अयोध्या 19नवम्बर 25*विधायक रामचंद्र यादव पहुंचे सीएचसी , घायलों को ट्रामा सेंटर रेफर करने के निर्देश।*
[11/18, 8:40 PM] +91 94155 29848: *प्रयागराज*
*130 से अधिक विदेशी वैज्ञानिकों का होगा संगम*
*4 दिवसीय इम्यूनोकॉन 2025 का MNNIT में होगा आयोजन*
*नीदरलैंड,यूएसए,यूरोप समेत कई देशों से आ रहे हैं वैज्ञानिक*
*19 नवंबर से 22 नवंबर सुबह 9 से शाम 5 बजे तक होगी विशाल कॉन्फ्रेंस*
[11/19, 8:20 AM] +91 94155 29848: *[बोलेरो गहरे गड्ढे में गिरी, दो लोग गंभीर घायल]*
[दर्दनाक हादसा]
◆◆◆◆◆◆◆◆
*👉विधायक रामचंद्र यादव पहुंचे सीएचसी , घायलों को ट्रामा सेंटर रेफर करने के निर्देश।*
मवई(अयोध्या)-:बाबा बाजार थाना क्षेत्र के लाल इमली पुल के पास बनमऊ जंगल में मंगलवार को एक बोलेरो अनियंत्रित होकर गहरे गड्ढे में जा गिरी। हादसे में दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों की पहचान हरिशंकर शुक्ल (60) व वाहन चालक राहुल यादव (35), निवासी ग्राम भवानीयापुर, थाना असंद्रा, जिला बाराबंकी के रूप में हुई है।सूचना मिलते ही बाबा बाजार पुलिस मौके पर पहुंची और स्थानीय लोगों की मदद से दोनों घायलों को बाहर निकालकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रुदौली भेजा गया।घटना की जानकारी पर विधायक रामचंद्र यादव भी तुरंत सीएचसी रुदौली पहुंचे। उन्होंने घायलों के परिजनों से फोन पर बातचीत की और चिकित्सा अधीक्षक डॉ. फातिमा हसन व उपस्थित चिकित्सक डॉ. कौशलेन्द्र मौर्य को बेहतर इलाज के निर्देश दिए। विधायक ने दोनों घायलों को तुरंत लखनऊ ट्रामा सेंटर रेफर करने के लिए कहा है।उधर, डॉ. कौशलेन्द्र मौर्य ने बताया कि घायल हरिशंकर शुक्ला का हाथ और पैर दोनों फ्रैक्चर हैं तथा उनकी हालत नाजुक है। दूसरी ओर, राहुल यादव को भी कई चोटें आई हैं, जिनकी स्थिति का आकलन जारी है।पुलिस हादसे के कारणों की जांच में जुटी है।
🌻🌻🌻🌻🌻🌻🌻🌻🌻🌻🌻

More Stories
कौशाम्बी 25/11/25* यूपी आजतक न्यूज चैनल कौशाम्बी कई खास खबरें
अयोध्या 25/11/25*बलरामपुर चीनी मिल्स लिमिटेड यूनिट रौजागांव ने 20-11-2025 तक खरीदे गये गन्ने का किया गन्ना मूल्य भुगतान
हरदोई 25/11/25*गोद भराई में शामिल होने जा रही महिला के साथ दो बाइक सवार चार बदमाशों ने दिनदहाड़े महिला के आभूषण लूटे