अयोध्या 22अगस्त 25*यूपीआजतक न्यूज़ चैनल पर अयोध्या की कुछ महत्वपूर्ण खबरे..
अयोध्या।
अयोध्या मंडल के कमिश्नर राजेश कुमार ने जिला अस्पताल का किया निरीक्षण। निरीक्षण के दौरान जिला अस्पताल परिसर में मिला कमियों का अंबार। अस्पताल परिसर में नहीं मिली साफ सफाई। टूटी मिली नालिया। सीएमएस को सभी व्यवस्थाएं दुरुस्त करने के निर्देश। पार्किंग की भी अच्छी तरह से व्यवस्था नहीं। जगह कम होने के कारण नहीं हो पा रही है पार्किंग की अच्छी व्यवस्था। अस्पताल परिसर में मिले कुछ पुराने खराब इक्विपमेंट। नीलामी करने के दिए गए निर्देश। डिस्चार्ज स्लिप पर भी मरीज के नहीं मिले पूरे डिस्क्रिप्शन। सीएमएस को निर्देश। जब मरीज डिस्चार्ज हो तो डिस्चार्ज स्लीपर लिखा हो पूरी तरह से प्रिसक्रिप्शन। कमिश्नर ने स्वीकार किया।जिला अस्पताल में डॉक्टरों की कमी। ओपीडी में लग रही भीड़। मरीजो से की बातचीत। जो भी डॉक्टर आते हैं वह बहुत जल्दी में रहते हैं। मरीजों को नहीं देते हैं समय। जिला अस्पताल को मिले हैं तीन डॉक्टर। सीएमएस को दिए गए निर्देश। अच्छी तरह से मरीजों का हो इलाज। पुरानी एंबुलेंस को नीलाम करने के बाद नई एंबुलेंस व्यवस्था करने के लिए सीएमएस को दिए गए निर्देश।
[8/21, 3:48 PM] +91 94155 29848: ब्रेकिंग
अयोध्या।
शहर के व्यस्ततम इलाके में भीषण आग लगने के चलते मची अफरा तफरी। सड़क किनारे लगे तीन ट्रांसफार्मरो मे एक के बाद एक में लगी आग। भारी धुआं और आग देख सड़क पर लगी लंबी जाम। ओवरलोड के चलते ट्रांसफार्मर में आग लगने की जताई जा रही है आशंका। कोतवाली नगर के देवकाली ओवर ब्रिज के पूर्व सड़क किनारे लगे ट्रांसफार्मरो में लगी आग। फायर ब्रिगेड ने आग पर पाया काबू।
[8/21, 3:48 PM] +91 94155 29848: ब्रेकिंग
अयोध्या।
फिल्म अभिनेत्री रवीना टंडन पहुंची अयोध्या।
हनुमानगढ़ी और राम जन्म भूमि पर किया दर्शन।
योगी और मोदी की किया तारीफ, अयोध्या पहुंची फिल्म अभिनेत्री रवीना टंडन का बयान।
अयोध्या आकर दर्शन पूजन करके लगा बहुत अच्छा।
धन्यवाद करना चाहती हूं योगी और मोदी जी का जिनकी वजह से राम जी की जन्मभूमि पर इतना सहज दर्शन हो सका सुलभ।
दर्शन करके बहुत ही अच्छा लगा मन प्रसन्न हुआ और आनंदित है ऐसा लगा कि रामलला का दर्शन करके जन्म हुआ सफल– रवीना टंडन फिल्म अभिनेत्री
[8/21, 3:48 PM] +91 94155 29848: ब्रेकिंग
अयोध्या।
विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल देश भर में चलाएगा धर्मांतरण अभियान, बजरंग दल के राष्ट्रीय संयोजक नीरज दौनेरिया ने कारसेवकपुरम में की प्रेसवार्ता।
