अयोध्या 18नवम्बर 25*यूपीआजतक न्यूज़ चैनल पर अयोध्या की कुछ महत्वपूर्ण खबरे…
[11/17, 8:58 AM] +91 94155 29848: *रुदौली स्टेशन की जमीन पर कब्जा साम्राज्य अब रेलवे ने दिखाई सख़्ती।*
*एसडीएम को इंजीनियर का सख़्त पत्र: पहले पैमाइश कराइए, फिर अतिक्रमण हटाइए।*
*रेलवे की तरफ से कई बार जारी हो चुकी है पैमाईश की चिट्ठी लेकिन नहीं हुई पैमाईश कौन है इसके पीछे बड़ा सवाल..???*
अयोध्या। रुदौली रेलवे स्टेशन की जमीन पर सालों से जमे अवैध कब्जाधारियों की अब खैर नहीं। आखिरकार रेलवे विभाग नींद से जागा है और सीधे उपजिलाधिकारी रुदौली को पत्र भेजकर कार्रवाई तेज़ करने की मांग कर दी है। सीनियर सेक्शन इंजीनियर (कार्य), उत्तर रेलवे/अयोध्या कैंट ने 14 नवंबर 2025 को जारी पत्र में साफ लिखा है रेलवे भूमि यार्ड/कालोनी की तुरंत पैमाइश कराई जाए और अतिक्रमण हटाने की प्रक्रिया शुरू की जाए।
रेलवे ने इस बार कोई ढील नहीं छोड़ी। पत्र की प्रतियां सहायक मंडल अभियंता अयोध्या कैंट और मंडल अभियंता पंचम उत्तर रेलवे लखनऊ तक पहुंचाई गई हैं, ताकि विभागीय स्तर पर भी दबाव बन सके।
स्थानीय लोगों का कहना है कि स्टेशन की जमीन पर कब्जे इतने बढ़ चुके हैं कि असली सीमा कहाँ है, पता ही नहीं चलता। कई बार शिकायतें हुईं, लेकिन कार्रवाई सिर्फ फाइलों में घूमती रही। अब रेलवे की इस चिट्ठी ने माहौल गरमा दिया है और सवाल उठ रहा है क्या इस बार वाकई कार्रवाई होगी या फिर मामला वहीँ रिपोर्ट भेज दी जाएगी की रट में फंस जाएगा?
फिलहाल पूरा मामला अब एसडीएम रुदौली के पाले में है। जनता की नज़रें इसी पर टिकी हैं कि प्रशासन जमीन मुक्त कराएगा या कब्जाधारियों की किस्मत फिर चमक जाएगी।
[11/17, 9:02 AM] +91 94155 29848: सदमे से पटाखा कारोबारी मोहम्मद खालिद की मां का निधन, परिवार में गहरा शोक
शुजागंज (अयोध्या):
रुदौली के हयातनगर निवासी पटाखा कारोबारी मोहम्मद खालिद की मां का शुक्रवार की रात दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया। यह दुखद घटना फैक्ट्री में हुए विस्फोट के बाद आई, जिसने खालिद और उनके परिवार को गहरे शोक में डुबो दिया।
गुरुवार को सरायं बरई स्थित पटाखा फैक्ट्री में हुए विस्फोट में खालिद और उनके भाई वारिस गंभीर रूप से घायल हो गए थे, जिनका इलाज लखनऊ के ट्रामा सेंटर में चल रहा है। विस्फोट और अपने बेटों की हालत को लेकर खालिद की मां गहरे सदमे में थीं, जो अंततः हार्ट अटैक का कारण बन गया। चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया, जिससे हयातनगर में मातम का माहौल बन गया। खालिद के पिता मोहम्मद ताहिर पर भी इस समय दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। ताहिर, जो खुद शुगर और हार्ट के रोगी हैं, हाल ही में हार्ट सर्जरी और आंखों का ऑपरेशन भी करा चुके थे, उनके लिए यह समय अत्यधिक कठिन है। वह अपनी पत्नी के निधन के बाद बेहद दुखी और बेसुध हो गए थे। अंतिम संस्कार के दौरान भी ताहिर की स्थिति काफी गहरे सदमे में थी। इस दुखद समाचार के बाद खालिद के परिवार और गांव में शोक की लहर दौड़ गई। खालिद के एक भाई और बहन के पति सऊदी अरब में रहते हैं, जिनके आने के बाद शनिवार शाम को हयातनगर में नम आंखों के बीच अंतिम संस्कार किया गया। इस मौके पर प्रदेश सचिव मोहम्मद अली, सरफराज अहमद , गुलाम सिद्दीकी, सैयद रिजवान रसूल और अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे और परिवार के प्रति शोक संवेदना व्यक्त की।
