[8/8, 8:11 AM] +91 94155 29848: *बड़ी ख़बर*
*मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने तहसील कर्मियों और पुलिस की कार्यशैली की रिपोर्ट मांगी।*
थाने व सर्किल स्तर पर तैनात पुलिस कर्मियों और तहसील कर्मियों के व्यवहार की होगी समीक्षा।
*मुख्यमंत्री योगी ने एक सप्ताह में मांगी रिपोर्ट।*
सीएम के जनता दर्शन में तहसील और थाने की सबसे ज्यादा पहुँच रही शिकायतें।
*शिकायतों के निस्तारण में शिकायतें और जनता से रूखे व्यवहार की आ रही शिकायतें।*
रिपोर्ट में दोषी पाएं जाने वाले अधिकारियों पर होगी कार्यवाही।
[8/8, 8:24 AM] +91 94155 29848: ब्रेकिंग
अयोध्या
बभनियावां रतन तारा झील में चला सारस पंक्षी बचाओ अभियान। लखनऊ से आई “युवा योद्धा संगठन” ने छेड़ा अभियान। सोहावल के बभनियावां ग्राम सभा के पास स्थित है रतनतारा झील। ग्राम सभा के प्रधान प्रतिनिधि आशीष तिवारी की अगुवाई में चला अभियान। अभियान में सैकड़ों ग्रामीण रहे मौजूद। संस्था की संस्थापक अनाईका पाठक, जान्हवी जैस्वाल, भुवन जैस्वाल ने ग्रामीणों को बताए सारस पंक्षी को बचाने के उपाय। विगत दिनों के सर्वेक्षण में उत्तर प्रदेश में कुल सारस पंक्षी की संख्या 2385 एडल्ट 1784 और जुवेनाइल 601। सारस पंछी की संख्या लगातार हो रही कम। विलुप्त प्रजातियों में हो रहे हैं शामिल। जन जागरण से ही इनका बचाव संभव- अनाईका पाठक।
[8/8, 8:24 AM] +91 94155 29848: *ब्रेकिंग न्यूज़*
भारत को कोरोना की पांचवी वैक्सीन मिली,
जॉनसन एंड जॉनसन की वैक्सीन को भारत में आपातकालीन उपयोग के लिए मिली मंजूरी,
जॉनसन एंड जॉनसन की वैक्सीन की सिंगल डोज़ लगाई जाएगी,
भारत में कोरोना की पहली सिंगल डोज़ वैक्सीन होगी जॉनसन एंड जॉनसन।
[8/8, 8:24 AM] +91 94155 29848: स्नातकोत्तर कक्षाओं में प्रवेश हेतु आवेदन करने की अंतिम तिथि 30 अगस्त तक।
अयोध्या। अयोध्या का सु साकेत स्नातकोत्तर महाविद्यालय में बीए, बीएससी, बीकॉम व बीसीए प्रथम वर्ष में प्रवेश हेतु रजिस्ट्रेशन एवं ऑनलाइन आवेदन करने की तिथि 16 अगस्त 2021 तक विस्तारित की जाती है ! प्राचार्य डॉ अभय कुमार सिंह ने बताया कि नई शिक्षा नीति 2020 के अंतर्गत अनिवार्य वोकेशनल कोर्सेज टेलरिंग एंड एंब्रायडरी, हाउसकीपिंग, न्यूट्रिशन एंड डायटिशियन, योगा एवं फिटनेस, इनफार्मेशन कम्युनिकेशन टेक्नोलॉजी, लीगल सर्विस असिस्टेंट, सेल्स एवं मार्केटिंग मैनेजमेंट, कंप्यूटराइज्ड अकाउंटिंग, हॉर्टिकल्चर एंड गार्डन सुपरवाइजिंग ,आपदा प्रबंध साइंस लैबोरेट्री एस्टेब्लिशमेंट एंड मैनेजमेंट ,बेसिक इंस्ट्रूमेंटेशन स्किल, टैक्सटाइल डिजाइन, स्कल्पचर, डिफेंस जर्नलिज्म, प्राइमरी हेल्थ केयर, कम्युनिटी हेल्थ केयर एवं नर्सिंग असिस्टेंट में से किसी एक वोकेशनल कोर्स का अभ्यर्थी द्वारा अनिवार्य रूप से चयन किया जाएगा इसकी सूची एवं संबंधित विवरण महाविद्यालय की वेबसाइट पर उपलब्ध है स्नातकोत्तर कक्षाओं एमए एमएससी एवं एमकॉम पूर्वार्ध में भी ऑनलाइन प्रवेश प्रक्रिया दिनांक 9 अगस्त 2021 से प्रारंभ हो रही है स्नातकोत्तर कक्षाओं में प्रवेश हेतु आवेदन करने की अंतिम तिथि 30 अगस्त 2021 है
[8/8, 8:24 AM] +91 94155 29848: सिटीन्यूज़
Breaking
