*अब्दुल जब्बार एडवोकेट*
अयोध्या 25अगस्त 25*नरौली में 100 साल पुराना जर्जर आयुष औषधालय की भूमि का हुआ सर्वे*
*विधायक और जिला पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि ने किया निरीक्षण*
*जनहित में नए भवन का होगा निर्माण*
भेलसर(अयोध्या)रूदौली विधानसभा क्षेत्र के नरौली गाँव में स्थित 1922 में निर्मित आयुष क्षेत्र का सबसे बड़ा औषधालय केंद्र कई वर्षों से बंद पड़ा है। जिला परिषद द्वारा संचालित यह भवन अब जर्जर हालत में है।क्षेत्र के लोगों ने विधायक रामचंद्र यादव से इस भूमि पर जनहित में नए भवन के निर्माण की मांग की। विधायक ने जिला पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि रोहित सिंह से इस विषय पर चर्चा किया और नया निर्माण कराए जाने को लेकर आग्रह किया।
रविवार को विधायक रामचंद्र यादव और जिला पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि रोहित सिंह ने राजस्व विभाग की टीम के साथ स्थल का निरीक्षण किया। टीम ने औषधालय परिसर की गाटा संख्या 783 में 0.193 हेक्टेयर और गाटा संख्या 772 में 0.064 हेक्टेयर भूमि की पैमाइश की।
विधायक रामचंद्र यादव ने बताया कि यह आयुष औषधालय अस्पताल जो बहुत पुराना बना हुआ है,जिला परिषद और जिला पंचायत के पास अब ऐसे अस्पताल चलाने का कोई प्रावधान नहीं है।ऐसी स्थिति में मैंने जिला पंचायत अध्यक्ष से मिलकर आग्रह किया की इस जर्जर औषधालय भवन व उसकी भूमि को देखकर के जनता के हित को ध्यान में रखते हुए कोई नया निर्माण प्लान करके कार्य योजना बनाई जाय,जिससे आसपास के क्षेत्र के लोगों को इसका लाभ मिल सके। और जिला पंचायत की आमदनी बढ़ सके। उन्होंने कहा कि रूदौली के मांजनपुर में एक बड़ा आयुर्वेदिक मेडिकल कॉलेज का निर्माण लगभग पूरा हो चुका है, जो जल्द ही शुरू होगा।
जिला पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि रोहित सिंह ने कहा कि भूमि के उपयोग के लिए जिला पंचायत बोर्ड के सदस्यों और विधायकों की उपस्थिति में निर्णय लिया जाएगा। क्षेत्र की आवश्यकताओं को ध्यान में रखते हुए विकास कार्य की योजना बनाई जाएगी।
इस मौके पर जिला पंचायत कार्य अधिकारी चंद्र प्रकाश त्रिपाठी, निर्मल शर्मा, किशोरी लाल भारती अर्जुन यादव ग्राम प्रधान सहित राजस्व विभाग की टीम मौजूद रही।
More Stories
नई दिल्ली 17अक्टूबर 25*यूपीआजतक न्यूज़ चैनल पर 3:30बजे की कुछ महत्वपूर्ण खबरें..
पंजाब 17अक्टूबर 25*सीबीआई ने पंजाब के डीआईजी को रिश्वत मामले में पकड़ा, 5 करोड़ कैश के अलावा मिली अरबों की संपति*….
*अयोध्या17अक्टूबर 25* में दुनिया का पहला रामायण वैक्स म्यूजियम तैयार हो गया है..!*