अयोध्या 22/11/25*आज से 609 वाँ उर्स ए शेख उल आलम शुरू
भेलसर(अयोध्या)सज्जादा नशीन व मुतवल्ली शाह अम्मार अहमद अहमदी नय्यर मियां की सरपरस्ती में दरगाह शरीफ शेख अहमद अब्दुल हक़ (मखदूम साहब)609 वाँ उर्स ए शेख उल आलम शुरू हो गया है।
रुदौली स्थित साबरी सिलसिले (श्रृंखला) के महान सूफ़ी संत शेख अहमद अब्दुल हक़ (मख़दूम साहब) का 609 वाँ उर्स आज चांद रात से दरगाह शरीफ में महफिल ए समा (कव्वाली) के साथ शुरू हो गया है। सज्जादा नशीन व मुतवल्ली नय्यर मियां की अध्यक्षता में परंपरागत 11 दिन दरगाह शरीफ के अंदर रात में अनवरत महफिल ए समा (कव्वाली) होती रहेगी।
नय्यर मियां के बड़े पुत्र नायब सज्जादा नशीन अहमद मियां ने बताया कि उर्स की सारी व्यवस्था पूरी कर ली गई है इस उर्स में देश भर से श्रद्धालु आते है जिनके खाने रहने का सारा इंतजाम खानकाह मखदूम साहब में किया जाता है उर्स के मुख्य कार्यक्रम दिनांक 4,5,6,7 दिसंबर को होंगे।

More Stories
📰दिल्ली 25नवम्बर 25* दिल्ली में 100 वर्ष पुराना काली माता मंदिर तोड़े जाने पर विवाद
New Delhi25/11/25*NEWS HEADLINES TOP 18 BREAKING NEWS ❣️ 👇🏼
कानपुर नगर 25/11/25*शौचालय संचालक पर गंभीर आरोप: खुद को साधु बताने वाला सर्वेश है आपराधिक मानसिकता का व्यक्ति*