अयोध्या 22/11/25*गरीबों की मदद करने से अल्लाह भी खुश होता है: मौलाना अली
आल इंडिया पयामे इंसानियत फोरम की ओर से कम्बल वितरण का हुआ आयोजन
कम्बल पाकर जरूरत मंदों के चेहरे खिले
भेलसर(अयोध्या)गरीबों की सेवा करना इंसानियत का तकाजा है।दौलत मंद लोगों को इस नेक कार्य में अपना योगदान करने से समाज में सम्मान तो मिलता ही है।अल्लाह भी खुश होता है।यह बातें हजरत मौलाना अली ने आल इंडिया पयामे इंसानियत फोरम की ओर से ग्राम मवई में आयोजित कम्बल वितरण समारोह में कही।उन्होंने कहा कि स्वयं सेवी संस्थाओं को निर्बलों और कमजोर वर्गों की भलाई के लिए अपनी शक्ति व साधन का उपयोग करना चाहिए।गरीबों की खिदमत करने से अल्लाह ताला दान करता से खुश होता है और उसके परिजनों का भला करता है और मोक्ष को प्राप्त करता है।इसलिए सामर्थ्यवान को इस नेक कार्य में सहभागी होना चाहिए। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे प्रसिद्ध साहित्यकार डाक्टर अनवर हुसैन खां ने कहा कि गरीबों को सर्दी के मौसम में आर्थिक कमजोरी की वजह से कठिनाइयां होती हैं और कम्बल की सख्त जरूरत होती है।सरकार अपने स्तर से यथासंभव सहायता करती है लेकिन फिर भी हर एक गरीब लोगों तक मदद पहुंचना मुश्किल है।इसलिए स्वयं सेवी संगठनों और धनवानों को इस नेक काम में आगे आना चाहिए।
इस मौके पर आल इंडिया पयामे इंसानियत फोरम के जिला क्वार्डिनेटर मौलाना आसिम नदवी,मौलाना सईद अहमद सिपहिया द्वारा विभिन्न गांवों के 300 गरीबों और असहाय लोगों को कम्बल वितरित किया गया। मौलाना सईद ने कहा कि गरीबों को ठंड के मौसम में कम्बल बांटना पुण्य का काम है।इससे दाता से विधाता भी खुश होता है। अब्दुल हमीद इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य मो0 शमीम खां ने आए हुए लोगों का स्वागत किया। जबकि कालेज के प्रबंधक राशिद खां ने लोगों का धन्यवाद ज्ञापित किया। इस मौके पर हाफिज अब्दुल खलीक,मो0 खालिद खां,मौलाना सईद ,राहत अली खां,रिजवान खान,रामदास यादव आदि लोग उपस्थित थे।

More Stories
मथुरा 25 नवंबर 25* शराब के ठेको पर सेल्समैनो एवं अन्य कर्म0गण के साथ मारपीट कर जबरन ठेका बन्द कराने वाले 05 अभियुक्त गिरफ्तार ।*
मथुरा 25 नवंबर25*03 अन्तर्राजीय शराब तस्कर/अभियुक्तगण को किया गिरफ्तार ।*
मथुरा 25 नवंबर 25* मिशन शक्ति फेज 5.0 के तहत महिला थाना, मांट ,शेरगढ़, सदर बाजार के तहत महिलाओं एवं बालिकाओं को किया गया जागरूक।*