अयोध्या 23/11/25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर अयोध्या की कुछ महत्वपूर्ण खबरें
सरकारी तालाब की भूमि से पेड़ कटान के 5 दिन बाद भी कोई कार्रवाई नहीं
मामला अधर में
जांच रिपोर्ट एसडीएम को सौंपे जाने की पुष्टि
भेलसर(अयोध्या)रूदौली कोतवाली क्षेत्र की शुजागंज चौकी अंतर्गत ग्राम पंचायत मुस्काबाद मजरे हलीमनगर में सरकारी तालाब की भूमि से वर्षो पुराने आम के पेड़ों की अवैध कटान का मामला सामने आए पांच दिन बीत गए लेकिन अब तक किसी भी आरोपी के विरुद्ध प्रशासनिक कार्रवाई न होने से ग्रामीणों में गहरी नाराज़गी व्याप्त है।ग्रामीणों का आरोप है कि इतने बड़े पैमाने पर पेड़ों की चोरी और जेसीबी से कटान के निशान मिटाए जाने जैसी गंभीर घटना के बावजूद कार्रवाई में देरी यह संकेत देती है कि मामले को जानबूझकर धीमा किया जा रहा है। स्थानीय लोगों ने प्रशासन पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए दोषियों पर शीघ्र कठोर कार्रवाई की मांग की है।इधर, मामले की जांच कर रहे हल्का लेखपाल प्रतीक सिंह ने बताया कि पूरी जांच रिपोर्ट एसडीएम रूदौली को सौंप दी गई है। उन्होंने कहा कि प्रकरण गंभीर है और रिपोर्ट के आधार पर दोषियों के विरुद्ध आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जाएगी।रिपोर्ट के एसडीएम तक पहुंच जाने के बावजूद अभी तक किसी भी स्तर पर मुकदमा दर्ज न होने से ग्रामीणों में असंतोष और बढ़ गया है। ग्रामीणों ने चेतावनी दी है कि यदि शीघ्र कार्रवाई नहीं हुई तो वे बड़े स्तर पर विरोध दर्ज कराएंगे।प्रशासनिक सूत्रों के अनुसार एसडीएम कार्यालय से जल्द ही निर्णय लेकर आवश्यक कार्रवाई की जा सकती है लेकिन फिलहाल ग्रामीण इस देरी से नाराज़ हैं और न्याय की प्रतीक्षा कर रहे हैं।
[23/11, 5:04 pm] Abdul jabbar Ayodhya: अब्दुल जब्बार
नगर पालिका परिषद रुदौली में आधे कार्यकाल में भी नहीं हुई बजट बैठक
28 नवंबर को बुलाई गई बैठक पर उठे सवाल
सभासदों की व्यस्तता को बनाया जा रहा ढाल
भेलसर(अयोध्या)नगर पालिका परिषद रुदौली के वर्तमान कार्यकाल का आधे से अधिक समय गुज़रने के बावजूद अब तक एक भी बजट बैठक न होने से लोगो में तीखी नाराज़गी है। बताया जा रहा है कि इन दिनों सभी सभासद विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) प्रक्रिया में पूरी तरह व्यस्त हैं और लगातार अपने-अपने वार्डों में काम देख रहे हैं इसी बीच नगर पालिका अध्यक्ष जब्बार अली और अधिशासी अधिकारी (ईओ)प्रेम नाथ द्वारा 28 नवंबर को बोर्ड बैठक बुलाए जाने को लोग संदेह की निगाह से देख रहे हैं स्थानिये लोगों कहना है कि पिछले एक वर्ष में पालिका क्षेत्र में हुए कई महत्वपूर्ण कार्य और बड़े पैमाने पर हुए व्यय पहले से ही सवालों के घेरे में हैं बजट बैठक न होने के कारण न तो इन कार्यों की समीक्षा हो सकी और न ही खर्चों का पूरा ब्यौरा सामने आ पाया। इसी दौरान जब सभासद SIR में फँसे हुए हैं तब बजट से जुड़ी बैठक बुलाना अध्यक्ष व ईओ की एक साफ रणनीति प्रतीत होती है की सभासदों को समय न मिल पाए और बजट पर विस्तार से चर्चा व सवाल उठाने का मौक़ा स्वतः खत्म हो जाए। पूर्व सभासद डॉ0 अमीर अब्बास राजू ने आरोप लगाया कि यदि बैठक 28 नवंबर को होती है तो सभासदों की मजबूरन उपस्थिति और कम तैयारी का लाभ उठाकर अध्यक्ष और ईओ बजट में हुए संभावित भ्रष्टाचार अनियमितताओं और मनमाने खर्चों पर पर्दा डाल सकते हैं उनका कहना है कि 28 नवंबर को जुमा भी है मुस्लिम सभासद जुमे की नमाज़ में रहेंगे और बैठक का टाइम 11 बजे जान बूझ कर रखा गया है इससे ऐसा प्रतीत होता है की गड़बड़ तो है दूसरी और सभासद विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) प्रक्रिया में उलझे हुए है तो बजट में छुपी गड़बड़ियों पर कौन और कैसे सवाल उठाएगा। पूर्व सभासद ने कहा की बैठक की तिथि 28 नवंबर से बढ़ाकर 4 दिसंबर के बाद की जाए ताकि SIR प्रक्रिया समाप्त होते ही सभी सभासद पूरी तैयारी के साथ बजट का अध्ययन कर सकें और हर मद पर विस्तृत चर्चा हो सके उनका कहना है कि बजट जैसी गंभीर और आधारभूत बैठक पूर्ण उपस्थिति, गहरी समीक्षा और पारदर्शिता की हकदार होती है न कि जल्दबाज़ी में रखी गई औपचारिकता जहाँ महत्वपूर्ण निर्णय बिना बहस के पास करा दिए जाएँ। स्थानीय नागरिकों ने भी चिंता जताई कि नगर की विकास योजनाओं, खर्चों और आगामी प्रस्तावों में पारदर्शिता अत्यंत आवश्यक है ताकि जनता को यह पता चल सके कि उनका राजस्व वास्तव में कहाँ खर्च हो रहा है अब नज़रें पालिका प्रशासन पर टिकी हैं कि वह सभासदों की SIR से जुड़ी व्यस्तता को देखते हुए बैठक की तिथि आगे बढ़ाता है या फिर पूर्व निर्धारित तारीख़ पर ही बैठक आयोजित कर संभावित विवादों को जन्म देता है।

More Stories
नई दिल्ली 19 जनवरी 26 * यूपीआजतक न्यूज़ चैनल पर *शाम की देश राज्यों से बड़ी खबरें*
मथुरा 19 जनवरी 26*थाना कोसीकलां पुलिस द्वारा एक अभियुक्त को एक अवैध चाकू के साथ किया गिरफ्तार ।*…..
मथुरा 19 जनवरी 26*थाना कोसीकलाँ पुलिस टीम द्वारा 03 अन्तर्राजीय गौ- तस्कर/अभियुक्तगण को गिरफ्तार किया। ..