*अब्दुल जब्बार एडवोकेट व शाह आमिर की रिपोर्ट*
अयोध्या 04 अगस्त *डीएसएम लायंस पब्लिक स्कूल रौजागांव के हाईस्कूल का परीक्षा परिणाम रहा शतप्रतिशत*
*सभी बच्चे हुए पास*
*90 प्रतिशत अंक पाकर अनन्या चौधरी प्रथम, 86.33 प्रतिशत अंक पाकर दूसरे स्थान पर शेख अली शकील,तीसरे स्थान पर उम्मे ऐमन ने 84.33 अंक प्राप्त किये*
भेलसर(अयोध्या)हाल ही में जहां अभी इंटरमिडियट की परीक्षा में सभी बच्चे शत प्रतिशत पास हुए थे वहीं मंगलवार को आए सीबीएसई बोर्ड की हाईस्कूल
परीक्षा मे रूदौली क्षेत्र के डीएसएम लायंस पब्लिक स्कूल रौज़ागाव का परीक्षाफल शत प्रतिशत रहा।
स्कूल का रिजल्ट शत प्रतिशत आने से जहां बच्चों में हर्ष का माहौल है वहीं स्कूल के चेयरमैन डा0 निहाल रज़ा व प्रिंसिपल डॉ0 भावना मिश्रा ने सफलता पाने वाले सभी बच्चों एवं उनके अभिभावकों को हार्दिक बधाई दी।उन्होंने सभी विद्यार्थियों को उनके उज्ज्वल भविष्य एंव सफल जीवन के लिये शुभकामनाएं दी।
बता दें कि मंगलवार को घोषित हुए सीबीएसई के हाईस्कूल के परिणाम में डीएसएम लायंस पब्लिक स्कूल रौज़ागाव के 90 प्रतिशत अंक पाकर अनन्या चौधरी प्रथम,86.33 प्रतिशत अंक पाकर दूसरे स्थान पर शेख अली शकील,तीसरे स्थान पर उम्मे ऐमन ने 84.33 अंक प्राप्त किये।स्कूल से हाईस्कूल में 57 विद्यार्थियों ने परीक्षा दी जिसमे 28 बच्चों ने प्रथम स्थान प्राप्त कर किया।इंटरमीडिएट का परीक्षा परिणाम शत प्रतिशत आया था।
डीएसएम लायंस पब्लिक स्कूल के टीचिंग फैकल्टी जिसमे
उपप्रधानाचार्य आरबी सिंह,सविता बालियान,अरविंद यादव,विष्णुकांत गोस्वामी,रोहित वैश्य,नीरज द्विवेदी,राहुल देव,विपिन प्रजापति,डॉ0 मधुलिका श्रीवास्तव,वत्सला सिंह,जितेंद्र कुमार मिश्रा,नैंसी सिंह,राम आशीष,सुधीर यादव व शाह आमिर का अहम योगदान रहा।सभी अध्यापकों ने बच्चों को मिठाई खिला कर शुभकामनाएं दी तथा उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।
More Stories
नई दिल्ली09मई25*’आतंकी ओसामा बिन लादेन भी पाकिस्तान में था…’, कांग्रेस नेता ने पाक आर्मी को लताड़ा*
कानपुर09मई25*भारत – पाक तनाव के बीच चकेरी एयरपोर्ट पर सुरक्षा व्यवस्था का निरीक्षण।
लखनऊ09मई25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर सुबह 10.30 बजे की बड़ी खबरें……………….*