अयोध्या 07 अगस्त *विधायक खब्बू तिवारी का प्रयास लाया रंग* मोदी-योगी के ड्रीम प्रोजेक्ट हवाई अड्डा भूमि का प्रकरण हुआ निस्तारित
अयोध्या।
श्रीराम हवाई अड्डा के लिए भूमि को लेकर चल रहे गतिरोध को समाप्त करने के लिए गोशाईगंज के mla इन्द्र प्रताप तिवारी खब्बू मोदी व योगी के लिए बने हनुमान। ग्रामीणों से बात कर उनकी समस्याओं को सुलझाते हुए शनिवार को DM, SSP, CRO, SDM सदर सहित अन्य अधिकरियो के साथ ग्रामीणों से सराहनीय चर्चा करते हुए, मामले का निस्तारण करवाया है। श्री तिवारी इस प्रकरण को लेकर लगातार 7 दिनों से किसानों व प्रशासन के बीच सेतु का काम करते हुए अयोध्या के ड्रीम प्रोजेक्ट का मामला कराया हल।
भाजपा विधायक खब्बू तिवारी के सामने ही किसानों व ग्रामीणों के साथ जिला प्रशासन ने वार्ता कर निकाला।हल। खब्बू तिवारी के इस प्रयास से अयोध्या विकास को और तेजी मिलेगी, शीघ्र ही हवाई अड्डा बनने की तरफ तेजी से काम शुरू होगा।
विधायक खब्बू के इस प्रयास से न सिर्फ up सरकार का लक्ष्य सही हुआ है ब्लिक कई महीनों से प्रशासन व ग्रामीणों के बीच उभरी खाई भी समाप्त हो गया है।
TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

More Stories
पूर्णिया बिहार20जनवरी26* पूर्णिया पुलिस की बहुत बड़ी कामयाबी 250 ग्राम स्मैक के साथ 4 तस्कर गिरफ्तार
पूर्णिया बिहार 20 जनवरी 26 *नवजात शिशुओं की सुरक्षा के लिए दो दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित*
,*मथुरा 20 जनवरी 26 छात्र-छात्राओं को प्रशिक्षण दिया गया*