अयोध्या 18/11/25*कल pm 21वी किसान सम्मान निधि करेंगे जारी* DM
अयोध्या*जिलाधिकारी निखिल टीकाराम फुंडे ने बताया कि दिनांक 19 नवम्बर 2025 को मा० प्रधानमंत्री जी द्वारा पी0एम0 किसान की 21 वीं किश्त जारी की जायेगी। उक्त कार्यक्रम जनपद, विकास एंव ग्राम पंचायत स्तर पर कराये जाने हेतु निर्देश दिये गये है जिसमें वर्चुवल रूप से किसान सम्मान समारोह का प्रसारण होगा। जनपद, विकासखण्ड, ग्राम स्तर पर कार्यकम को आयोजित होगा जिसमें स्थानीय जन प्रतिनिधियों यथा-मा0 लोक सभा/विधान सभा/विधान परिषद सदस्य इत्यादि की भी कार्यकम में सहभागिता सुनिश्चित किया जाय। उपरोक्त कार्यक्रम के साथ मिलेटस के मूल्य संवर्धन हेतु विभिन्न उत्पादों की रेसीपी विकसित करते हुए उपभोक्ताओं को जागरूक करने हेतु मिलेटस रेसिपी विकास एंव उपभोक्ता जागरूकता कार्यक्रम प्रातः 11.30 बजे से कराया जायेगा, जिसमें प्रदर्शनी भी लगाई जायेगी। अपरान्ह 01.40 बजे से मा0 प्रधानमंत्री जी के कार्यक्रम का लाइव प्रसारण होगा। मा0 प्रधानमंत्री जी का कार्यकम समाप्त होने के पश्चात उपस्थित कृषकों से सम-सामयिक तकनीकी चर्चा का सत्र भी चलाया जायेगा। जनपद का कार्यक्रम कृषि भवन परिसर में एंव विकासखण्डों में कार्यक्रम विकासखण्ड मुख्यालयों पर कराया जायेगा। उपरोक्त कार्यक्रम के आयोजन हेतु जनपद/विकासखण्ड स्तर पर क्रमशः उप सम्भागीय कृषि प्रसार अधिकारी सदर एंव सहायक विकास अधिकारी (कृषि) को नोडल अधिकारी नामित किया गया है। उन्होंने बताया कि ग्राम पंचायत स्तर पर किसान सम्मान समारोह स्थानीय कृषि एंव राजस्व विभाग के अधिकारियों/कर्मचारियों द्वारा आयोजित होगा जिसमें ग्राम प्रधान, प्रगतिशील कृषक, सम्मानिक कृषक गण, बीमा, ड्रोन सखी, पशु सखी एंव विभिन्न गतिविधियों से सम्बन्धित औसतन 50 लोग प्रतिभाग करेगें। ग्राम पंचायत स्तर पर होने वाले कार्यक्रम में विभिन्न योजनाओं से आच्छादित कम से कम 50 लाभार्थियों की सहभागिता सुनिश्चित कराया जाय। पी0एम0 किसान समृद्धि केन्द्रों, PACS तथा FPO के माध्यम से अधिक से अधिक किसानों को कार्यकम से जोड़ने की व्यवस्था करें। जनपद स्तर पर आयोजित होने वाले कार्यक्रम में योजनाओं में लाभार्थियों को प्रमाण पत्र वितरित भी मा0 जनप्रतिनिधियों से कराया जाय। उन्होंने सम्बंधित सहायक विकास अधिकारी (कृषि) को निर्देशित किया है कि किसानों को ससमय आमंत्रित करते हुये उपरोक्त कार्यक्रम को अपने देख-रेख में सम्पन्न करायें। सभी क्षेत्रीय कर्मी विभिन्न ग्रामों में प्रगतिशील कृषकों को कार्यक्रम का लिंक भेजकर उनकी सहभागिता सुनिश्चित करायें ताकि ग्राम स्तर से भी किसानों की सहभागिता सुनिश्चित हो सकें। उक्त जानकारी उप कृषि निदेशक अयोध्या ने दी है।

More Stories
मथुरा 18 नवंबर 25*थाना माँट पुलिस द्वारा 01 वांछित बाल अपचारी को किया गया गिरफ्तार ।*
अयोध्या 18/11/25*तहसील के कर्मचारियों पर साक्ष्य छुपाने का लगा आरोप पत्रावली की जांच करने की हुई मांग।*
नई दिल्ली 18/11/2025*आज के प्रमुख अंतर्राष्ट्रीय समाचार (18 नवंबर 2025):