*अब्दुल जब्बार एडवोकेट व मुजतबा खान की रिपोर्ट*
अयोध्या 21 अगस्त *पासी समाज उत्थान संगठन समिति का गठन*
*पासी समाज की तीसरी बैठक ग्राम बेल पुर में हुई संपन्न*
भेलसर(अयोध्या)रूदौली विधान सभा के ग्राम बेलपुर में पूर्व जिला पंचायत सदस्य जग प्रसाद पासी व चेतराम पासी पूर्व प्रधान व पालाराम पासी की अगुवाई में समिति का गठन हुआ।
मुख्य अतिथि अरविंद कुमार ने वीर शिरोमणि बिजली पासी की वीरता का बखान करते हुए कहा कि पूर्व की भांति पासी समाज को संगठित होकर संघर्ष करने की जरूरत है।हमें अपने माताओं बहनों की रक्षा के लिए हमें अपने समाज की रक्षा के लिए हमें अपने भारत देश की रक्षा के लिए घर से निकल कर बाहर आना ही पड़ेगा। हमें गुलामी पसंद नहीं आजादी हमें एकता और संघर्ष से मिलेगी।
बैठक में उपस्थित जग प्रसाद रावत पूर्व जिला पंचायत सदस्य,चेतराम पूर्व प्रधान बेल पुर अरविंद कुमार,बालाराम,रामसूरत,मायाराम,अमरेश चंद्र एडवोकेट,दिलीप कुमार,रोमी,राममिलन,धर्मपाल,महेश कुमार,राम जिया वन,शिवकुमार,संतोष कुमार,देवीलाल,रामेश्वर,श्री राम,राम कुमार,छेदीलाल,रामनरेश,सतगुरु,मालिक राम आदि लोग उपस्थित रहे।
More Stories
नई दिल्ली09मई25*’आतंकी ओसामा बिन लादेन भी पाकिस्तान में था…’, कांग्रेस नेता ने पाक आर्मी को लताड़ा*
कानपुर09मई25*भारत – पाक तनाव के बीच चकेरी एयरपोर्ट पर सुरक्षा व्यवस्था का निरीक्षण।
लखनऊ09मई25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर सुबह 10.30 बजे की बड़ी खबरें……………….*