*अब्दुल जब्बार एडवोकेट व अनिल कुमार मिश्रा की रिपोर्ट*
अयोध्या 11 अगस्त *सावन में भगवान भोले नाथ की आराधना के लिए विधायक ने किया रुद्राभिषेक*
भेलसर(अयोध्या)सावन में भगवान भोले नाथ की आराधना के लिए विधायक राम चन्द्र यादव ने मंगलवार को रुद्राभिषेक किया।आचार्य पंडित हरीश शास्त्री ने बताया कि स्वस्थ्य कल्याण के लिए कुश से भगवान भोले नाथ का अभिषेक किया गया।
शहर के प्रसिद्ध मा काली मंदिर लाल कुआ काशीपुर परिसर में भगवान शिव नंदी माता पार्वती की पूजा और कुश से अभिषेके व बेलपत्र अर्पण हवन के साथ अभिषेक सम्पन्न हुआ।इस अवसर पर मंदिर पुजारी सत्य प्रकांश दुबे,ट्रस्ट के अध्यक्ष ओम प्रकाश मिश्रा,महामंत्री वीरेंद्र मिश्र,कोषाध्यक्ष सुबोध मिश्रा,नामित सभासद अनिल कुमार मिश्रा,सभासद प्रतिनिधि सुरेश धानुक सेवक,पूर्व भाजपा नगर अध्य्क्ष सुरेश श्रीवास्तव,जन सहयोग कार्यालय प्रभारी दिनेश यादव,शिव नारायण लोधी,संदीप सोनकर,गिरजा मिश्रा,हनुमान मिश्रा,हरिमोहन दुबे,राम नाथ लोधी,रामेश्वर यादव,शिव देव यादव,बैजनाथ दुबे आदि मौजूद रहे।
More Stories
मुंगेर बिहार 09 मई 25*सुमित भाटिया खेलों इंडिया यूथ गेम्स खो – खो कंपीटीशन 2025 मैनेजर बनाएं गए* *
भागलपुर बिहार 09 मई 25*प्रतिभागी खिलाड़ियों का भागलपुर में हुआ जोरदार स्वागत*
कौशाम्बी09मई25*एसओ कोखराज ने जुमे की नमाज को लेकर मस्जिदों में सुरक्षा ब्यवस्था का लिया जायजा*