October 15, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

अयोध्या 22अगस्त 25*समस्या समाधान न होने पर भाकियू ने किया कलेक्ट्रेट का घेराव* 

अयोध्या 22अगस्त 25*समस्या समाधान न होने पर भाकियू ने किया कलेक्ट्रेट का घेराव* 

अयोध्या 22अगस्त 25*समस्या समाधान न होने पर भाकियू ने किया कलेक्ट्रेट का घेराव* 

*एक सप्ताह के अंदर समस्या समाधान के आश्वासन के बाद स्थगित हुआ घेराव*
21 अगस्त अयोध्या। पूर्व घोषणा के अनुसार किसानों की समस्याओं के समाधान को लेकर भारतीय किसान यूनियन द्वारा कृषि भवन के परिसर में किसान पंचायत की गई किसान पंचायत में किसी भी अधिकारी द्वारा समस्या समाधान न करने के कारण आक्रोशित भारतीय किसान यूनियन के कार्यकर्ता पदाधिकारी तथा किसानों ने कृषि भवन से कलेक्ट्रेट के मुख्य द्वार तक प्रदर्शन करते हुए शासन प्रशासन विरोधी तथा अपनी मांगों के समर्थन में नारा लगाते हुए कलेक्ट्रेट के मुख्य द्वार पर पहुंचकर कलेक्ट के मुख्य द्वार को जाम करते हुए पंचायत शुरू कर दिया ज्ञापन लेने आए नगर मजिस्ट्रेट को बैरग वापस लौटना पड़ा क्षेत्राधिकार नगर के मन मनोबल के बाद पुनः नगर मजिस्ट्रेट राजेश कुमार मिश्रा घेराव स्थल पर पहुंचकर राजस्व संबंधी समस्याओं को तीन दिन के अंदर तथा टोल संबंधी समस्याओं के समाधान हेतु एक हफ्ते के अंदर जिला अधिकारी की अध्यक्षता में NHAI के अधिकारियों की मीटिंग कराकर समस्या समाधान के आश्वासन के बाद कलेक्ट्रेट घेराव कार्यक्रम स्थगित कर दिया गया। फरीद अहमद पूर्व पदाधिकारी जो की भारतीय किसान यूनियन अराजनीतिक में चले गए थे दर्जनों पदाधिकारियों के साथ वापस भारतीय किसान यूनियन में सदस्यता ग्रहण की।
प्रदर्शन का नेतृत्व एवं प्रदर्शन कारियों को संबोधित करते हुए भारतीय किसान यूनियन की राष्ट्रीय महासचिव घनश्याम वर्मा ने कहा कि यूरिया खाद के लिए त्राहि त्राहि मची है प्रशासन की व्यवस्था पूरी तरह फेल है भारतीय जनता पार्टी के नेता, समितियां के अध्यक्ष तथा डेलीगेट विशेष व्यवस्था के तहत रात में ही यूरिया खाद को समिति से उठा ले जा रहे हैं और सीधा-साधा किसान लाइन में पीट रहा है। जिस पर अंकुश लगाने की मांग की गई घनश्याम वर्मा ने कहा कि शासन प्रशासन ने जानबूझकर केवल समितियां पर खाद्य भेज कर भीड़ को इकट्ठा करके अशांति पैदा करने का काम किया है समितियां के साथ-साथ निजी खाद विक्रेताओं को भी खाद उपलब्ध कराने की मांग की गई। घनश्याम वर्मा ने कहा कि जिला अधिकारी को पहली समस्या जनपद अयोध्या के तीनों टोल प्लाजा जो कि अवैध हैं को बंद करने की मांग की गई थी जिलाधिकारी महोदय ने मौका लिया था परंतु कई महीनो बीत जाने के बाद भी टोल कर्मियों पर कोई कार्रवाई नहीं की गई जबकि जनपद अयोध्या में संचालित तीनों टोल प्लाजा पूरी तरह से अवैध है।
जिला अध्यक्ष राम गणेश मौर्य ने छुट्टा जानवरों का मुद्दा उठाते हुए घूम रहे छुट्टा जानवरों को पकड़ कर गौशालाओं में बंद करने की मांग किया। ज्ञापन के माध्यम से तमाम चकमार्ग नाली व आरक्षित भूमियों पर हुए अवैध कब्जे को हटाने की मांग की गई है।
नगर मजिस्ट्रेट राजेश कुमार मिश्रा क्षेत्राधिकारी नगर शैलेंद्र सिंह के विशेष आग्रह पर एक हफ्ते के अंदर जिला अधिकारी महोदय की अध्यक्षता में NHAIके अधिकारियों के साथ बैठक कराकर टोल की समस्याओं को समाधान करने तथा राजस्व संबंधी समस्याओं का समाधान तीन दिन के अंदर करने के सशर्त आश्वासन के बाद कलेक्ट्रेट घेराव कार्यक्रम स्थगित कर दिया गया तथा चेतावनी भी दिया गया यदि किसी प्रकार से गद्दारी किया गया तो आर पार का आंदोलन किया जाएगा।
प्रदर्शन में अभयराज ब्रह्मचारी, सूर्यनाथ वर्मा शंकरपाल पांडे, फरीद अहमद,भागीरथी वर्मा ,देवी प्रसाद वर्मा, ,विशाल वर्मा, विवेक पटेल ,महेंद्र वर्मा, संतोष वर्मा, राजेश मिश्रा ,रवि शंकर पांडे, भोला सिंह टाइगर ,जितेंद्र कुमार, गब्बर गोस्वामी ,रामवचन भारती, वेद प्रकाश पांडे, राम सुमेर भारती, बाबूराम तिवारी, प्रेम शंकर वर्मा, रामू चंद्र विश्वकर्मा, राजकुमार यादव, जगदीश यादव ,मोहम्मद अली, अनूप पांडे नकुल, जगन्नाथ पटेल, आशमा निशा, शहजादी बेगम ,उर्मिला निषाद फुलेश्वरा, सुनीता देवी, विद्या यादव, लालमति, रोशनी यादव, राहुल बर्मा, राम तिरथ तिवारी आदि सैकड़ो कार्यकर्ता पदाधिकारी शामिल रहे।