[11/17, 9:03 AM] +91 94155 29848: ब्रेकिंग
अयोध्या।
रामनगरी को प्रदूषण रहित रखने के लिए विकास प्राधिकरण की तरफ से संचालित गोल्फ कार्ड (आस्था रथ) बना मुसीबत का सबब।
नशे में धुत गोल्फ कार्ड चालक ने कई वाहन और ठेले में मारी टक्कर ।
एक व्यक्ति को कुचला , व्यक्ति का पैर हुआ फैक्चर,कई लोग हुए गंभीर रूप से घायल, घायलों को भेजा गया अस्पताल, चल रहा है इलाज।
रामनगरी में यातायात नियमों की खुलेआम धज्जियां उड़ा रहे हैं और गोल्फ कार्ट ड्राइवर।
श्री राम अस्पताल से लता मंगेशकर चौक तक मुसीबत का सबक बनी गोल्फ कार्ड वाहन।
राम जन्मभूमि परिसर की सुरक्षा से भी कर रहे हैं गोल्फ कार्ड खिलवाड़ ,कई बार यातायात कर्मचारियों ने उच्च अधिकारियों से शिकायत।
कल देर रात नशे में धुत गोल्फ कार्ट चालक ने कई वाहन और कई लोगों को मारी टक्कर।
थाना राम जन्मभूमि के श्री राम अस्पताल से हनुमानगढ़ी रामपथ का मामला।
[11/17, 9:26 AM] +91 94155 29848: पुआल लदी ट्राली में लगी आग चालक की सूझबूझ से टला बड़ा हादसा
लखनऊ-अयोध्या राष्ट्रीय राजमार्ग NH-27 पर रविवार दोपहर उस समय हड़कंप मच गया, जब पुआल से भरी एक ट्रैक्टर-ट्रॉली में अचानक आग भड़क उठी। घटनास्थल पर कुछ ही मिनटों में धुआं और लपटें उठने लगीं, जिससे रोड पर अफरा-तफरी का माहौल बन गया। गनीमत रही कि चालक की सतर्कता से बड़ा हादसा टल गया।
घटना कोतवाली रामसनेहीघाट क्षेत्र के दिलोना मोड़ के निकट हुई। सूचना मिलते ही रामसनेहीघाट फायर स्टेशन की टीम मौके पर पहुंची। करीब एक घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर पूरी तरह काबू पाया जा सका। इस दौरान हाईवे पर वाहनों की लंबी कतार लग गई थी।
ट्रैक्टर चालक राजेंद्र तिवारी ने बताया कि वह धमौरा (अयोध्या) से पुआल लेकर रामसनेहीघाट की ओर आ रहा था। नारायण रेस्टोरेंट तक सब सामान्य था, लेकिन दरियाबाद ओवरब्रिज के पास एक राहगीर ने ट्रॉली के पुआल से धुआं उठने की जानकारी दी।
चालक ने तुरंत ट्रैक्टर को ट्रॉली से अलग कर सड़क किनारे रोक दिया। इसके बाद पुआल ने अचानक आग पकड़ ली। पुआल के खरीदार चंदन द्विवेदी ने आशंका जताई कि करीब डेढ़ किलोमीटर के दायरे में किसी शरारती तत्व ने पुआल में आग लगा दी होगी, क्योंकि आग लगने की परिस्थितियां संदिग्ध नजर आ रही हैं।
सूचना मिलते ही पीआरवी और कोतवाली रामसनेहीघाट पुलिस भी मौके पर पहुंची और हालात पर नियंत्रण में सहयोग किया। आगजनी में पुआल पूरी तरह जलकर राख हो गया, जिससे हजारों रुपये का नुकसान होने का अनुमान है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
[11/17, 9:29 AM] +91 94155 29848: रुदौली में ‘श्री विनायक इंटरप्राइजेज’ इलेक्ट्रिक स्कूटी शोरूम का भव्य शुभारंभ
क्षेत्रीय विधायक रामचंद्र यादव ने फीता काटकर किया उद्घाटन, सैकड़ों लोगों की उपस्थिति में कार्यक्रम संपन्न
रुदौली (अयोध्या)।
रुदौली नगर में आधुनिक परिवहन के नए आयाम जोड़ते हुए इलेक्ट्रिक स्कूटियों के एक नये शोरूम ‘श्री विनायक इंटरप्राइजेज’ का रविवार दोपहर भव्य उद्घाटन किया गया। क्षेत्रीय विधायक रामचंद्र यादव ने विधि-विधान, पूजन-अर्चन और वैदिक मंत्रोच्चार के बीच फीता काटकर शोरूम का शुभारंभ किया।
बढ़ते प्रदूषण और महंगे ईंधन के बीच इलेक्ट्रिक वाहनों की मांग तेजी से बढ़ रही है। इसी कड़ी में यह शोरूम रुदौली क्षेत्र में किफायती और पर्यावरण–अनुकूल विकल्पों को बढ़ावा देगा। शोरूम में अलग–अलग रेंज और क्षमता वाली इलेक्ट्रिक स्कूटी के कई मॉडल उपलब्ध कराए गए हैं, ताकि ग्राहकों को उनकी जरूरत के अनुसार वाहन चुनने में आसानी हो।