नीरज दौनेरिया का बयान, देश के अंदर 14 करोड़ मुसलमान और 5 करोड़ ईसाई, यह दोनों हिंदू धर्मांतरित, यह स्पष्ट रूप से विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल का मानना है, उनके घर के वापसी की सूची बनानी पड़ेगी क्योंकि यह लूटा हुआ माल है, जिनके पूर्वज हिंदू थे उनकी वापसी होनी चाहिए, वर्तमान समय में जिन हिंदूओ का धर्मांतरण हुआ उनकी भी वापसी होनी चाहिए, विश्व हिंदू परिषद और बजरंग ऐसा वातावरण बना रहे हैं, जो लोग संपर्क में आ रहे हैं वे स्वेक्षा से अपनी वापसी कर रहे हैं, समाज के आधार पर विश्व हिंदू परिषद उनका चिंतन और समायोजन करने का कार्य कर रहा है, अयोध्या में भी 10-15 गांव की जानकारी है जिसमें ईसाई धर्ममंतरण हुआ है, उसकी संख्या की भी जानकारी है, समय आने पर सूची उपलब्ध करा दी जाएगी, उसके कार्रवाई के लिए भी मांग की जा रही है।
लव जिहाद को कानूनन अपराध घोषित किया जाए, इसकी भी मांग की जा रही है, यह हिंदू धर्म को आघात पहुंचाने का षड्यंत्र है, जहां-जहां ऐसे रैकेट छुपे हुए हैं वह सभी सामने आने चाहिए, ईसाई धर्मांतरण और लव जिहाद दोनों पर पूर्ण प्रतिबंध होने चाहिए क्योंकि यह षड्यंत्र हिंदू धर्म के खिलाफ हो रहा है- नीरज दौनेरिया राष्ट्रीय संयोजक बजरंग दल
[8/21, 3:50 PM] +91 94155 29848: ब्रेकिंग
अयोध्या
बरसाती पानी और पहाड़ी इलाको में लगातार हो रही बारिश के कारण से लाल निशान से ऊपर पहुंची सरयू।नदी के उफान के कारण तराई क्षेत्र के गांवों में मची हलचल।सरयू का जलस्तर 92.88 मीटर रिकार्ड किया गया जो कि खतरे के निशान 92.73 मीटर से 15 सेंटीमीटर है ऊपर। बाढ़ खंड के अधिकारियों के मुताबिक जल स्तर पर लगातार रखी जा रही नजर। प्रभावित क्षेत्रों में टीमें भेजी गई हैं। जिले में स्थिति है सामान्य।
[8/21, 11:05 PM] +91 94155 29848: ब्रेकिंग न्यूज
*शहर के बीचों बीच चलने वाली बकरा मंडी को बंद करने का आदेश*
*जांच में बकरा मंडी संचालक नहीं दिखा पाए लाइसेंस*
*भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय अध्यक्ष की शिकायत पर हुई कार्यवाही*
अयोध्या। बिना किसी लाइसेंस के शहर के बीचो बीच आर्य कन्या रोड पर कई वर्षों से चल रहे अवैध बकरा मंडी को बंद करने का आदेश नगर मजिस्ट्रेट द्वारा जारी किया गया है।
यह कार्यवाही भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिव प्रसाद पाण्डेय के शिकायती प्रार्थना पत्र पर हुई है। शिव प्रसाद पाण्डेय ने एक ज्ञापन के माध्यम से बकरा मंडी के अवैध संचालन होने की बात प्रशासन के सामने उठाई थी। शिकायती प्रार्थना पत्र की पुलिस द्वारा जांच कराई गई जिसमें बकरा मंडी के संचालक कोई भी वैध कागजात नहीं दिखा पाए। बकरा मंडी को संचालित करने वाली कमेटी तंजीमुल कुरैश उत्तर प्रदेश नियावाँ अयोध्या के अध्यक्ष मो उमर व सीक्रेटरी उबैदुर्रहमान द्वारा पुलिस की जांच में रजिस्ट्रेशन न होने की बात स्वीकार किया।45 साल से कमेटी चल रही है जिसमें 88 सदस्य है।बकरा मंडी के संचालन किए जाने के लिए नगर निगम में लाइसेंस का आवेदन किया गया है।नगर मजिस्ट्रेट अयोध्या ने पुलिस की जांच रिपोर्ट व संचालन का कोई लाइसेंस न होने पर बकरा मंडी को तत्काल बंद करने का आदेश पुलिस क्षेत्राधिकारी नगर को दिया गया है
[8/21, 11:05 PM] +91 94155 29848: ब्रेकिंग
अयोध्या।
