*अब्दुल जब्बार एडवोकेट व मुजतबा खान की रिपोर्ट*
अयोध्या 15 अगस्त *पासी समाज उत्थान समिति का गठन*
भेलसर(अयोध्या)विकास खंड मवई के ग्राम द्वारकापुर में पूर्व जिला पंचायत सदस्य जग प्रसाद पासी व राममिलन पासी की अगुवाई में पासी समाज उत्थान समिति का गठन किया गया।जिसकी अध्यक्षता चेतराम पासी पूर्व प्रधान ने की।
मुख्य अतिथि श्री अरविंद कुमार ने पासी समाज के महापुरुषों के गौरवशाली इतिहास के बारे में विस्तार से बताया कि हमारे अवध प्रांत में पहले हमारे पासी समाज के राजा हुआ करते थे तथा कई राजाओं ने अंग्रेजों से भयानक युद्ध भी किया।आज भी हमारे प्रदेश में पासी राजाओं के आंशिक किले भी मौजूद हैं।वीरांगना ऊदा देवी व वीरा पासी व राजा गंगाबक्स रावत जैसे वीरों ने अंग्रेजों की सेनाओं को अपनी वीरता का लोहा मनवा दिया।सन 1920,1921 के आंदोलन के महानायक क्रांतिकारी मदारी पासी व राजा रुद्र मल व राजा छोटू पासी के जीवनकाल पर चर्चा हुई।बैठक में उपस्थित पूर्व जिला पंचायत सदस्य जग प्रसाद पासी,रोमी पासी,राममिलन पासी,मास्टर अरविंद पासी,मास्टर संत प्रसाद पासी,सुरेंद्र कुमार पासी,धर्मपाल पासी,जगत पासी,रामकरन पासी,जियालाल पासी,मालिकराम पासी,महेश पासी,रामनारायण पासी,धनीराम पासी,रामदीन पासी,पालाराम पासी आदि लोग उपस्थित रहे।
More Stories
नरवाना31अगस्त25* चौधरी घासीराम नैन की आठवीं श्रद्धांजलि समारोह के आयोजन के सम्बंध में बैठक हुई।
मिर्जापुर31अगस्त2025*तीज क्वीन और मेंहदी प्रतियोगिता का आयोजन*
लखनऊ31अगस्त25*मुख्यमंत्री विमुक्त एवं घुमन्तू जातियों के लिए कल्याणार्थ,आयोजित ‘विमुक्त जाति दिवस समारोह’ में सम्मिलित हुए