May 20, 2024

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

अयोध्या 02 अगस्त ब्रेकिंग न्यूज़ upaajtak से

अयोध्या 02 अगस्त ब्रेकिंग न्यूज़ upaajtak से

[8/2, 8:09 AM] +91 94155 29848: बाराबंकी-

सरयू नदी की कटान से दहशत में आये ग्रामीणों ने तोड़ना शुरू किये अपने पक्के आवास,

दो मकान नदी में डूबने के कगार पर, पिछले वर्ष में बाढ़ से डूबे थे तीन मकान,

बाढ़ खण्ड विभाग की लापरवाही से नहीं रुक रही कटान, नदी में कटान रोकने के नाम पर खाना पूर्ति करने का आरोप,

ग्रामीण कटान को लेकर अपना घर बचाने में जुटे, रामनगर तहसील के कोरिनपुरवा गांव का मामला।
[8/2, 8:09 AM] +91 94155 29848: प्रेसनोट अयोध्या 1 अगस्त अखिल एकता उद्योग व्यापार मंडल की पहली वर्षगांठ पर एक बैठक चौक स्थित होटल पर की गई जिसमें राष्ट्रीय संरक्षक महंत राजू दास जी ने सभी को एक होकर साथ चलने की प्रेरणा दी और कहा कि सभी उच्च वर्गीय व्यापारियों की बात तो हर कोई सुनता है पर छोटे व्यापारियों के हितों की रक्षा एवं सुरक्षा के लिए यह संगठन सदैव तत्पर रहेगा सम्मेलन की अध्यक्षता कर रहे जिलाध्यक्ष प्रतीक भज्जा ने कहा कि हम हर व्यापारी का ध्यान रखेंगे और उनके हक की लड़ाई लड़ेंगे क्योंकि अभी तक हर संगठन केवल अपना वर्चस्व स्थापित करने का कार्य करता आया है बैठक का संचालन जिला उपाध्यक्ष संदीप मन्ध्यान द्वारा किया गया जिसमें मौजूद प्रदेश उपाध्यक्ष अंबिका जायसवाल, प्रदेश सचिव मंजू जायसवाल, प्रदेश सचिव युवा जॉनी मसीह, जिला अध्यक्ष महिला रितु राठौर, जिला उपाध्यक्ष आशीष गुप्ता, संगठन मंत्री दीपक कसौधन, रेनू सिंह, रजनी सिंह, अनीता सिंह, आरती शुक्ला, संतोष गर्ग, रीता गुप्ता, मीना श्रीवास्तव, विजय सिंह, रंजीत सिंह आदि का धन्यवाद दिया गया
[8/2, 8:09 AM] +91 94155 29848: *#वाराणसी:- केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने वाराणसी के काशी विश्वनाथ मंदिर में पूजा की। इस दौरान उनके साथ मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी मौजूद रहे।*
[8/2, 8:09 AM] +91 94155 29848: ब्रेकिंग।

 

 

 

अयोध्या।
12 साल की नाबालिग बालिका के साथ दुराचार। गांव के ही एक युवक ने घर में घुसकर किया दुराचार। पीड़ित लड़की के पिता के मुताबिक कई दिन बहला फुसलाकर दरिंदा कर चुका है दुराचार। पुलिस को दी गई सूचना। मवई थाना क्षेत्र के बैहारी गांव की घटना।
[8/2, 8:09 AM] +91 94155 29848: प्रेसनोट

 

 

