[8/20, 1:51 PM] +91 94155 29848: *अब्दुल जब्बार एडवोकेट व डॉ0 मो0 शब्बीर की रिपोर्ट*
*पुलिस ने 72 घण्टें के अंदर अपहृता को किया सकुशल बरामद*
भेलसर(अयोध्या)पटरंगा थाना क्षेत्र की पुलिस टीम ने गुरुवार को अपहृता को बहत्तर घण्टे के अंदर सकुशल बरामद करने में बड़ी सफलता प्राप्त की है।
जानकारी के अनुसार पटरंगा थाना की पुलिस टीम एसएसपी शैलेश पाण्डेय के निर्देशन में नारी सशक्तिकरण तथा महिलाओं के विरुद्ध अपराधों पर निस्तारण के लिए अभियान चला रही थी।तभी उपनिरीक्षक पटरंगा सुधीर कुमार अपने हमराही कांस्टेबल मनीष तिवारी,रामकिशुन यादव,महिला आरक्षी सुमन विश्वकर्मा के साथ मौके पर पहुंचकर पटरंगा थाना में पंजीकृत मुकदमा अपराध संख्या 187/21की धारा 363/504 से सम्बंधित अपहृता को 72 घण्टे के अंदर सकुशल बरामद करने में बड़ी सफलता प्राप्त की।
[8/20, 1:51 PM] +91 94155 29848: *अब्दुल जब्बार एडवोकेट व डॉ0 मो0 शब्बीर की रिपोर्ट*
*डलाही दुकानदार की अज्ञात वाहन की टक्कर से मौत*
भेलसर(अयोध्या)पटरंगा थाना क्षेत्र में अज्ञात वाहन की टक्कर से एक युवक की मौत हो गई।
जानकारी के मुताबिक पटरंगा थाना की हाइवे चौकी क्षेत्र में बुधवार की देर शाम राष्ट्रीय राजमार्ग के बगल लगने वाली ज़रायल कला बाज़ार में पल्ली बिछाकर डलाही की दुकान व गल्ला ख़रीद कर बेचने का कारोबार करने वाले जाबिर अली शाम को बोरे में गल्ला भर रहे थे तभी लखनऊ की ओर जा रहे अज्ञात वाहन ने जाबिर अली को जोरदार टक्कर मार दी जिसमें जाबिर अली बुरी तरह घायल हो गए।घटना की सूचना बाजार के लोगों ने पुलिस को दी।सूचना मिलते ही हाइवे चौकी प्रभारी जितेंद्र यादव व उपनिरीक्षक राम खिलाड़ी तत्काल अपने हमराहियों के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर गम्भीर रुप से घायल को सीएचसी मवई ले गए। जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।इस सम्बंध में उपनिरीक्षक राम खिलाड़ी ने बताया कि पटरंगा थाना क्षेत्र के ग्राम सभा मटौली का पुरवा निवासी जाबिर अली पुत्र मुराद अली 45 वर्ष जरायल कला की बाजार में पल्ली बिछाकर गल्ला खरीदने का कार्य करता था जिसको किसी अज्ञात वाहन की टक्कर से गम्भीर रूप से घायल हो गया जिसे सीएचसी मवई में भर्ती कराया गया जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।मृतक के शव को पीएम के लिए जिला मुख्यालय भेज दिया गया है।
[8/20, 1:51 PM] +91 94155 29848: **अब्दुल जब्बार एडवोकेट व जगदम्बा श्रीवास्तव की रिपोर्ट*
*दुष्कर्म में वांछित आरोपी गिरफ्तार*
भेलसर(अयोध्या)कोतवाली रूदौली की पुलिस ने दुष्कर्म में वांछित आरोपी को गिरफ्तार किया है।
