधिक कार्यवाही की गयी वादी सुबोध कुमार पुत्र भगवत सिह गाँव ढाँटोली अलीगढ ने दिनांक 18/04/2025 को मृतका श्रीमती वंदना की उसके ससुरालीजनों द्वारा फांसी लगाकर हत्या कर देने के सम्बन्ध तहरीर दी थी । वादी की तहरीर के आधार पर थाना नौहझील पर पंजीकृत किया गया । *गिरफ्तारशुदा अभियुक्त का नाम व पता–* गजेन्द्र पुत्र डूंगर सिंह निवासी ग्राम अनरदागढी थाना नौहझील जनपद मथुरा । *आपराधिक इतिहास–* 1. मु0अ0सं0 106/2025 धारा 85/80 बीएनएस व ¾ दहेज प्रतिषेध अधिनियम थाना नौहझील मथुरा 2. मु0अ0सं0 188/2024 धारा 115(2), 191(2), 329(3), 329(3), 333, 351(3), 351(3), 352 भादवि थाना नौहझील मथुरा *गिरफ्तारी का स्थान व दिनांक–* नौहझील- बाजना रोड पर बिजली ट्रान्सफार्मर से बाजना की तरफ दिनांक 09.05.2025 *गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम–* 1. थानाध्यक्ष श्री सोनू कुमार थाना नौहझील जनपद मथुरा । 2. उ0नि0 श्री लोकेन्द्र थाना नौहझील जनपद मथुरा । 3. का0 1592 मौ0 शादाब थाना नौहझील जनपद मथुरा । 4. का0 1156 अंकित कुमार थाना नौहझील जनपद मथुरा । 5. का0 3034 यशवीर मलिक थाना नौहझील जनपद मथुरा ।

Copyright © All rights reserved. | Newsever by AF themes.