June 26, 2024

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

अयोध्या 08 अगस्त *पिछले वर्ष की भांति ही इस बार मोहर्रम का पर्व मनेगा.......एसडीएम*

अयोध्या 08 अगस्त *पिछले वर्ष की भांति ही इस बार मोहर्रम का पर्व मनेगा…….एसडीएम*

*अब्दुल जब्बार एडवोकेट व मुजतबा खान की रिपोर्ट*

अयोध्या 08 अगस्त *पिछले वर्ष की भांति ही इस बार मोहर्रम का पर्व मनेगा…….एसडीएम*

भेलसर(अयोध्या)आगामी मोहर्रम पर्व
पिछले साल जिस प्रकार मनाया गया था जब तक कोई नया शासनादेश नही आयेगा इस बार भी वही नियम लागू रहेगा।इस बार भी डेढ़ फिट की ताजिया रखी जायेगी।ताजियों को प्रातः तड़के दफन कर दिया जायेगा।उक्त विचार उपजिलाधिकारी रूदौली विपिन सिंह ने मवई थाने में मोहर्रम पर्व पर आयोजित पीस कमेटी की बैठक में व्यक्त किये।उन्होंने कहा कि पुराना नियम तथा प्रोटोकाल इस बार भी निभाना है।
सीओ रूदौली रितेश कुमार सिंह ने कहा कि कही कोई विवाद या समस्या हो तो बताएं।कोरोना वायरस के कारण कितनी जटिल स्थित बन गयी थी।जब तक कोई कंट्रोल न हो तब तक स्थायी रूप से कोई जुलूस या गेदरिंग नही करना है।जैसे स्थितियां सामान्य हो जाएगी वैसे पुरानी परम्पराओं के तहत पुनः त्यौहार मनाया जाने लगेगा।उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया पर तमाम तरह की बेबुनियाद बाते वायरल की जाती है।सोशल मीडिया पर गलत सामाजिक विद्वेष फैलाया जाता है ऐसे लोगों को चिन्हित कर कार्रवाई की जाएगी।इस अवसर पर कोतवाल मवई विश्वनाथ यादव,एसएसआई राम चेत यादव,उपनिरीक्षक अशोक कुमार,चौकी इंचार्ज सैदपुर विनय यादव,उपनिरीक्षक कर्मवीर सिंह,सुजीत मौर्या,ग्राम प्रधान कुशहरी पिंटू वर्मा,विक्रमा यादव,कमलेश वर्मा,मोहम्मद अहमद,तकमील अहमद,ग्राम प्रधान राम बरन,इरफान खाँ,पत्रकार मुजतबा खाँ,हरिश्चंद यादव,परमानन्द शुक्ला आदि लोग उपस्थित थे।

About The Author

Copyright © All rights reserved. | Newsever by AF themes.