अयोध्या 20/11/25*यूपी आजतक न्यूज चैनल पर अयोध्या की कुछ महत्वपूर्ण खबरें
[11/20, 6:55 PM] +91 94155 29848: अब्दुल जब्बार
रूदौली में सरकारी दर से अधिक मूल्य पर बेचा जा रहा गेहूं का बीज
जिले के अधिकारियों के मौन सहमति का आरोप
भेलसर(अयोध्या)सरकारी बीज गोदामों पर गोदाम प्रभारियों द्वारा गेहूं के बीज को सरकार द्वारा निर्धारित मूल्य 936 रुपये प्रति 40 किलो पैकेट को रु0 1200 प्रति पैकेट की दर से खुलेआम बेचा जा रहा है।कृषि विभाग के अधिकारी जानकारी होने के बाद भी मौन साधे है।
भाकियू महासचिव घनश्याम वर्मा ने चेतावनी दिया था कि यदि गेहूं का बीज सरकारी दर पर नहीं बेचा गया और कृषि विभाग के अधिकारियों की कार्यशैली में सुधार नहीं हुआ तो कृषि भवन का घेराव किया जाएगा। फिर भी जिले के कृषि विभाग के अधिकारियों व कर्मचारियों के कान पर जूं तक नही रेंगी।जिले के बीज गोदाम प्रभारी मनमाने तरीके से बेखौफ किसानों को लूट रहे है।
भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय महासचिव घनश्याम वर्मा ने मुख्य विकास अधिकारी कृष्ण कुमार सिंह से मिलकर शिकायत करते हुए निर्धारित दर पर रु0 936 प्रति 40 किलो पैकेट के हिसाब से किसानों को उपलब्ध कराने की मांग किया था मुख्य विकास अधिकारी अयोध्या कृष्ण कुमार सिंह ने आश्वासन दिया था कि सरकारी दर पर ही गेहूं के बीच की बिक्री की जाएगी इसके बाद भी कृषि विभाग के उच्च अधिकारियों की सहमति से गोदाम प्रभारियों द्वारा किसानों से लूट किया जा रहा है।
किसानो ने बताया कि मार्केट मे गेंहू महगा है मजबूरी मे हम सब सरकारी गोदाम से बीज खरीदते है मगर कृषि विभाग के उच्च अधिकारियों की मिली भगत से ही गेहूं के बीज को महंगे दामों पर बेचकर किसानों का शोषण किया जा रहा है। रूदौली बीज गोदाम प्रभारी अनिल कुमार गौड़ जिले के अधिकारियों के संरक्षण की वजह से बेखौफ मनमाना रवैया अपनाते हुये गेंहू के निर्धारित दर रु 936 प्रति 40 किलो के पैकेट रुपया 936 / के हिसाब से बेचने की बजाय किसानों को खुलेआम रु 1200 में प्रति पैकेट बेच रहे है विरोध करने पर किसानों के साथ बदसलूकी करते है।आरोप है कि कहते है लेना हो लो अन्यथा यहाँ से निकलो बीज खत्म हो गया है ।
किसान जगजीवन पुत्र बाबादीन निवासी अमराईगाँव ने बताया कि मैंने 160 किलोग्राम गेंहू का बीज लिया था जिसके एवज मे रुपया 4800/ दिया था इसी तरह जगन्नाथ पुत्र तुलसी राम निवासी ग्राम लोहटीसरैया ने बताया कि चालीस किलोग्राम वाली 5 बोरी गेंहू लिया था जो 1200/ रुपए की दर से रुपया 6000/ बीज गोदाम प्रभारी रुदौली अनिल कुमार गौड़ ने लिया था ।ग्राम मत्थानेवादा निवासी जुग्गीलाल पुत्र होरी लाल ने बताया कि मेरे यहाँ मै व मेरे भाई 80 किलो ग्राम गेंहू का बीज लाये है जिसका दाम मैंने 2400 रुपये दिया था। इसी प्रकार दर्जनो किसानो ने बताया कि मुझे रु 936 रुपया वाला गेंहू का बीज मजबूरी में रु 1200 में खरीदा है ।बीज गोदाम प्रभारी रुदौली अनिल कुमार गौड़ किसानों से बोलते है लेना हो लो गेंहू है नही। इसी तरह सरकार से फ्री में बटने वाले बीज केवल अपने चहेतों को ही देते है । जिले के अधिकारी प्रभारी के करतूतों को जानते हुए भी इनके खिलाफ कोई कार्यवाही नही कर रहे है इससे लगता है इनके भ्रष्टाचार में इनकी मौन सहमति है।