शोरूम में ग्राहकों को 100 प्रतिशत फाइनेंस सुविधा भी प्रदान की जाएगी, जो ग्रामीण क्षेत्रों के उपभोक्ताओं के लिए बड़ी राहत है। बिना ज्यादा आर्थिक बोझ के आम लोग अब इलेक्ट्रिक वाहन खरीद सकेंगे।
यह सुव्यवस्थित शोरूम भेलसर–रुदौली रोड पर महमूद मियां की भट्ठे के ठीक सामने स्थित है, जिससे स्थानीय और बाहरी ग्राहकों के लिए पहुंचना सुविधाजनक रहेगा।
शोरूम के प्रोपराइटर उदयभान ने बताया कि आधुनिक परिवहन साधनों की मांग को देखते हुए यह प्रयास किया गया है ताकि रुदौली क्षेत्र के लोग बिना शहर जाए बेहतर विकल्प प्राप्त कर सकें।
उन्होंने कहा— “हमारा उद्देश्य लोगों को किफायती, पर्यावरण–अनुकूल और सुविधाजनक वाहन उपलब्ध कराना है। आने वाले समय में हम सर्विस सेंटर और एक्सेसरीज़ की सुविधाएँ भी बढ़ाएँगे।”
उद्घाटन कार्यक्रम में स्थानीय लोगों के साथ-साथ जनप्रतिनिधि, सामाजिक कार्यकर्ता, व्यापारी और पत्रकारों की भारी उपस्थिति रही।
कार्यक्रम में प्रमुख रूप से —
योगेंद्र पाण्डेय (लल्लन दादा), धर्मवीर यादव, सोनू वर्मा, एडवोकेट शरद यादव, राम सहाय यादव, अभिमन्यु यादव, मनीष यादव, दुर्गा सिंह, कोटेदार बलराम रावत, पूर्व प्रधान कूड़ा सादात पारस नाथ, वरिष्ठ पत्रकार विनय मिश्रा, रमेश पाण्डेय, आसिफ शेख सहित सैकड़ों गणमान्य नागरिक मौजूद रहे।
[11/17, 11:45 PM] +91 94155 29848: ब्रेकिंग
अयोध्या।
*संदिग्ध परिस्थितियों में युवती ने लगाई फांसी।* पंखे में दुपट्टे से लटकता मिला युवती का शव,पुलिस मौके पर मौजूद।कैंट थाना क्षेत्र के रघुनाथ पांडेय का पुरवा गांव का मामला।
[11/17, 11:45 PM] +91 94155 29848: **बांग्लादेश की पूर्व पीएम शेख हसीना को फांसी की सजा, कोर्ट ने कई अपराधों का दोषी माना*
_बांग्लादेश की एक अदालत ने पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना को दोषी ठहराया है। कोर्ट ने कहा कि शेख हसीना ने मानवता के विरुद्ध अपराध किए हैं। 5 अगस्त को चंखरपुल में छह प्रदर्शनकारियों की घातक हथियारों से हत्या कर दी गई। तत्कालीन गृह मंत्री शेख हसीना और पुलिस महानिरीक्षक की निष्क्रियता और आदेश जारी करके छात्रों की हत्या की गई। ये हत्याएं प्रधानमंत्री शेख हसीना के आदेश और उनकी पूरी जानकारी में हुईं। इस तरह के कृत्यों से उन्होंने मानवता के विरुद्ध अपराध किया है।_
[11/17, 11:45 PM] +91 94155 29848: ✍️
*यह अयोध्या विकास प्राधिकरण के आकंठ भ्रष्ट आचरण और शैतानी करतब का नतीजा है*
अयोध्या:
अयोध्या विकास प्राधिकरण अयोध्या/फैजाबाद (महानगर में) की सड़कों पर कई दर्जन गोल्फकार्ट चलवा रहा है। इनका न आरटीओ से रजिस्ट्रेशन है, न इंश्योरेंस है, न ही नंबर प्लेट है। फिर भी ये रामपथ/धर्मपथ पर प्राधिकरण/परिवहन विभाग के अवैध संरक्षण में खुलेआम चल सवारियां ढोते हैं।
सड़क परिवहन के नियमों की ऐसी अनदेखी पर अयोध्या प्रशासन पूरी तरह मौन है। आए दिन इन गोल्फकार्ट्स से दुर्घटनाएं हो रही हैं, लोग घायल हो रहे हैं, लेकिन कार्रवाई शून्य है।
अयोध्या(फैजाबाद) के सांसद अवधेश प्रसाद, मेयर महंत गिरीश पति त्रिपाठी, विधायक वेद प्रकाश गुप्ता और राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के अध्यक्ष पूज्य महंत नृत्यगोपाल दास जी है। लेकिन सब मौन.!
