*अब्दुल जब्बार एडवोकेट*
अयोध्या 18 अगस्त *मो0 शरीफ बनाये गए युजन सभा के जिला सचिव*
भेलसर(अयोध्या)सपा के प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल व प्रदेश अध्यक्ष युवजन सभा श्री अरविन्द गिरी की सहमति से विधानसभा रुदौली के तेजतर्रार कार्यकर्ता मोहम्मद शरीफ़ की पार्टी के प्रति लगन व मेहनत को देखते हुए युवजन सभा के जिलाध्यक्ष जय सिंह यादव राणा ने अपनी कमेटी में जिलासचिव के पद पर मनोनीत किया।
मोहम्मद शरीफ़ के मनोनयन से समाजवादी पार्टी सभी नेताओं व कार्यकर्ताओं ने खुशी का इजहार किया।जिलासचिव बनने के बाद रुदौली विधानसभा में जगह जगह उनका स्वागत किया गया।अपने स्वागत से गदगद युवजन सभा जिलासचिव मोहम्मद शरीफ़ ने सभी नेताओं और कार्यकर्ताओं का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि 2022 मे समाजवादी पार्टी का रुदौली विधानसभा में परचम लहराने के लिए तनमन से मेहनत करुंगा।जिससे सपा की सरकार बने और अखिलेश यादव जी पुनः मुख्यमंत्री बने।
More Stories
मथुरा 11 मई 25*थाना छाता पुलिस द्वारा वांछित चल रहे एक नफर अभियुक्त को किया गिरफ्तारः-*
मथुरा 11 मई25*‼️ऑपरेशन जाग्रति अभियान 4.0 ‼️*
मथुरा 11 मई 25*तिरंगा रैली पर यातायात डायवर्जन प्लान*