रुदौली क्षेत्र मे अपराध नियंत्रण एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत एसएसपी व पुलिस अधीक्षक ग्रामीण शैलेन्द्र कुमार सिंह के निर्देशन एवं क्षेत्राधिकारी रूदौली रितेश कुमार के कुशल पर्यवेक्षण में तथा प्रभारी निरीक्षक विनोद बाबू मिश्रा के कुशल नेतृत्व में पंजीकृत मु.अ.सं.294/2021 धारा 376/366/506 भादवि में वाछिंत आरोपी बीरम बाल्मिकी पुत्र रामनिवास की गिरफ्तारी हेतु मुखबिर की सूचना पर दबिश दी गयी।दबिश के दौरान वीआईपी भट्ठा के सामने ग्राम अहमदाबाद जाने वाली मोड़ से उ0नि0 द्रिवेश त्रिवेदी मय हमराह का0 प्रदीप गुप्ता द्वारा मुकदमा उपरोक्त से सम्बन्धित वाछिंत आरोपी बीरम बाल्मिकी पुत्र रामनिवास नि.ग्राम बाल समन्द नजदीक गौशाला तहसील व जिला हिसार हरियाणा प्रदेश को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की गयी है।
[8/20, 1:51 PM] +91 94155 29848: *अब्दुल जब्बार एडवोकेट*
*मरहुम मुंशी शफीउल्ला”खान आज़मी”की अहलिया का इन्तिक़ाल*
*पूर्व विधायक सहित अन्य ने प्रकट किया दुःख*
भेलसर(अयोध्या)रुदौली मोहल्ला सोफयाना में अहमद जमाल अज़मी की वालिदा व मरहुम मुंशी शफीउल्ला”खान आज़मी”की अहलिया का इन्तिक़ाल हो गया है।उनकी मिट्टी बाद नमाज़ ज़ोहर शेख सैय्यांह र0अ0 के आस्ताने की गई।
पूर्व विधायक सै0 अब्बास अली ज़ैदी रुश्दी मियां,चेयरमैन जब्बार अली,डॉ0 निहाल रज़ा,गया शंकर कश्यप,क़ाज़ी इबाद शकेब,शाह मसूद हयात ग़ज़ाली,पूर्व जिलापंचायत सदस्य शहीम अहमद,मो0 अली,अलाउद्दीन खान,डॉ0 साज़िद हुसैन,सै0शाहिद हुसैन रूमी,मो0 अतीक खान,हनीफ़ अन्सारी,अली मियाँ,मो0 शारिक,अबरार अहमद,मो0 सालिम उस्मानी,रिज़वान अली शाह बचऊ,मो0 आमिर खान,सै0 फारूक,अख्तर अली खान,मो0 हमीम खान,हसन शेख,अतीक़ सिद्दीकी,ग़ुलाम अंसारी,शकील अंसारी,हाफिज सबाहुद्दीन,इक़बाल उस्मानी आदि ने उनके इन्तिक़ाल पर गहरा दुःख प्रकट किया है।
[8/20, 3:40 PM] +91 94155 29848: *सहारा इंडिया के अभिकर्ता ने लगाई फांसी*
*अयोध्या।* पूराकलंदर थाना क्षेत्र के मधुपुर निवासी सहारा इंडिया के अभिकर्ता अरविंद पांडेय ने बीती रात घर मे ही लगाई फांसी, हुई मौत। विगत कई महीनों से मानसिक अवसाद से था ग्रस्त। धन जमा कराने वाले भी मैच्योरिटी कराने का बना रहे थे दबाव। पीडी पांडे सोनैसा इंटर कॉलेज से सेवानिवृत्त पिता का भी लाखों जमा रूपये। बेटी की शादी के लिए नहीं निकलवा पा रहा था अभिकर्ता। पुलिस ने पंचनामा कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। समूचे गांव में पसरा मातमी सन्नाटा।
[8/20, 3:40 PM] +91 94155 29848: ब्रेकिंग
अयोध्या।
पुरानी रंजिश को लेकर पिता पुत्र पर हमला।विपक्षियों ने दुकान में घुसकर पिता-पुत्र पर किया हमला। पिता को आयी गंभीर चोटें।कोतवाली नगर के ककरही बाजार का मामला।तीन आरोपियों अनु,शिवा व भंटू के खिलाफ दर्ज हुआ गंभीर धाराओं में मुकदमा
