अयोध्या 17/11/25*तहसीलदार ने किया मतदाता सूची विशेष पुनरीक्षण कैंप का निरीक्षण
मतदाता सूची की समस्याओं के जल्द समाधान का दिया आश्वासन
भेलसर(अयोध्या)रविवार को एस.आई.आर. की चल रही प्रक्रिया के तहत रुदौली क्षेत्र के संबंधित मतदान स्थलों पर विशेष कैंप आयोजित किए गए। जहाँ मतदाता सूची से जुड़े सभी आवश्यक कार्यों को बी एल ओ ने मौके पर ही निपटाया।बड़ी संख्या में लोग कैंपों में पहुँचे। कैंपों में बीएलओ और निर्वाचन विभाग के कर्मचारी सुबह से ही सक्रिय रहे और आने वाले मतदाताओं के प्रपत्रों को भरवाने में सहायता की। इससे मतदाता सूची में सुधार की प्रक्रिया काफी सुगम हुई तथा आम लोगों को परेशानियों से राहत मिली।
तहसीलदार रुदौली विजय गुप्ता कैंप स्थल पर पहुँचे और ज़मीनी हकीकत का जायज़ा लेते हुए मौजूद मतदाताओं को फ़ॉर्म भरने की प्रक्रिया समझाई। इस दौरान तहसीलदार ने व्यवस्था का निरीक्षण कर बीएलओ और सुपरवाइज़र को आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिया। इस्लामिया इंटर कॉलेज में कैंप के दौरान समाजवादी पार्टी के नगर अध्यक्ष आमिर ख़ान और सभासद मोहम्मद शफ़ात ने तहसीलदार के समक्ष कई वार्डों की 2003 की मतदाता सूची विशेषकर पूरे ख़ान वार्ड के बूथ संख्या 310,311,312 व वार्ड कटरा के केंद्रीय जूनियर हाईस्कूल व सूफ़ियाना के राजकीय बालिका इंटर कालेज की सूची ऑनलाइन उपलब्ध न होने की समस्या रखी। आमिर खान ने बताया कि लिस्ट उपलब्ध न होने से मतदाताओं को फ़ॉर्म भरने में गंभीर कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। सभासद गुफ़रान शेख ने पूरे ख़ान बूथ संख्या 312 के बीएलओ के अभी अभी तक न आने से हो रही समस्याओ से अवगत कराया। तहसीलदार विजय गुप्ता ने बताया कि संबंधित से समन्वय कर जल्द ही इस मुद्दे का समाधान कराया जाएगा ताकि किसी भी मतदाता को अपने संवैधानिक अधिकार से वंचित न होना पड़े। कैंप के सफल संचालन में सभासद, बीएलओ, सुपरवाइज़र निर्वाचन टीम की महत्वपूर्ण भूमिका रही। इस अभियान के प्रति लोगों में अच्छा ख़ासा उत्साह देखने को मिला।

More Stories
उन्नाव 18 जनवरी 26**परिवार परामर्श केन्द्र व महिला हेल्पडेस्क के अथक प्रयासों से पति-पत्नी के 26 विवादित जोड़ो की सकुशल की गयी विदाई*
कौशाम्बी 18 जनवरी 26**आरोग्य स्वास्थ्य मेले में 1253 मरीजों का चिकित्सको द्वारा किया गया उपचार*
कौशाम्बी 18जनवरी 26**युवा और किसान विरोधी है भाजपा सरकार ~ विजय प्रकाश*