नीचे दिया गया सड़क हादसे वीडियो कल शाम रामपथ पर हनुमान गढ़ी के निकट द्विवेदी धर्मशाला के पास का है।
आखिर ऐसे हादसों के लिए कौन-कौन जिम्मेदार है?👇🏾
[11/17, 11:45 PM] +91 94155 29848: *गौहनिया पेट्रोल पंप पर कम पेट्रोल देने व धमकी के आरोप, अधिवक्ता ने मंत्रालय में दर्ज कराई शिकायत*
*अयोध्या*। मसौधा-सोहावल मार्ग पर स्थित गौहनिया पेट्रोल पंप पर लंबे समय से चल रही अनियमितताओं का मामला अब खुले तौर पर सामने आ गया है। पंप पर नाप-तौल में धांधली, ग्राहकों से अभद्र व्यवहार और जरूरी सुविधाओं का अभाव जैसे गंभीर आरोप लगाते हुए स्थानीय अधिवक्ता भाष्कर दत्त तिवारी ने केंद्रीय पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस मंत्रालय के ऑनलाइन पोर्टल पर शिकायत दर्ज कराई है। शिकायत संख्या *MPANG/E/2025/0015198* के साथ सफलतापूर्वक दर्ज हो चुकी है।
शिकायतकर्ता के अनुसार, 16 नवंबर 2025 को उन्होंने अपनी मोटरसाइकिल में 210 रुपये का पेट्रोल डलवाया, लेकिन डिस्पेंसिंग यूनिट का मीटर जीरो से शुरू होने के बजाय सीधे 50 रुपये से शुरू हो गया। जब उन्होंने इसका विरोध जताया तो पंप कर्मचारी ने न केवल अभद्र भाषा का प्रयोग किया, बल्कि धमकाते हुए कहा, “यहाँ तो ऐसे ही पेट्रोल डलता है, जो करना है कर लो, कुछ नहीं होने वाला।”
अधिवक्ता तिवारी ने शिकायत में बताया कि यह पेट्रोल पंप लगातार नाप से कम ईंधन देता है और विरोध करने पर ग्राहकों को डराया-धमकाया जाता है। इसके अलावा पंप परिसर में उपभोक्ता सुविधाओं का भी घोर अभाव है। न शौचालय है, न पीने का पानी और न ही वाहनों में हवा भरने/जांचने की मशीन। पेट्रोल पंप के निर्धारित मानकों का खुला उल्लंघन हो रहा है।
मंत्रालय में शिकायत दर्ज होने के बाद अधिवक्ता ने जिला पूर्ति अधिकारी, अयोध्या एवं संबंधित अधिकारियों से मांग की है कि पेट्रोल पंप की तत्काल जांच कराई जाए और दोष सिद्ध होने पर लाइसेंस रद्द करने तक की कठोर कार्रवाई की जाए।
स्थानीय लोगों का कहना है कि यह पेट्रोल पंप वर्षों से इसी तरह उपभोक्ताओं का शोषण कर रहा है, लेकिन डर के कारण कोई शिकायत नहीं करता था। मंत्रालय स्तर तक मामला पहुंचने से अब लोगों में उम्मीद जगी है कि जल्द ही जांच होगी और दोषियों पर नकेल कसी जाएगी।
फिलहाल जिला प्रशासन और पूर्ति विभाग की ओर से अभी कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है। मामले की गंभीरता को देखते हुए जल्द जांच शुरू होने की संभावना जताई जा रही है।

More Stories
नई दिल्ली 18नवम्बर 25*सऊदी में बड़ा हादसा,मदीना जा रही बस टैंकर से टकराई, उमरा करने गए 42 भारतीयों की मौत।
लखनऊ 18नवम्बर 25*यूपीआजतक न्यूज़ चैनल पर राजधानी लखनऊ में अब पत्रकार नहीं है सुरक्षित*
लखनऊ 18नवम्बर 25*यूपीआजतक न्यूज़ चैनल पर सुबह 7 बजे की बड़ी खबरें……………….*