[8/20, 3:40 PM] +91 94155 29848: ब्रेकिंग…
*पूर्व मुख्यमंत्री कल्याण सिंह की हालत फिर बिगड़ी, योगी देखने पहुंचे, परिवार को भी बुलाया गया*
[8/20, 3:40 PM] +91 94155 29848: बिग ब्रेकिंग
लखनऊ।
रक्षाबन्धन से यूपी पूरी तरह अनलॉक। रविवार की बंदी भी खत्म होगी। सीएम योगी के आदेश के बाद रविवार की बंदी खत्म।
[8/20, 3:40 PM] +91 94155 29848: ब्रेकिंग
लखनऊ।
*मुख्यमंत्री का निर्देश-* “प्रदेश में कोविड की बेहतर होती स्थिति के दृष्टिगत रविवार की प्रदेशव्यापी साप्ताहिक बंदी की व्यवस्था को समाप्त किया जा सकता है,अब से सभी शहरों/बाजारों/उद्योगों/कारखानों में, कोविड काल से पूर्व में प्रभावी रही साप्ताहिक बंदी की तिथि पर अवकाश लागू किया जाए, इस संबंध में आवश्यक दिशा-निर्देश जारी कर दिया जाए”….
[8/20, 3:40 PM] +91 94155 29848: ब्रेकिंग
अयोध्या।
मुहर्रम आज।कर्बला स्थल पर दफन हो रहे ताजिये। कर्बला स्थल पर मजिस्ट्रेट व पुलिस अधिकारी तैनात। बड़ी बुआ,वजीरगंज, रेतिया,बहू बेगम मकबरा व खुर्द महल कर्बला स्थल पर दफन हो रहे ताजिये।
[8/20, 3:40 PM] +91 94155 29848: *तीन तलाक मामले में पूर्व मंत्री गिरफ्तार, 6 निकाह करने का आरोप*
आगरा। उत्तर प्रदेश के आगरा में बहुजन समाजवादी पार्टी सरकार में मंत्री रहे चौधरी बशीर को तीन तालाक देने के मामले में गिरफ्तार कर लिया गया है। पूर्व मंत्री 6 वां निकाह करने की तैयारी में थे।इसकी जानकारी होते ही पत्नी जब ससुराल पहुंची तो पूर्व मंत्री ने उनको तालाक दे दिया। महिला ने इसके बाद मंटोला थाने में मामला दर्ज करा दिया। नगमा ने बताये कि उनका निकाह 11 नवंबर 2012 को चौधरी बशीर से हुआ था।उनके दो बेटे हैं और वह उनका मानसिक और शारीरिक उत्पीड़न कर रहे हैं। नगमा ने बताया कि इसके खिलाफ वह तीन साल से मायके में रहकर कानूनी लड़ाई लड़ रही हैं।
पीड़ित महिला का कहना है कि 23 जुलाई को चौधरी बशीर के 6 वां निकाह करने की जानकारी मिली और जब वह ससुराल गईं तो पूर्व मंत्री ने उसके साथ गाली-गलौज की और तीन तलाक देकर घर से भगा दिया। जानकारी के मुताबिक बशीर चौधरी ताजगंज के गोबर चौकी स्थित करीम नगर निवासी नगमा ने पूर्व मंत्री चौधरी बशीर के खिलाफ 31 जुलाई को मंटोला थाने में तीन तलाक का मुकदमा दर्ज कराया था। इस मामले में पूर्व मंत्री ने अग्रिम जमानत के लिए अदालत में याचिका दाखिल की थी, जिसे खारिज कर दिया गया। पुलिस ने बताया कि मुकदमा दर्ज किये जाने के बाद से ही पूर्व मंत्री फरार थे और पुलिस उनकी तलाश कर रही थी। पूर्व मंत्री ने अपने वकील के जरिए सत्र न्यायालय में अग्रिम जमानत प्रार्थना पत्र दिया था। अपर जिला जज प्रथम सुधीर कुमार ने आरोपित द्वारा दिए गये