राजा भैया की पार्टी भी जुटी 2027 के विधानसभा चुनाव की तैयारी में, जनसत्ता दल लोकतांत्रिक पार्टी के वरिष्ठ नेता अक्षय प्रताप सिंह गोपाल जी पहुंचे अयोध्या, सर्किट हाउस में की मंडलीय समीक्षा बैठक, फिलहाल किसी भी पार्टी से गठबंधन से किया इनकार, कहा हम खुद लड़ेंगे और सरकार बनाएंगे, सरकार नहीं बनती है तो उस समय देखा जाएगा किसके साथ खड़ा होना है, राहुल गांधी के वोट चोरी के आरोप पर बोले अक्षय प्रताप सिंह, कहा इसकी समीक्षा होनी चाहिए, पहले भी वोट करते रहे हैं, क्या जब राहुल गांधी की सरकार थी तो क्या वोट नहीं कटते थे, सूप बोले तो बोले चलनी भी बोले जिसके 72 छेद, वोट कटने के आरोप पर अक्षय प्रताप सिंह ने दिया सुझाव, कहा सभी चुनाव की वोटर लिस्ट एक होनी चाहिए, अभी ग्राम प्रधान की वोटर लिस्ट अलग है विधानसभा की अलग है लोकसभा की अलग है, सभी चुनाव की वोटर लिस्ट एक होनी चाहिए तब गड़बड़ नहीं होगी, दिल्ली के मस्जिद में डिंपल यादव के अपमान पर बोले अक्षय प्रताप सिंह, कहा जब हम शादी करते हैं तो कसम खाते हैं की पत्नी की रक्षा करेंगे लेकिन वोट के लिए चुप रहना बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण है, जब उनकी पत्नी का अपमान हुआ तो उनको बोलना चाहिए था, जब पति ही नहीं बोलेगा तो कौन बोलेगा, अखिलेश यादव इसलिए नहीं बोले कि वे एक जाति एक धर्म की राजनीति कर रहे हैं।
[8/21, 11:05 PM] +91 94155 29848: प्रेस नोट
सपा अयोध्या महिला महानगर अध्यक्ष अपर्णा जायसवाल के नेतृत्व में मुख्य निर्वाचन आयुक्त नई दिल्ली को संबोधित ज्ञापन सिटी मजिस्ट्रेट को सौपा!!
आज समाजवादी पार्टी महिला महानगर अध्यक्ष अपर्णा जायसवाल के नेतृत्व में भारत के मुख्य निर्वाचन अधिकारी नई दिल्ली के नाम एक ज्ञापन सिटी मजिस्ट्रेट के माध्यम से सौपा गया ज्ञापन में मांग की गई है कि समाजवादी पार्टी द्वारा उत्तर प्रदेश की विधानसभा में मतदाता सूची में पिछड़ी जातियों यादव मुस्लिम मौर्य प्रजापति बघेल आदि बड़ी संख्या में नाम कांटे जाने की लिखित शिकायत शपथ पत्र के माध्यम से दिया गया था परंतु उस पर कोई कार्रवाई नहीं की गई, समाजवादी पार्टी समर्थक मतदाताओं का नाम मतदाता सूची से काटा जा रहा है जिससे मतदाता सूची की शुद्धता में सवाल खड़े हो रहे हैं ज्ञापन के माध्यम से कहा गया कि समाजवादी पार्टी द्वारा 18000 मतदाताओं के काटे गए नाम के शपथ पत्र सूचित की गई शिकायत को संज्ञान में लेकर दोषी अधिकारियों को तत्काल दंडित किया जाए जिससे कि भविष्य में किसी मतदाता का नाम अवैध रूप से हटाया ना जा सके महानगर प्रवक्ता राकेश यादव एडवोकेटने बताया इस मौके पर महानगर अध्यक्ष अपर्णा जायसवाल, उपाध्यक्ष श्री चंद यादव अधिवक्ता सभा के राष्ट्रीय महासचिव शावेज जाफरी एडवोकेट पूजा वर्मा, पूनम साहू फहमीदा कुरैशी दुर्गावती, ममता गुप्ता, रुक्मणी, एडवोकेट शशांक यादव, धर्मेंद्र यादव, एडवोकेट अली अहमद प्रधान तेज नारायण एडवोकेट गोविंद यादव एडवोकेट राजकिशोर चौरसिया एडवोकेट जितेंद्र प्रजापति एडवोकेट सतीश वर्मा आदि लोग मौजूद रहे!!
