अयोध्या से अब्दुल जब्बार
अयोध्या 22 दिसम्बर २०२४* मंगल कलश यात्रा यज्ञ निकाली गई
भेलसर(अयोध्या) गायत्री परिवार रुदौली द्वारा आयोजित 14वें वर्ष श्रीराम कथा व गायत्री महायज्ञ सोमवार 23 दिसंबर से प्रारम्भ होकर 30 दिसम्बर तक चलेगा। इसी के पूर्व रविवार को मंगल कलश यात्रा यज्ञ स्थल मोहल्ला ख्वाजाहाल स्थित रामलीला मैदान से प्रारम्भ होकर नगर के विभिन्न मार्गों से होती हुई रामलीला मैदान पर समाप्त हुई।
कलश यात्रा में पीली चुनरी में सिर पर मंगल कलश लिए हुए सैकड़ों महिलाएं श्रीराम चरित मानस के जयकारों के साथ शामिल हुईं। गायत्री परिवार ने 200 महिलाओं को साड़ी वितरित की। कलश यात्रा में प्रमुख रुप से विधायक रामचन्द्र यादव, गायत्री परिवार के मृदुल मनोहर अग्रवाल, नारायण यज्ञसैनी, श्यामजी अग्रवाल, पंडित राजेंद्र प्रसाद शास्त्री, महेश गुप्ता, सूरज पांडेय, राजेश बंसल, कमलेश मिश्रा, गोपी कसौधन, अनुराग अग्रवाल, राजेश सोनी, नानक चौरसिया, केके कौशल, शैलेंद्र श्रीवास्तव, गणेश प्रसाद अग्रवाल, दिनेश गुप्ता, जगदंबा कसौंधन, मनीराम कसौंधन, हरिओम यज्ञसैनी, अजय राठौर, राकेश मिश्रा आदि शामिल रहे।
कार्यकर्ता नारायण यज्ञसैनी ने बताया सात दिवसीय कथा के पश्चात् गायत्री महायज्ञ होगा। जिसके बाद विशाल भंडारा का आयोजन किया गया है। भक्तों को श्रीराम कथा का रसास्वादन अयोध्या धाम के कथाव्यास श्याम सुंदर दास के मुखारबिंदु के होगा।
More Stories
अयोध्या22दिसम्बर24*बिना नोटिस के घर पर चला जिला प्रशासन का बुलडोजर,आरोप
लखनऊ 22 दिसम्लबर २०२४ *खनऊ से सांसद केन्द्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह 23 दिसंबर शाम को अपने संसदीय क्षेत्र लखनऊ पहुंचेंगे।
कौशाम्बी 22 दिसम्बर २०२४ * यूपीआजतक न्यूज चैनल पर कौशाम्बी की खास खबरें