अग्रिम जमानत प्रार्थना पत्र को खारिज करने के आदेश दिए। एडीजीसी राधाकिशन गुप्ता ने पूर्व मंत्री के खिलाफ विभिन्न थानों में दर्ज एक दर्जन से अधिक मुकदमों का आपराधिक इतिहास पेश किया और कहा कि आरोपी का अपराध गंभीर प्रकृति का है। वहीं इस संबंध में सीओ छत्ता दीक्षा सिंह ने बताया कि गुरुवार को पूर्व मंत्री को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
[8/20, 7:10 PM] +91 94155 29848: ब्रेकिंग
अयोध्या।
रक्षाबंधन पर परिवहन विभाग महिलाओं को कराएगा फ्री यात्रा। अयोध्या बस स्टॉप ने पूरी की तैयारियां।महिलाओं से की गई अपील। समय से पहुंचकर स्थान करें ग्रहण।कोविड प्रोटोकाल का पालन करते हुए महिलाएं करे यात्रा।महिलाओं ने सीएम योगी को दिया धन्यवाद।
[8/20, 7:10 PM] +91 94155 29848: *पुनर्जन्म का मामला* *नहर में डूबा बालक दूसरे जन्म में पहले वाले पिता के पास पहुंचा घर* उत्तर प्रदेश के *मैनपुरी जिले में पुनर्जन्म का मामला* सामने आया है। औंछा थाना क्षेत्र के गांव नगला सलेही निवासी प्रमोद कुमार गुरुवार को उस समय स्तब्ध रह गए, जब घर पहुंचे एक आठ साल के बालक ने उन्हें पिता कहकर बुलाया। प्रमोद पहले तो कुछ समझ नहीं पाए, लेकिन जब बालक ने बताया कि नहाते वक्त उसकी नहर में डूबकर मौत हो गई थी। इतना सुनते ही प्रमोद और उनकी पत्नी ने बालक को गले लगा लिया। उनकी आंखें छलक आईं।
प्रमोद कुमार ने बताया कि उनके पुत्र रोहित की 13 वर्ष की उम्र में वर्ष 2013 में नहर में डूबने से मौत हो गई थी। उनके इकलौते बेटे की मौत के बाद वह बेटी के सहारे ही जीवन बिता रहे थे। उनका बेटा माध्यमिक विद्यालय सलेही में पढ़ता था। आसपास के लोग भी बच्चे की पुनर्जन्म की बातें सुनकर हैरान थे। उसने जो कुछ भी बताया, ग्रामीणों के अनुसार वो सब सही है। इलाके में यह मामला चर्चा का विषय बना हुआ है।
बालक को साथ लेकर गांव पहुंचे नगला अमर सिंह निवासी रामनरेश ने बताया कि आठ वर्ष पूर्व उनके घर बेटे का जन्म हुआ। उसका नाम चंद्रवीर रखा। जब वह बोलने लगा तो अपने पुनर्जन्म की बातें उन्हें बताने लगा।
वह अक्सर गांव नगला सलेही आकर माता-पिता से मिलने की जिद करता रहता था, लेकिन वह बेटे को खोने के डर की वजह से उसे साथ नहीं ला रहे थे। अब वह बच्चे की जिद के आगे मजबूर होकर उसे लाए हैं।
बालक के पुनर्जन्म की बातों को सुनने के लिए लोगों की भीड़ एकत्र थी। इस बीच वहां से नगला सलेही विद्यालय के *प्रधानाध्यापक सुभाष यादव आ गए। उन्हें देखकर बालक ने उनके पैर छूकर नाम से संबोधित किया।*
प्रधानाध्यापक सच जानने के लिए बच्चे को विद्यालय ले गए तो उसने पूर्वजन्म में अपनी कक्षा के बारे में भी बताया। अपने पुनर्जन्म के माता-पिता के पास वह बेहद खुश नजर आया और उन्हें कई बातें बताईं। जिसे सुनकर सभी लोग हैरान हैं।
