अयोध्या 03 सितंबर *रुदौली तहसीलदार प्रज्ञा सिंह ने बाढ़ क्षेत्र का लिया जायजा*
*अयोध्या।*
तहसीलदार रुदौली प्रज्ञा सिंह ने रुदौली तहसील अंतर्गत बाढ़ क्षेत्र कैथी, महंगू का पुरवा सहित अन्य बाढ़ क्षेत्रों का दौरा किया। नाव में बैठकर तहसीलदार ग्रामीणों से मिलने पहुँची व उनकी समस्याओं को सुना व हरसंभव मदद के लिए राजस्व टीम को निर्देशित किया। तहसीलदार ने बताया कि विशेष रूप से राजस्व टीम को लगाया गया है। हम पूरी तरह नजर बनाए हुए हैं।

More Stories
जयपुर २३ जनवरी २६*सोमानी इंटरनेशनल स्कूल, झोटवाड़ा का 23वाँ स्थापना दिवस अत्यंत हर्षोल्लास एवं धूमधाम से मनाया गया।
वाराणसी २३ जनवरी २६*बीएचयू का स्थापना दिवस : कुलपति ने ट्रॉमा सेंटर में किया हवन-पूजन,
वाराणसी २३ जनवरी २६*बसंत पंचमी स्नान : कोहरे की चादर में लिपटा बनारस, लाखों श्रद्धालुओं ने गंगा में लगाई आस्था की डुबकी*