*अयोध्या 23जुलाई25* मामूली कहा सुनी के विवाद में युवक को बंधक बना कर पीटा, मरा समझकर फेका*
दरअसल पूरा मामला नाका चुंगी के पहाड़गंज का बताया जा रहा है जहां पर मामूली कहा सुनी के बाद पीड़ित अनुज यादव को विपक्षी द्वारा बंधक बना कर मारा पीटा गया और मरणासन्न अवस्था में नहर के पास फेक दिया गया, पीड़ित के पिता ने कोतवाली नगर में तहरीर दिया जिसमें
रामकुमार यादव ने बताया कि उनका पुत्र अनुज यादव की गत 19 जुलाई की रात मसौधा निवासी शिवा कसौधन से किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई थी। इसके बाद डरवश अनुज अपने मित्र के पास आशू होम स्टे में सोने चला गया। गत 20 जुलाई की भोर में पहाड़गंज निवासी गोलू यादव, राज यादव व चांदपुर हरवंश निवासी – अभि अग्रहरि, हर्षित यादव अमूल यादव, अभिषेक यादव आदि ने होम स्टे में कमरे में सो रहे अनुज पर हमला कर दिया। इसके बाद हमलावर अनुज को खींच कर होम स्टे से बाहर ले गए और लाठी-डंडे से उसे पीटना शुरू कर दिया। अचेतावस्था में उसे छोड़ कर हमलावर भाग निकले। यह वारदात सीसी कैमरे में कैद हो गई।
इस पूरे मामले पर नगर कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक अश्वनी पाण्डेय ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज एवं तहरीर के आधार पर मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है शीघ्र ही विधिक कार्यवाही की जाएगी
More Stories
पूर्णिया बिहार23जुलाई25* प्रशांत किशोर ने मोदी के मोतिहारी को मुंबई बनाने वाले बयान पर कसा तंज
मिर्जापुर23जुलाई25*अमेरिका में मेडिकल स्टूडेंट्स को पढ़ाएंगी मीरजापुर की वर्तिका,
प्रयागराज23जुलाई25*प्रयागराज की निष्ठा केशरवानी का सलेक्शन अनुपमा सीरियल में हुआ*