[8/20, 7:10 PM] +91 94155 29848: ब्रेकिंग
अयोध्या।
एडीजी जोन एसएन साबत कल अयोध्या के दौरे पर।मिल्कीपुर विधानसभा के टिकरा गांव में आयोजित कार्यक्रम में होंगे शरीक। शकुंतला संजय फाउंडेशन 50 दिव्यांगों को ट्राय साईकल व 50 गरीब मेधावी छात्र छात्राओं को वितरित करेगा साइकिल। मुख्य अतिथि के रुप में एडीजी जोन एसएन साबत व विशिष्ट अतिथि के रूप में एसएसपी शैलेश पांडे रहेंगे मौजूद।
[8/20, 7:10 PM] +91 94155 29848: ब्रेकिंग
अयोध्या।
आम आदमी पार्टी का ऐलान। 14 सितंबर को अयोध्या में तिरंगा यात्रा निकालेगी आम आदमी पार्टी।तिरंगा यात्रा में दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया, राज्यसभा सांसद संजय सिंह व प्रदेश अध्यक्ष सभाजीत सिंह भी रहेंगे मौजूद।
[8/20, 7:10 PM] +91 94155 29848: प्रेसनोट
अयोध्या
प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री मुकुट विहारी ने कहा कि जो भारत माता की जय न बोले, और सम्मान न करें,ऐसे लोगों देश के हितैषी नही हो सकते उन्होंने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि अफगानिस्तान में फंसे अल्पसंख्यक हिंदू, सिख, जैन, ईसाई को सकुशल वतन वापस लाने के लिए सरकार पूरा प्रयास कर रही है। लेकिन विपक्षी दलों ने मौन साध रखा है। अगर एक वर्ग विशेष के लोग फंसे होते तो समूचा विपक्ष हो हल्ला मचा रहा होता। मंत्री ने उक्त उद्गार शुक्रवार को बीकापुर और मिल्कीपुर में आयोजित बूथ सत्यापन प्रशिक्षण कार्ययोजना बैठक में कार्यकर्ताओं के बीच व्यक्त किए। उन्होंने कहा कि हमारी सरकार देश को आगे बढ़ाने का काम करती है। किसी एक परिवार की पार्टी नहीं है। एक देश एक विधान और एक कानून की मांग पूरी करने के लिए अनुच्छेद 370 को हटा दिया। कार्यालय स्थित अटल सभागार में आयोजित बैठक में उन्होंने मिशन 2022 के लिए तैयार होकर अपनी बूथ मजबूत करने को कहा।सांसद लल्लू सिंह ने कहा कि 2014 में मा. प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने कहा था कि वे प्रधानसेवक के रूप में जनता की सेवा करेंगे। मा. प्रधानमंत्री जी ने सबका साथ-सबका विकास और सबका विश्वास के आधार पर समाज के सभी वर्गो गांव, गरीब, किसान के विकास के लिए कार्य किया। पूरे विश्व में भारत को एक सशक्त राष्ट्र के रूप में स्थापित करने का कार्य किया। मा. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी के नेतृत्व में भी उत्तर प्रदेश में भाजपा सरकार गावं, गरीब, किसान, नौजवान, महिलाओं सहित समाज के सभी वर्गो के लिए लोककल्याण के संकल्प के साथ कार्य कर रही है। उन्होंने कहा कि सारे कार्य जनता के आशीर्वाद से ही पूरे हो सकते है। इससे पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष संजीव सिंह ने कार्यकर्ताओं को संबोधित किया। यहां भी भाजपा की नीतियों को घर-घर पंहुचाने और बूथ एक-एक एक मतदाता से व्यक्तिगत संपर्क करने को कहा।