अयोध्या 2दिसम्बर 25*रुश्दी मियां के तूफ़ानी दौरों से रुदौली का सियासी पारा गर्म
जनता का अभूतपूर्व समर्थन सपा की 2027 में बढ़त का संकेत
भेलसर(अयोध्या)समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व मंत्री/विधायक सैय्यद अब्बास अली जैदी उर्फ़ रुश्दी मियां इन दिनों लगातार रुदौली विधान सभा क्षेत्र के दौरे कर S.I.R फॉर्म भरने को लेकर लोगों को जागरूक कर रहे हैं और समय पर फॉर्म भरकर B.L.O के पास जमा करने की बात कह रहे हैं। रुश्दी मियां के क्षेत्र भ्रमण की रफ्तार और हर कार्यक्रम में उमड़ रही भारी भीड़ ने स्थानीय राजनीति में नई हलचल पैदा कर दी है। यही नहीं शीत के समय रुदौली का सियासी पारा गर्म है।
रुश्दी मियां के तूफानी दौरों ने विपक्षी खेमे की बेचैनी बढ़ा दी है। रुश्दी मियां अपने दौरे के दौरान गांव–गांव जाकर जनता की समस्याओं को सुन रहे हैं,S.I.R की जानकारी भी दे रहे हैं और विकास से जुड़े मुद्दों पर विस्तृत चर्चा कर रहे हैं।
क्षेत्र के बुजुर्ग हों या महिलाएँ हों या युवा हर वर्ग में उनके प्रति उत्साह और भरोसा स्पष्ट दिखाई दे रहा है। विशेष रूप से युवाओं में रुश्दी मियां की लोकप्रियता सर चढ़ कर दिखाई दे रही है। लोगों का कहना है कि रात हो या दिन युवाओं की भीड़ रुश्दी मियां से मुलाकात कर सेल्फी लेने की होड़ लगी रहती हैं। लेकिन नेता भी ऐसा की किसी को मायूस नहीं होने देता। समय चाहे कितना क्यों न लगे।
जनता से मिल रहा यह अपार जनसमर्थन साफ संकेत दे रहा है कि वर्ष 2027 के विधानसभा चुनाव में रुदौली सीट पर समाजवादी पार्टी की जीत का रास्ता पहले से कहीं अधिक मजबूत हो चुका है।राजनीतिक पंडितों का मानना है कि जिस तरीके से रुश्दी मियां जनता से सीधा संवाद स्थापित कर रहे हैं,उनकी सक्रियता और उनकी सरलता इस बार 2027 में रुदौली विधान सभा में साइकिल की जीत होगी।
रुदौली में इन दिनों चर्चा का केंद्र सिर्फ एक ही ,नाम है,सैय्यद अब्बास अली जैदी उर्फ़ रुश्दी मियां,जिनकी लोकप्रियता लगातार नए आयाम छू रही है। एक खास मुलाकात में जनमोर्चा दैनिक हिंदी समाचार पत्र संवाददाता से बात करते हुए पूर्व मंत्री ने कहा कि रुदौली की जनता के सुख दुख में हमेशा साथ खड़ा रहूंगा। उन्होंने कहा कि अपने पूर्वजों के बताए हुए रास्ते पर चल कर हमेशा रुदौली की जनता की सेवा करता रहूंगा।

More Stories
लखनऊ 2दिसम्बर 25*विश्व एड्स दिवस पर पुलिस कर्मियों की महिला परिजनों के लिए जागरूकता एवं कौशल प्रमाण पत्र वितरण कार्यक्रम आयोजित
कानपुर देहात दिनांक 02 दिसंबर 2025*आधार कार्ड को जन्मतिथि के प्रमाण के रूप में नहीं किया जाएगा स्वीकार।*
कानपुर देहात2दिसंबर25*बाल कल्याण एवं संरक्षण समिति एवं बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजनान्तर्गत ब्लॉक स्तरीय टास्क फोर्स की बैठक का आयोजन।*