अयोध्या। पूराकलंदर थाना क्षेत्र के रायबरेली चौड़ीकरण को लेकर नऊवा कुआं के पास कांग्रेस के जिलाध्यक्ष अखिलेश यादव के भाई अरविंद यादव की दुकान को गिराने को लेकर घंटों हुआ बवाल। ज्यादा मुआवजे की कर रहे थे मांग। पुलिस और तहसील प्रशासन ने मशक्कत के बाद हटवाया टीनशैड और काउंटर। कल 12 बजे तक मकान गिराने का दिया अल्टीमेटम।
[8/8, 8:24 AM] +91 94155 29848: ब्रेकिंग
अयोध्या
चार युवकों को विदेश भेजने के नाम पर धोखाधड़ी। इमरान नामक युवक ने की धोखाधड़ी। वीडियो कॉल तथा व्हाट्सएप मैसेज से चारों युवकों को इमरान ने लिया भरोसे में। बैंक अकाउंट में इमरान ने चारों युवकों से डलवा लिए 2 लाख 59 हजार। इमरान के सभी नम्बर स्विच ऑफ। पुलिस से हुई शिकायत। रसिया भेजने के नाम पर हुई थी पूरी डील। हैदरगंज थाना क्षेत्र के ग्राम सरसवां पोस्ट बैंती कला के निवासी हैं चारों युवक आशीष पाठक, शुभम तिवारी, सुमित तिवारी तथा निर्मल भारद्वाज। अयोध्या साइबर सेल कर रही है पूरे मामले की जांच।
[8/8, 8:24 AM] +91 94155 29848: ब्रेकिंग
अयोध्या
कौशांबी इंटरनेशनल फिल्म्स के बैनर तले बन रही प्यार का एग्रीमेंट फिल्म की शूटिंग कल से शुरू। अयोध्या में होगी फिल्म की शूटिंग। अयोध्या जनपद में ही होगी 50% फिल्म की शूटिंग। फिल्म के निर्माता है भोला कौशांबी राजेश शुक्ला। डायरेक्टर हैं संदीप मिश्र व चंदन जैसवाल। म्यूजिक है संजय कुमार व गाने के बोल दिए हैं उदित नारायण, आलोक कुमार, अलका झा, अंतरा सिंह प्रियंका। फिल्म के स्टार कलाकार हैं विवेक पांडे, सृष्टि उत्तराखंडी, संजय पांडे, अनूप अरोरा, आरके गोस्वामी, शालिनी शुक्ला आदि।
[8/8, 8:24 AM] +91 94155 29848: *22 वर्षीय महिला ने नाबालिग लड़के से किया दुष्कर्म।*
*मलिहाबाद थाना क्षेत्र के अंर्तगत हुई घटना।*
*पाक्सो एक्ट सहित गम्भीर धाराओं में मुकदमा हुआ पंजीकृत।*
*लिंक पर क्लिक कर पढ़ें पूरी खबर..*
*सूबे की आवाज़/ हिन्दी समाचार*
– https://subekiawaz.com/1332-2/
[8/8, 8:24 AM] +91 94155 29848: *ब्रांच मैनेजर की बदतमीजी से रिजिनल मैनेजर को होना पड़ रहा जलील*
*ग्राहक भी ब्रांच मैनेजर की बदतमीजी से परेशान*
**आए दिन आते है ग्राहकों से बदतमीजी के मामले*
*
✍ *सावधान ! अगर आप का खाता अयोध्या जिले के बड़ौदा यू पी बैंक शाखा मुमताज नगर में है तो आपको अपना पैसा निकालने पर भी हो सकती है जेल*
जी ऐसा ही एक मामला सामने आया है जिसकी शिकयत बैंक के रीजनल मैनेजर से की गई लेकिन शाखा प्रबंधक की बदतमीजी से वो भी ग्राहकों के सामने जलील होते नजर आए मामला कुछ इस प्रकार है कि
बैंक के मुम्ताजनगर शाखा के शाखा प्रबंधक की शिकायत जोनल मैनेजर से हुई है शिकायत करने वाले पीड़ित विकास वर्मा का आरोप है कि उसकी नानी के नाम जनवरी 2021 मे कृषि ऋण खाता खोला गया जिसकी पास बुक छ:माह बाद भी नहीं दिया गया! नानी की मौत हो चुकी है दूसरी शिकायत यह है कि अपनी नानी के बचत खाते में विकाश वर्मा खुद संयुक्त खाता धारक है तथा खाते में 21700/-लगभग अवशेष है जिसे शाखा प्रबंधक राजेश कुमार खत्री निकालने नहीं दे रहा है । तीसरी शिकायत यह है कि विकास की माँ ने भी मुमताज नगर शाखा में अपना बचत खाता खोला है जिसमें लगभग 30000/-जमा है शाखा प्रबंधक उक्त जमा धन को भी नहीं निकालने दे रहा है!