इस संबंध मे उपनिदेशक कृषि अयोध्या प्रदीप कुमार कनोजिया ने बताया कि गोदाम प्रभारी यदि गेंहू के दाम ज्यादा ले रहे है तो गलत है इस समय तो गेंहू समाप्त हो गया है किसानो को उसी समय शिकायत करना चाहिए था यदि किसान अब भी शिकायत करेगे तो कार्यवाही की जाएगी।
[11/20, 7:03 PM] +91 94155 29848: अब्दुल जब्बार
दहेज उत्पीड़न का मुकदमा दर्ज
भेलसर(अयोध्या)दहेज की मांग पूरी न होने पर बहु की पिटाई करने करने वाले पति,देवर और सास पर मुकदमा दर्ज किया गया है।
जानकारी के अनुसार थाना कुमार गंज के ग्राम इसौली भारी पूरे शुक्ल का पुरवा निवासी रंजू का विवाह कोतवाली रुदौली के ग्राम बिड़हार निवासी कृष्ण कुमार के साथ 2017 में हुआ था।विवाह के बाद से दहेज कम मिलने को लेकर आए दिन पति कृष्ण कुमार,देवर नीरज,सास ज्ञानवती दहेज कम पाने की बात को लेकर और घरेलू खर्चा पानी की बात को लेकर मारपीट करते रहते है।
आरोप है कि 22 अगस्त 25 को पति,देवर,सास ने दहेज कम पाने की बात को लेकर लात घूसो व डण्डो से मारा पीटा। दहेज मे एक लाख रुपया की मांग की ।कहा कि अपने पिता से पैसा लेकर आओ तब ही घर मे रहने दिया जाएगा। घर से मार पीट कर दो छोटे बच्चों के साथ भागा दिया और जान से मारने की धमकी भी दी।कोतवाल संजय मौर्य ने बताया कि विवाहिता की तहरीर बुधवार को मिली थी।जांच उपरांत पति समेत तीन लोगों पर मुकदमा दर्ज किया गया है।
[11/20, 7:16 PM] +91 94155 29848: अब्दुल जब्बार
चालक की तहरीर पर मारपीट समेत अनुसूचित जाति जन जाति निवारण अधिनयम का मुकदमा दर्ज
भेलसर(अयोध्या)कोतवाली रुदौली के शंकरगढ़ गांव के निकट ट्रैक्टर में तेल डलवा कर जाते चालक की मनबढ़ युवकों ने पिटाई कर दी।पुलिस ने चालक की तहरीर पर मारपीट समेत अनुसूचित जाति जन जाति निवारण अधिनयम का मुकदमा दो युवकों पर दर्ज किया है।
जानकारी के अनुसार बुधवार को धर्मेन्द्र कुमार निवासी गौरियामऊ ने लोहियापुल शंकरगढ़ के पेट्रोल पंप में दोपहर डीजल डलवाया।वापस गांव लौटते समय ग्राम शंकरगढ़ के निकट सचिन मिश्रा व सत्यम मिश्रा पुत्र किसन ने दो अन्य अज्ञात व्यक्तियों के साथ मोटरसाइकिल से पीछा कर रास्ते में रोक लिया।बाइक को पास न देने का आरोप लगा कर मारा पीटा जातिसूचक शब्दों प्रयोग कर जान से मारने की धमकी भी दी।कोतवाल संजय मौर्य ने बताया कि तहरीर की जांच करा कर मुकदमा दर्ज किया गया है।

More Stories
जयपुर २३ जनवरी २६*सोमानी इंटरनेशनल स्कूल, झोटवाड़ा का 23वाँ स्थापना दिवस अत्यंत हर्षोल्लास एवं धूमधाम से मनाया गया।
वाराणसी २३ जनवरी २६*बीएचयू का स्थापना दिवस : कुलपति ने ट्रॉमा सेंटर में किया हवन-पूजन,
वाराणसी २३ जनवरी २६*बसंत पंचमी स्नान : कोहरे की चादर में लिपटा बनारस, लाखों श्रद्धालुओं ने गंगा में लगाई आस्था की डुबकी*