*अब्दुल जब्बार एडवोकेट*
अयोध्या 18 अगस्त *एक गांव एक तिरंगा अभियान के माध्यम से विद्यार्थी परिषद कार्यकर्ताओं ने 144 स्थानों पर किया ध्वजा रोहण*
भेलसर(अयोध्या)अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने स्वतंत्रता दिवस के 75 वीं वर्षगांठ पर एक गांव एक तिरंगा अभियान के माध्यम से विद्यार्थी परिषद कार्यकर्ताओं ने 144 स्थानों पर ध्वजा रोहण किया जिसमें प्रवासी कार्यकर्ता के रूप में अवध प्रांत के प्रदेश सह मंत्री अभिषेक प्रताप सिंह का अयोध्या जिले में प्रवास रहा।जिले की 13 नगर इकाइयों में 155 कार्यकर्ताओं के द्वारा या कार्यक्रम संपन्न हुआ।
रुदौली नगर में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद द्वारा रूदौली के गांवों में ध्वजारोहण किया गया।वजीरगंज – नीलेश अग्रवाल,नेवाजपुर – नीलेश अग्रवाल,आशुमाऊ – ऋषभ गुप्ता,भेटौरा – ऋषभ गुप्ता,रामबाड़ी – विश्वास शुक्ला,लालकुआं – प्रसांत श्रीवास्तव,कृष्णानगर – हर्षित गर्ग,सोफियाना – हर्षित गर्ग,गोडियाना – हर्षित गर्गगांधीनगर – रचित यज्ञसैनी,खैरनपुर – शिवम गुप्ता(बंटू)।
जिला संयोजक शिवम मिश्रा ने बताया कि विद्यार्थी परिषद में एक गांव एक तिरंगा अभियान के माध्यम से पूरे जिले में 144 स्थानों पर ध्वजारोहण किया जो अपने आप में एक 75 वीं वर्षगांठ पर विद्यार्थी परिषद कार्यकर्ताओं के उत्साह एवं उल्लास को प्रदर्शित करता है साथ ही ऐसे आठ स्थानों पर विभिन्न रचनात्मक कार्यक्रम जैसे मेहंदी प्रतियोगिता,रंगोली प्रतियोगिता,कला मंच के माध्यम से भी आजादी के इस पर्व को मनाया।पूजा कौशल के नेतृत्व मे मेहंदी प्रतियोगिता,अंजलि के नेतृत्व मे सुजागंज मे प्रतियोगिता,अंकिता चौरसिया के नेतृत्व मे रुदौली नगर मे,हर्षित गर्ग के नेतृत्व मे चित्रकला प्रतियोगिता ऐसे विभिन्न कार्यक्रम हुए।जिला संगठन मंत्री अंकुर ने सभी कार्यकर्ताओं को सफल कार्यक्रम के लिए धन्यवाद दिया।रूदौली तहसील संयोजक ऋषभ गुप्ता ने कहा की हम सभी को गर्वांवित महसूस होता है की हम ऐसे छात्र संघठन के कार्यकर्ता है अन्य मुख्य अतिथियों में पूरा कलंदर रिपोर्टिंग थाना प्रभारी रेखा,जीजीआईसी रुदौली की प्रधानाचार्या अलका सोनी एवं जिले के अन्य कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
More Stories
नई दिल्ली4दिसम्बर24*ट्रिपल मर्डर केस में बड़ा खुलासा: बेटा निकला कातिल.. खत्म कर दिया हंसता खेलता अपना परिवार।
मथुरा4दिसम्बर24*RSS प्रमुख मोहन भागवत के जनसंख्या बृद्धि पर मथुरा की महिला डॉक्टरों का कथन—-
कौशाम्बी4दिसम्बर24*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर कौशाम्बी की खास खास खबरें