विधायक बीकापुर शोभा सिंह चौहान, ने भी कार्यकर्ताओं को बूथ मजबूत करने को कहा। सहकारिता मंत्री का स्वागत सांसद लल्लू सिंह ने अंगवस्त्र एवं स्मृति चिन्ह देकर किया ।विधानसभा मिल्कीपुर के बूथ स्तर के कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए जिलाध्यक्ष संजीव सिंह ने मिल्कीपुर में कहा कि मोदी-योगी जी की सरकार ने लगातार जनता के हित के लिए ऐसे काम किये है जैसे लोगों को बिजली, शौचालय, आवास, उज्जवला गैस, किसान सम्मान निधि सहित अनगिनत ऐसे कार्य गांव, गरीब के कल्याण और उनके उत्थान के लिए किया है। भाजपा सरकार ने पं0 दीनदयाल उपाध्याय, डा0 श्यामा प्रसाद मुखर्जी व डा0 भीम राव अम्बेडकर सहित सभी मनीषियों के मिशन को पूरा कर रही है। उन्होंने कहा कि जन-जन तक केन्द्र व राज्य की भाजपा सरकार द्वारा लागू की गई योजनाओं का लाभ मिला है आगे भी हम जनता की सेवा और राष्ट्र निर्माण के लिए कार्य करते रहे इसके लिए हम जनता से आशीर्वाद ले रहे है।उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री जी के नेतृत्व में केन्द्र सरकार व मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी के नेतृत्व में राज्य की भाजपा सरकार ने आमजन के हितों को ध्यान में रखते हुए अनगिनत कार्य किये है। जिनका सीधा लाभ गांव, गरीब, किसान, नौजवान, महिलाओं, शोषित, पीड़ित, वंचित सहित समाज के सभी वर्गों को मिला है। सभी मतदाताओं का मतदाता पहचान पत्र बनवाया जाए और फर्जी मतदाताओं को चिह्नित करके मतदाता सूची से नाम हटवाने का काम करें। जो नवयुवक 18 वर्ष या इससे ऊपर हो चुके हैं उनके फार्म भरवा कर मतदाता सूची में उनका नाम शामिल कराएं। उन्होंने पार्टी जनों का आवाहन किया कि जिस प्रकार वर्ष 2017 में भाजपा को उत्तर प्रदेश के विधानसभा में भारी बहुमत मिला था। इस बार वर्ष 2022 के चुनाव में भी दिलाने के लिए अभी से तन, मन व धन से जुट जाएं। क्षेत्रीय भाजपा विधायक बाबा गोरखनाथ ने मुख्य अतिथि को प्रतीक चिह्न व अंग वस्त्र भेंट किया। इस मौके पर पार्टी के जिला महामंत्री राधेश्याम त्यागी,अशोक कसौधन, राघबेन्द्र पांडे,सभापति धर्मेंद्र प्रताप सिंह टिल्लू,उपाध्यक्ष कृष्ण कुमार पांडेय खुन्नू,अखंड सिंह डिम्पल,जिला पंचायत सदस्य बबलू पासी,अशोक मिश्रा, पूर्व जिलाध्यक्ष अवधेश पाण्डे बादल,मंडल अध्यक्ष देवेंद्र सिंह ,वंशीधर शर्मा,गिरीश पांडे, महेश ओझा, मनोज निषाद समेत सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद रहे।
[8/20, 7:10 PM] +91 94155 29848: ब्रेकिंग
