अयोध्या 08जून25*रामनगरी में कर चोरों की भरमार, संबंधित विभाग बना घृतराष्ट्र
अयोध्या। रामनगरी अयोध्या में आजकल कर Tax चोरों की बाढ़ सी आ गई। कमाई हर महीने लाखों में है टैक्स ₹1 नहीं देते। ज़्यादातर अयोध्या में होम स्टेट, पेइंग गेस्ट हाउस, होटल, लाज, धरमशाला , इन, सराय, रेस्टोरेंट , sweets की दुकानें आदि है। इनकी कमाई हर महीने लाखों रुपए में है, पर यात्रियों पर्यटकों को इनमें से कुछ लोग आजकल रशीद और वर्जिनल बिल भी नहीं देते है। क्योंकि ये टैक्स चोरी करते है। इन पर आयकर विभाग का कोई प्रभाव नहीं है, आयकर विभाग इनके यहां छापा भी नहीं मारता है। संबंधित विभाग घृतराष्ट्र बना हुआ है?
More Stories
कौशांबी9अगस्त25*पुलिस मुठभेड़ के दौरान तमंचा बाइक के साथ एक अभियुक्त गिरफ्तार*
कौशांबी9अगस्त25*भारी पुलिस बल के साथ एसपी ने कस्बा मंझनपुर में किया फ्लैग मार्च*
कौशांबी9अगस्त25*लम्बित विवेचनाओं के सम्यक, समयबद्ध और गुणवत्तापरक निस्तारण हेतु निर्देश*