अयोध्या 10 जनवरी 26*एग्ज़िकॉन ने UHPL में Airbus H125 हेलीकॉप्टर को किया शामिल !
भेलसर(अयोध्या)एक्ज़िकॉन इवेंट्स मीडिया सॉल्यूशंस लिमिटेड , रुदौली के रहने वाले एम क्यू सैयद के द्वारा शुरू की गई कंपनी जो स्टॉक एक्सचेंज पर एक्सहिबिशन इंडस्ट्री की भारत में पहली कंपनी है, ने अपने विमानन बेड़े में Airbus H125 हेलीकॉप्टर को शामिल कर लिया है, जिससे कंपनी की एसेट-बैक्ड और अनुबंध-आधारित आय की स्थिरता को और मजबूती मिली है। यह हेलीकॉप्टर स्वीडन स्थित सेवबैक हेलीकॉप्टर ए बी से पूर्ण भुगतान के आधार पर किए गए लेनदेन के माध्यम से खरीदा गया है।
UHPL जिसे एक्ज़ीकॉन ने 2024 में ख़रीद लिया, वह क़तार जेनरल पेट्रोलियम कारपोरेशन (QGPC) की एक इकाई थी और अभी भी कंपनी के 6 प्रतिशत शेयर्स होल्ड करती है !
VT-UHE (United Helicharters by EXHICON) के रूप में पंजीकृत यह हेलीकॉप्टर कंपनी की स्वामित्व संपत्ति रहेगा। वहीं, इसका परिचालन उपयोग और तैनाती पिनाल हॉलीडेज़ एंड एविएशन द्वारा की जाएगी। इस ड्राय लीज़ संरचना के तहत कंपनी को सीमित प्रत्यक्ष परिचालन जोखिम के साथ सकारात्मक और पूर्व-निर्धारित नकदी प्रवाह प्राप्त होगा।
एम क्यू सैयद के अनुसार यह कदम एग्ज़िकॉन की पूंजी-कुशल निवेश रणनीति का एक अहम हिस्सा है, जिसके अंतर्गत परिसंपत्तियों में निवेश तभी किया जाता है जब उनके लिए दीर्घकालिक नकदी प्रवाह की स्पष्टता सुनिश्चित हो। इस रणनीति का उद्देश्य रिटर्न ऑन कैपिटल एम्प्लॉयड (ROCE) को बेहतर बनाना, उपयोग से जुड़े जोखिम को कम करना और शेयरधारकों के लिए आय की स्थिरता बढ़ाना है।
Airbus H125 हेलीकॉप्टर अपनी विश्वसनीयता, परिचालन लचीलापन और उच्च अवशिष्ट मूल्य के लिए जाना जाता है। यह हेलीकॉप्टर धार्मिक पर्यटन, चार्टर सेवाओं और विशेष विमानन अभियानों के लिए विशेष रूप से उपयुक्त माना जाता है।
एम क्यू सैयद ने कहा की भविष्य में होने वाले किसी भी अतिरिक्त विमानन निवेश में भी अनुबंध-आधारित और अनुशासित पूंजी आवंटन ढांचे का पालन किया जाएगा ताकि दीर्घकालिक मूल्य सृजन सुनिश्चित किया जा सके।

More Stories
लखनऊ 12 जनवरी 26*यूपी के 17 गैरहाजिर डॉक्टर बर्खास्त*
कानपुर नगर12जनवरी26*आईपीएस सुमित सुधाकर रामटेके अपर पुलिस उपायुक्त पद पर हुए प्रोन्नत…
कानपुर12जनवरी26*डीसीपी पश्चिम की अपराध गोष्ठी, सख्त पुलिसिंग के निर्देश*