अयोध्या।
पूर्व आईपीएस अधिकारी अमिताभ ठाकुर रक्षाबंधन के दिन 22 अगस्त को होंगे अयोध्या में।हनुमानगढ़ी का करेंगे दर्शन पूजन।नजदीकी चुनाव बूथ पर करेंगे विधानसभा चुनाव की तैयारियां। सीएम योगी के खिलाफ अयोध्या से विधानसभा चुनाव लड़ने की तैयारी कर रहे हैं पूर्व आईपीएस अधिकारी अमिताभ ठाकुर।सीएम योगी के अयोध्या से विधानसभा चुनाव लड़ने की चल रही है अटकलें।
[8/20, 7:10 PM] +91 94155 29848: ब्रेकिंग
लखनऊ।
महिलाओं, बच्चियों के खिलाफ अपराध पर डीजीपी के निर्देश।
सर्वोच्च प्राथमिकता पर विवेचना और कार्यवाही के निर्देश।
पॉक्सो के मामलों की हर महीने समीक्षा करेंगे एडीजी।
[8/20, 7:18 PM] +91 94155 29848: ब्रेकिंग
लखनऊ।
उत्तर प्रदेश में जल्द होगा मंत्रिमंडल विस्तार
कल हुई बैठक में लगी मुहर
5 से 6 बनाये जा सकते हैं नए मंत्री।
मंत्रिमंडल में नही होगा फेरबदल।
केंद्रीय नेतृत्व ने मंत्रिमंडल विस्तार का अंतिम फैसला सीएम योगी पर छोड़ा
[8/20, 7:18 PM] +91 94155 29848: लखनऊ
23 अगस्त से चलेंगी छठी से आठवीं तक की कक्षाएं
पहली से पांचवी तक की कक्षाओं का संचालन 1 सितंबर से प्रस्तावित
बेसिक शिक्षा विभाग ने शासनादेश किया जारी
[8/20, 7:18 PM] +91 94155 29848: ब्रेकिंग
अयोध्या।
श्रीराम एयरपोर्ट के निर्माण में आ रही तेजी। जमीन अधिग्रहण को लेकर गोसाईगंज भाजपा विधायक खब्बू तिवारी ने संभाली कमान।अब तक 75 एकड़ जमीन का हुआ अधिग्रहण।दो चरण में लोगों को दिया गया मुआवजा व प्लॉट का आवंटन प्रमाण पत्र।आज तीसरे चरण में कलेक्ट्रेट सभागार में हुआ आयोजन। 75 काश्तकारों को जमीन के एवज में प्लाट देने का हुआ कार्यक्रम।जमीन देने वाले काश्तकारों के पुनर्वास की व्यवस्था करा रहा है जिला प्रशासन।डीएम अनुज झा व एसएसपी शैलेश पांडे ने सभी काश्तकारों की किया सराहना।
[8/20, 7:18 PM] +91 94155 29848: ब्रेकिंग
लखनऊ ।
पूर्व मुख्यमंत्री कल्याण सिंह की सेहत पर पीजीआई का हेल्थ बुलेटिन ।
कल्याण सिंह जी की स्वास्थ्य स्थिति नाजुक है-पीजीआई ।
वे जीवन रक्षक प्रणाली पर हैं-पीजीआई ।
विशेषज्ञ सलाहकारों द्वारा उनकी कड़ी निगरानी की जा रही है-पीजीआई ।
सीसीएम कार्डियोलॉजी के सीनियर फैकल्टी डॉ. नेहरोलॉजी, न्यूरोलॉजी और एंडोक्रिनोलॉजी उनके स्वास्थ्य से जुड़े तमाम पहलुओं पर कड़ी नजर रखे हुए हैं-पीजीआई ।
निदेशक प्रोफेसर आर के धीमान रोजाना उनके इलाज की निगरानी कर रहे हैं-पीजीआई ।
[8/20, 7:18 PM] +91 94155 29848: अयोध्या।
सरयू नदी का जलस्तर खतरे के निशान से 3 सेंटीमीटर ऊपर। पिछले 24 घंटे में 16 सेंटीमीटर ऊपर जा चुका है सरयु का जल अस्तर। पहाड़ी क्षेत्रों में लगातार हो रही बारिश तथा नेपाल से छोड़े गए पानी के वजह से बढ़ रहा है सरयु का जलस्तर।निचले इलाकों में मंडरा रहा है बाढ़ का खतरा। आधा सेंटीमीटर प्रति घंटे के हिसाब से घट रही है सरयु।सरयु के घटने से बढ़ रहा है कटान का भी खतरा।
