अयोध्या 11नवम्बर 25*रूदौली सट्टी बाजार में चोरी करनें वाले गिरोह का हुआ खुलासा, 6 अभियुक्तों गिरफ्तार
लगभग 60 हजार रुपए, 5 मोबाइल व एक ई रिक्शा बरामद
भेलसर(अयोध्या)रूदौली पुलिस ने सट्टी बाजार में चोरी करनें वाले गिरोह का खुलासा करते हुए 6 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर उनके पास से लगभग 60 हजार रुपए,5 मोबाइल व एक ई रिक्शा बरामद किया है।
क्षेत्राधिकारी रूदौली आशीष निगम ने बताया कि प्रभारी निरीक्षक कोतवाली रूदौली संजय मौर्य के नेतृत्व में रूदौली पुलिस टीम द्वारा सट्टी बाजार कस्बा रूदौली में महिलाओं से टप्पेबाजी करने वाली महिलाओं के गिरोह को चोरी किये गये पैसों व पर्स के साथ गोगाँवा रेलवे क्रासिंग के पास से समय 11.40 बजे गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त हुई। बताया कि अभियुक्तगण के कब्जे से एक अदद ई- रिक्शा नम्बर UP32UN2902, एक अदद आधार कार्ड, चोरी किये गये 60370 रुपये, 05 अदद मोबाइल फोन (टच स्क्रीन/ की पैड) बरामद कर मु0अ0सं0 461/25 धारा 303(2)/317(2)/3(5)बीएनएस का अभियोग पंजीकृत कर नियमानुसार विधिक कार्यवाही की जा है।
गिरफ्तार अभियुक्तों का में नादिरा उम्र करीब 35 वर्ष पत्नी अनवर निवासी कस्बा गुन्नौर थाना गुन्नौर जनपद सम्भल, नाजमीन पत्नी अकबर उम्र करीब 39 वर्ष निवासी शिवर्ली किच्छा थाना पूलभटरा जनपद रूद्रपुर उत्तराखण्ड, शहनाज पत्नी गुड्डू उम्र करीब 36 वर्ष निवासी रमजान नगर सेक्टर 5 टेलीबाग थाना पीजीआई लखनऊ, समरीन पत्नी तौफीक उम्र करीब 32 वर्ष निवासी रमजान नगर सेक्टर 5 टेलीबाग थाना पीजीआई लखनऊ नुसरत पत्नी चाँद उम्र करीब 40 वर्ष निवासी रमजान नगर सेक्टर 5 टेलीबाग थाना पीजीआई लखनऊ, सैफुद्दीन पुत्र अजीमुल्लाह उम्र करीब 46 वर्ष निवासी बृन्दावन योजना सेक्टर 5 मकान नम्बर 7/ 31 थाना पीजीआई जनपद लखनऊ शामिल हैं।
गिरफ्तारकर्ता पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक संजय मौर्य के साथ निरी0अ0 शत्रुध्न यादव, युवराज सिंह चौकी प्रभारी किला, उ0नि0 मनीष चतुर्वेदी चौकी प्रभारी भेलसर,उ0नि0 गजेन्द्र कुमार, म0 उ0नि0 दीपशिखा सिंह, म0उ0नि0 स्तुति गुप्ता, का0 अमन कुमार शामिल रहे।

More Stories
रोहतास 15/11/25* जिस तरह समान्यता आधार कार्ड को सभी जगह लिंक किया गया है वोटर लिस्ट से भी लिंक होना चाहिए-इमरान अली
लखनऊ 15/11/25*मोहनलालगंज पुलिस की त्वरित एवं प्रभावी कार्रवाई –05 अभियुक्त गिरफ्तार* —
सोनभद्र 15/11/25* भगवान बिरसा मुंडा की 150वीं जयंती पर आयोजित ‘जनजातीय गौरव दिवस’ कार्यक्रम में सीएम योगी जी सम्मिलित हुए।