विकास वर्मा का कहना है कि फसली ऋण की वापसी एक साल के भीतर करने की वयवसथा है तथा ऋण खाते में मेरी माता जी संयुक्त खातेदार हैं तथा नानी की संपूर्ण संपत्ति मेरी माँ के नाम आ चुकी है इस तरह ऋण वापसी में भी कोई जोखिम नहीं है तथा मेरी माँ ने नानी की मौत के बाद ऋण खाते में 70000/-जमा भी किया है अभी पाँच माह ऋण वापसी के लिए समय होने पर भी बचत खाते में लेन देन रोकना उत्पीड़न है जब इस विषय में विकास ने शाखा प्रबंधक राजेश कुमार से बात करने की कोशिश किया तो अप शब्दों का प्रयोग करते हुए शाखा प्रबंधक ने पुलिस बुलाकर जेल भेजने की धमकी दिया ।
नगरिया निवासी उमानाथ मिश्र ने बताया कि शाखा प्रबंधक की चर्चा पूरे इलाके में हो रही है कि यह केवल अपने दलालों की सुनता है जो घर बैठे फोन पर बात कर यह बता देते हैं कि फलाँ आदमी से 10%मिल चुका है उस आदमी का काम तत्काल हो जाता है ।
नीचे रीजनल ऑफिस से विकास वर्मा की वार्ता का आडिओ भी सुने।
[8/8, 8:24 AM] +91 94155 29848: प्रेसनोट
अयोध्या।
नवनियुक्त प्राइमरी अध्यापक को पीएलआई में सबसे अधिक फायदा: सत्येन्द्र प्रताप सिंह
पीएलआई सभी बीमा कम्पनियों से बेहतर: सत्येन्द्र प्रताप सिंह
69000 अध्यापक अपनाये पीएलआई: सत्येन्द्र प्रताप सिंह
प्रवर अधीक्षक डाकघर आर एन यादव के निर्देश पर प्राइमरी अध्यापक को डाक जीवन बीमा का लाभ पहुंचाने अगस्त माह के डाक जीवन बीमा अभियान को गति देने के लिए फैजाबाद मण्डल के मुख्य विपणन अधिकारी सत्येन्द्र प्रताप सिंह ने अयोध्या के बेसिक शिक्षा अधिकारी सन्तोष देव पाण्डेय से मुलाकात कर भारत सरकार डाक जीवन बीमा योजना से नव नियुक्त प्राइमरी अध्यापक व अन्य अध्यापकों को लाभ दिलवाने के लिए खूबियों से रूबरू करवाया । इस दौरान बेसिक शिक्षा अधिकारी श्री पाण्डेय ने कहा कि भारत सरकार की यह योजना सभी अध्यापकों एवं कर्मचारियों के लिए लाभदायक है इसका लाभ सभी को लेना चाहिए जिससे अल्प बचत के साथ आयकर में छूट भी होगा जो कर्मचारियों के भविष्य को सँवारने अहम भूमिका निभायेगा । इस दौरान श्री सिंह ने बताया कि डाक जीवन बीमा पॉलिसी के लिए डाक विभाग के कर्मचारी को ही जिम्मेदारी दिया गया है। इसमें एजेंट शामिल नहीं है। जबकि अन्य जीवन बीमा करने वाली दूसरी कंपनियों में एजेंट के माध्यम से बीमा किया जाता है। पॉलिसीधारक को जो लाभ मिलता है उसमें एजेंट का भी फायदा होता है, लेकिन इसमें एजेंट नहीं होने के कारण पॉलिसीधारक को सीधे ही किश्त कम करके अधिक भुगतान बोनस दिया जाता है। इससे पॉलिसी होल्डर को सीधा लाभ होता है । श्री सिंह ने यह भी बताया कि अब डाक जीवन बीमा का दायरा भी बढ़ा दिया गया है । अब डॉक्टर, इंजीनियर, वकील सहित अन्य पेशों से जुडे़ लोग भी डाक जीवन बीमा करवा सकेंगे। अभी तक यह योजना केवल केंद्र व राज्य सरकार के कर्मचारियों के लिए ही लागू थी और अब निजी शिक्षण संस्थानों, विद्यालय एवं महाविद्यालयों का शैक्षणिक व अशैक्षणिक स्टाफ, पेशेवर व रेजिडेंस डाक्टर, इंजीनियर, प्रबंधन सलाहकार, चार्टर्ड एकाउंटेट, रजिस्टर्ड वकील, नेशनल स्टॉक एक्सजेंच के कर्मचारी, बॉम्बे स्टॉक एक्सजेंच के कर्मचारी सहित अन्य व्यवयायिक गतिविधियों में कार्यरत कर्मचारियों को शामिल किया गया है । श्री सिंह ने बताया कि अभियान की सफलता के लिए व अध्यापक, कर्मचारियों को ऑनलाइन जानकारी के लिए मोबाइल नम्बर 9415140809 एवं किसी भी डाकघर से सुविधा का लाभ प्राप्त कर सकता है ।
More Stories
मुंगेर बिहार 09 मई 25*सुमित भाटिया खेलों इंडिया यूथ गेम्स खो – खो कंपीटीशन 2025 मैनेजर बनाएं गए* *
भागलपुर बिहार 09 मई 25*प्रतिभागी खिलाड़ियों का भागलपुर में हुआ जोरदार स्वागत*
कौशाम्बी09मई25*एसओ कोखराज ने जुमे की नमाज को लेकर मस्जिदों में सुरक्षा ब्यवस्था का लिया जायजा*