January 13, 2026

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

अयोध्या 11 जनवरी 26*साइबर अपराध पर सतर्क रहें, धोखाधड़ी की स्थिति में तत्काल साइबर हेल्पलाइन नम्बर पर काल करें

अयोध्या 11 जनवरी 26*साइबर अपराध पर सतर्क रहें, धोखाधड़ी की स्थिति में तत्काल साइबर हेल्पलाइन नम्बर पर काल करें

अयोध्या 11 जनवरी 26*साइबर अपराध पर सतर्क रहें, धोखाधड़ी की स्थिति में तत्काल साइबर हेल्पलाइन नम्बर पर काल करें

पटरंगा पुलिस ने जनसेवा संचालकों व साइबर वालेंटियरों के साथ बैठक की

भेलसर(अयोध्या)पटरंगा पुलिस ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ0 गौरव ग्रोवर के निर्देश पर साइबर अपराध की रोकथाम के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत एस पी ग्रामीण बलवंत चौधरी व सी ओ आशीष निगम के निर्देशन में जनसेवा केंद्र संचालकों एवं साइबर वालेंटियरों की बैठक रविवार को थाना परिसर में की।बैठक में उपस्थित जनसेवा संचालकों व साइबर वालंटियरों को थाना प्रभारी पटरंगा शशिकांत यादव ने साइबर अपराध के बारे में विस्तार से बताया।
थाना प्रभारी पटरंगा शशिकांत यादव ने उपस्थित सभी लोगों को बताया कि किसी सायबर अपराध के बारे में पता चलने पर तत्काल इसकी सूचना 1930 पर करें।उन्होंने यह भी लोगों को बताया कि यदि कोई संदिग्ध व्यक्ति पैसा ट्रांसफर करे या मंगाए तो उसकी सूचना थाने पर देने के लिए बताया।शशिकांत यादव ने समस्त लेनदेन की जानकारी रजिस्टर पर दर्ज करने के लिए बताया।उन्होंने कहा कि वर्तमान समय में हो रहे विभिन्न तरीकों के सायबर फ्राड जैसे डिजिटल अरेस्ट, ए पी के फाइल सायबर स्लेवरी, ओ टी पी फ्रॉड अंजान लिंक फ्रॉड ,लोन दिलाने के नाम पर फ्रॉड आदि के बारे में विस्तार से बताया।उन्होंने कहा कि यदि कोई अंजान काल पर फ्रॉड करने की कोशिश करे तो तत्काल इसकी शिकायत करें।
प्रभारी निरीक्षक शशिकांत यादव ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि साइबर अपराध पर सतर्क रहें किसी भी संदिग्ध काल संदेश या लिंक पर विश्वास न करें और धोखाधड़ी की स्थिति में तुरन्त साइबर हेल्प लाइन नम्बर 1930 पर काल करें।इस अवसर पर उप निरीक्षक विनोद कुमार,उप निरीक्षक प्रतीक्षा, कम्प्यूटर ऑपरेटर आशीष पाण्डेय महिला कांस्टेबल आकांक्षा तिवारी,प्रवीण आदि उपस्थित थे।