[8/21, 11:05 PM] +91 94155 29848: प्रेस विज्ञप्ति
*जिला चिकित्सालय को आधुनिक स्वरूप देने की तैयारी, विधायक वेद प्रकाश गुप्ता ने रखीं अहम मांगें*
अयोध्या। जिला चिकित्सालय की व्यवस्थाओं को और अधिक सुदृढ़ तथा आधुनिक स्वरूप देने की दिशा में विधायक वेद प्रकाश गुप्ता ने महत्वपूर्ण पहल की है। उन्होंने प्रमुख सचिव स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण पार्थ सारथी सेन शर्मा से भेंट कर अस्पताल की लम्बित आवश्यक कार्यों पर चर्चा किया। इस संर्दभ में प्रस्ताव सीएमएस जिला चिकित्सालय के माध्यम से प्रमुख सचिव को भेजा गया है।
विधायक ने अस्पताल में जी-फाइव भवन के निर्माण, ब्लड बैंक में दो नए कमरों की व्यवस्था, नाला-ड्रेनेज व्यवस्था के सुधार और अनवरत विद्युत आपूर्ति के लिए 400 केवीए का नया जेनरेटर उपलब्ध कराने की मांग रखी।
वेद प्रकाश गुप्ता ने कहा कि अयोध्या का जिला चिकित्सालय प्रदेश सरकार की मंशा के अनुरूप आदर्श अस्पताल बने, यह हमारा संकल्प है। उन्होंने बताया कि जिला चिकित्सालय परिसर में स्थित पुराने सीएमओ कार्यालय के स्थान पर पांच मंजिला भवन (जी-फाइव भवन) बनने से पार्किंग की समस्या दूर होगी और मरीजों को व्यवस्थित उपचार सुविधाएं मिलेंगी। नाला-ड्रेनेज सुधार से जलनिकासी सरलता से होगी। बताया कि अभी अस्पताल में 250 केवीए का जेनरेटर है विद्युत सप्लाई बाधित होने पर उसी पर पूरा लोड आ जाता है, इसलिए 400 केवीए का नया जेनरेटर बेहद जरूरी है।
उन्होंने कहा कि मरीजों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराना ही उनकी प्राथमिकता है। भवन विस्तार, ब्लड बैंक सुदृढ़ीकरण, जल निकासी और बिजली जैसी बुनियादी व्यवस्थाओं के सुदृढ़ होने से मरीजों और उनके तीमारदारों को बड़ी राहत मिलेगी। प्रमुख सचिव स्वास्थ्य ने विधायक की बातों को गंभीरता से सुनते हुए आश्वासन दिया कि सभी प्रस्तावित कार्यों को प्राथमिकता के आधार पर शीघ्र स्वीकृति प्रदान की जाएगी।
[8/22, 7:28 AM] +91 94155 29848: *रुदौली में उर्स-ए-सरापा अक़दस हज़रत मौलवी अमीर अली शहीद का आयोजन*
रुदौली(अयोध्या)आस्ताना-ए-हज़रत अमीर अली शहीद, रहीम गंज नई सराय, भेलसर रुदौली शरीफ़ में 25, 26 और 27 सफ़रुल मुज़फ़्फ़र मुताबिक़ 20, 21 और 22 अगस्त को उर्स-ए-सरापा अक़दस का आयोजन किया जा रहा है दरगाह कमेटी की ओर से मिली जानकारी के अनुसार उर्स की आख़िरी तारीख़ और मुख्य तक़रीब 27 सफ़र, 22 अगस्त जुमे के दिन सुबह 8 बजे बाक़ायदा तरीक़े से शुरू होगी। कार्यक्रम का इख़्तिताम दरूद व सलाम और दुआ के साथ दोपहर 12 बजे से पहले कर दिया जाएगा ताकि उलमा-ए-किराम और आइम्मा-ए-मसाजिद अपनी-अपनी मस्जिदों में समय से पहुँच सकें महफ़िल की सरपरस्ती दरगाह कमेटी के सदर, फ़ैज़ान-ए-बुज़ुर्गान, हज़रत अल्लामा व मौलाना हाजी शाह अब्दुल मुस्तफ़ा क़िब्ला सिद्दीकी हशमती करेंगे इस मौके पर उलमा-ए-किराम के बयानात, शुअराए-इस्लाम का कलाम और फ़ैज़ान-ए-अमीरी से अहले-सुन्नत को इस्तेफ़ादा करने का मौक़ा मिलेगा आयोजकों ने तमाम अवाम-ए-अहले-सुन्नत से अपील की है कि बड़ी तादाद में तशरीफ़ लाकर इस पाक महफ़िल से बरकत हासिल करें आयोजक मोहम्मद समीर उर्फ़ सांभा व तमाम आशिक़ान-ए-ग़ौस व ख़्वाजा, शैख़-उल-आलम, हज़रत अमीर अली व आला हज़रत तथा दरगाह कमेटी मेम्बर्स।
More Stories
रीवा मध्यप्रदेश14अक्टूबर25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर रीवा की कुछ बहुत ही महत्वपूर्ण खबरें
रीवा14अक्टूबर25**₹600 की बेइज़्ज़ती — दिव्यांग दीपक गुप्ता का सवाल, मंत्री जी ज़रा अपने माता-पिता से पूछिए क्या इतने में जीवन चल सकता है?**
मथुरा14अक्टूबर25*जेल में बंद कैदियों द्वारा तैयार की जा रही है मोमबत्ती व दीपक*