[8/20, 7:18 PM] +91 94155 29848: *उच्च स्तरीय जांच किए बिना पत्रकारों पर फर्जी मुकदमें* *लोकतंत्र की हत्या*
*विजय यादव*
*जन एक्सप्रेस*
उच्च स्तरीय जांच किए बिना पत्रकारों पर फर्जी मुकदमें पंजीकृत होना विचारणीय है पत्रकार कोई बड़ा छोटा नहीं होता है जो आमजन की समस्याओं को समझ रहा है और अपनी कलम से समस्यायों का निदान कराने का प्रयास कर रहा किसी भी कलमकार(पत्रकार )पर फर्जी मुकदमा नहीं होना चाहिए फिर क्यों ना ही वो गैरमान्यता प्राप्त हो परंतु आज इसके विपरीत कहानी है जहां गुंडे माफिया भूमाफिया दबंग नशे का कारोबार करने वाले जुआ व सट्टा खिलाने वाले व अनैतिक कार्य में संलिप्त व्यक्तियों पर पुलिस प्रशासन विलंब से कार्रवाई करता है वहीं कहीं कोई भी व्यक्ति पत्रकार के विरुद्ध शिकायती पत्र लेकर थाना या कोतवाली चला जाता है तो संबंधित पुलिस अधिकारी अपने अधीनस्थों से जानकारी करता है के आरोपी पत्रकार ने पुलिस के विरुद्ध कभी कोई खबर तो नहीं लिखी यदि लिखी है तो उपरोक्त पत्रकार के विरुद्ध बिना जांच किए मुकदमा पंजीकृत कर दिया जाता है फिर मुकदमें ने गिरफ्तारी ना करने व जांच के बाद एफआर लगाने के नाम पर शुरू होता है पत्रकार का मानसिक उत्पीड़न प्रताड़ना का नया खेल जनपद में विभिन्न कोतवाली व थानों में अनेकों मामले होंगे जिन मामलों में समय बीत जाने के बाद भी पुलिस ने ना तो एफआर लगाई होगी ना ही आरोप पत्र यहां पर कुछ पत्रकारों का हाल मथुरा में रहना है तो राधे-राधे कहना जैसा हो जाता है
*जन एक्सप्रेस संवाददाता*
*(विधि छात्र)*
[8/20, 7:18 PM] +91 94155 29848: ब्रेकिंग।
अयोध्या।
29 अगस्त को राष्ट्रपति का कार्यक्रम तैय।जिला प्रशासन ने तेज की तैयारियां।राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद रामकथा पार्क में करेंगे रामायण कॉन्क्लेव का शुभारंभ।रामलला का करेंगे दर्शन।हनुमानगढ़ी में करेंगे दर्शन।प्रेसिडेंशियल ट्रेन से पहुचेंगे राष्ट्रपति अयोध्या।नगर निगम महापौर ऋषिकेश उपाध्याय का बयान।राष्ट्रपति का अयोध्या में होगा भव्य स्वागत।देश के राष्ट्रपति अयोध्या आ रहे अयोध्या वासियों के लिए गौरव की अनुभूति का पल।कोरोना प्रोटोकाल के तहत होगा कार्यक्रम।राष्ट्रपति के आगमन पर पूरी अयोध्या सजाई जा रही।
More Stories
गोरखपुर19अक्टूबर25*अवैध पटाखे कुल 94किग्रा0 भजन के साथ 1 नफ़र अभियुक्त गिरफ्तार।
मुजफ्फरनगर19अक्टूबर25*मुजफ्फरनगर जिले की रहने वाली आयशा परवीन ने देहरादून से LLB की
बागपत19अक्टूबर25*थाने में आकर रुकी बाइक, शख्स ने हेलमेट उतारा तो सन्न रह गए पुलिसकर्मी…