*अब्दुल जब्बार एडवोकेट व डॉ0 मो0 शब्बीर की रिपोर्ट*
अयोध्या 08 अगस्त *खाद की कालाबाजारी को लेकर भड़के किसान यूनियन नेता*
*चौबीस घण्टे में खाद उपलब्ध कराए जिला प्रशासन ……दिनेश दूबे*
भेलसर(अयोध्या)भाकियू के प्रदेश सचिव दिनेश दूबे ने शनिवार को आयोजित समाधान दिवस में किसानों की विभिन्न समस्याओं को लेकर शिकायती पत्र दिया।शिकायती पत्र में कहा है कि रूदौली तहसील क्षेत्र की सहकारी समितियों व फुटकर खाद विक्रेताओं की दुकानों पर यूरिया खाद उपलब्ध नही है और जिन समितियों व खाद की दुकानों पर खाद उपलब्ध है वह निर्धारित दर से अधिक मूल्य लेकर किसानों का शोषण किया जा रहा है।
भाकियू के प्रदेश सचिव ने कहा कि यूरिया खाद का मूल्य 267.50 पैसे है सरकारी समितियों पर किसानों को लूटा जा रहा है किसानों से 267.50 पैसे के स्थान पर प्रति बोरी खाद का दाम 280 से 290 प्रति बोरी बरौली,सुलेमान पुर व माजन पुर की समितियों द्वारा लिया जा रहा।प्राइवेट बिक्रेताओं के यहां 300 व 310 रुपये प्रति बोरी किसानों से लिया जा रहा है।जिला व तहसील स्तर के अधिकारी मौन साधे हुए हैं।भाकियू के प्रदेश सचिव दिनेश कुमार दूबे ने कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार को फेल करने करने के लिए जिला प्रशासन लगा हुआ है।किसानों को इस समय धान के खेत में डालने के लिए यूरिया खाद की सख्त आवश्यकता है और समितियों व प्रावेट खाद की दुकानों पर खाद न मिलने से किसान परेशान है जिन समितियों व दुकानदारो के यहां खाद उपलब्ध है वहां किसान कालाबाजारी का शिकार हो रहा है।जबकि उत्तर प्रदेश सरकार का दावा है कि प्रदेश की समितियों व जिलों में खाद की कमी नहीं है।वहीं किसान जिला से लेकर तहसील स्तर तक एक एक बोरी खाद के लिए तरस रहा है।किसान यूनियन नेता ने मांग की है कि 24 घण्टे में जिला प्रशासन द्दारा समितियों व प्रावेट खाद की दुकानों पर खाद निर्धारित रेट से किसानों को उपलब्ध कराई जाए और प्रत्येक किसान को निर्धारित रेट से खाद देकर उसकी रसीद उपलब्ध कराई जाए।
More Stories
वाराणसी26दिसम्बर24*आठ साल की बच्ची के हत्यारोपित को पुलिस ने मुठभेड़ में पकड़ा,
कौशांबी26दिसम्बर24*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर कौशांबी की खास खबरें
कौशांबी26दिसम्बर24*कौशाम्बी का पहला सीएनजी पेट्रोल पंप बना मदर सी एन जी गैस पेट्रोल पंप*