अयोध्या 22/11/25*आज से 609 वाँ उर्स ए शेख उल आलम शुरू
भेलसर(अयोध्या)सज्जादा नशीन व मुतवल्ली शाह अम्मार अहमद अहमदी नय्यर मियां की सरपरस्ती में दरगाह शरीफ शेख अहमद अब्दुल हक़ (मखदूम साहब)609 वाँ उर्स ए शेख उल आलम शुरू हो गया है।
रुदौली स्थित साबरी सिलसिले (श्रृंखला) के महान सूफ़ी संत शेख अहमद अब्दुल हक़ (मख़दूम साहब) का 609 वाँ उर्स आज चांद रात से दरगाह शरीफ में महफिल ए समा (कव्वाली) के साथ शुरू हो गया है। सज्जादा नशीन व मुतवल्ली नय्यर मियां की अध्यक्षता में परंपरागत 11 दिन दरगाह शरीफ के अंदर रात में अनवरत महफिल ए समा (कव्वाली) होती रहेगी।
नय्यर मियां के बड़े पुत्र नायब सज्जादा नशीन अहमद मियां ने बताया कि उर्स की सारी व्यवस्था पूरी कर ली गई है इस उर्स में देश भर से श्रद्धालु आते है जिनके खाने रहने का सारा इंतजाम खानकाह मखदूम साहब में किया जाता है उर्स के मुख्य कार्यक्रम दिनांक 4,5,6,7 दिसंबर को होंगे।

More Stories
कानपुर नगर 19जनवरी 26*अधिवक्ताओं ने बिल्हौर उपजिलाधिकारी संजीव दीक्षित को ज्ञापन दिया
कानपुर नगर 19जनवरी 26*पूर्व की भांति चांदनी नर्सिंग होम की लापरवाही व भ्रष्टाचार फिर उजागर*
मथुरा 19 जनवरी 26*पुलिस टीम द्वारा 02 अभियुक्तगण पशु कटान करते हुए किया गिरफ्तार। ..