अयोध्या।
आधुनिक भारत के प्रमुख स्वतंत्रता सेनानी राजर्षि के नाम से विख्यात एवं देश के सर्वोच्च नागरिक सम्मान भारत रत्न से सम्मानित राजर्षि पुरूषोत्तम दास टण्डन जी की जयन्ती के अवसर पर एक सम्मान समारोह शहर के सिविल लाइन स्थित होटल शाने अवध के सभागार में आयोजित करके हिन्दी भाषा के तीन वरिष्ठ पत्रकारों को सम्मानित किया गया जिसमें सर्वश्री श्री आदर्श शुक्ला जी ब्यूरो चीफ हिन्दुस्तान , दैनिक जागरण ब्यूरो चीफ श्री रमाशरण अवस्थी के प्रतिनिधि रघुवर शरण जी , अमर उजाला अखबार के ब्यूरो चीफ श्री धीरेन्द्र सिंह के प्रतिनिधि विशाल तिवारी को मुख्य अतिथि द्वारा स्मृति चिन्ह , माल्यार्पण , अंग वस्त्र व राजर्षि जी की पुस्तक व रामजन्मभूमि दरबार का चित्र देकर राजर्षि सम्मान से सम्मानित किया । कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ ० एच ० बी ० सिंह पूर्व प्राचार्य साकेत महाविद्यालय ने राजर्षि टण्डन के चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्ज्वलन करके कार्यक्रम का उद्घाटन किया । कार्यक्रम में आये हुए मुख्य अतिथियों का स्वागत व अभिनन्दन खत्री सभा अध्यक्ष संजय महेन्द्रा व कार्यक्रम संयोजक सुप्रीत कपूर , महामंत्री डी 0 सी 0 टण्डन , सचिव सचिन सरीन , मीनू कपूर पूर्व प्रधानाचार्य आर्यकन्या इण्टर कालेज , महिला अध्यक्ष बबिता साहनी , महामंत्री सुचिता भल्ला ने माल्यार्पण , शाल ओढ़ाकर व राजर्षि पर पुस्तक भेंट करके किया । कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ ० एच ० बी 0 सिंह पूर्व प्राचार्य साकेत महाविद्यालय ने कहा कि राजर्षि पुरूषोत्तम दास टण्डन स्वतंत्रता संग्राम के निभर्य सेनानी हमारी संस्कृति के मूलभूत मूल्यों में अहम विश्वास रखने वाले रहे तथा पूरा जीवन हिन्दी भाषा के लिये समर्पित कर दिया । उन्होंने कहा कि टण्डन जी का जीवन आत्म निरपेक्ष व राष्ट्र समर्पित जीवन है । अतिथि समाजसेविका व कवित्री उष्मा वर्मा ने अपनी रचना ‘ सहज समर्पित सेवा कर लूँ , जान डाल दूं जान में , बस इतनी सामर्थ्य प्रभु दो , मेरे तन – मन प्रान में ‘ पर उपस्थित लोगों ने तालियाँ बजाकर स्वागत किया तथा युवा लेखक मृगेन्द्र पाण्डेय ने भी अपनी रचना प्रस्तुत किया । समारोह में राजर्षि के जीवन पर प्रकाश डालते हुए शहीद शोध संस्थान के प्रबन्ध निदेशक सूर्यकान्त पाण्डेय ने कहा कि राजर्षि एक ऐसे महापुरूष थे जिन्होंने स्वेच्छा से राजपद का परित्याग कर कष्टकाकीर्ण का पद अंगीकार किया । कार्यक्रम की अध्यक्षता साकेत महाविद्यालय के पूर्व प्राचार्य डॉ ० सीताराम अग्रवाल तथा संचालन खत्री सभा अध्यक्ष संजय महेन्द्रा ने किया तथा कार्यक्रम संयोजक सुप्रीत कपूर ने आये हुए लोगों का आभार प्रकट किया । कार्यक्रम में बड़ी संख्या में सर्व समाज के महिलाओं व पुरूषों की भागीदारे उपस्थित रही । कार्यक्रम को प्रमुख रूप से सभा के महामंत्री डी 0 सी 0 टण्डन , मीनू कपूर पूर्व प्रधानाचार्य आर्यकन्या इण्टर कालेज , महिला अध्यक्ष बबिता साहनी , महामंत्री सुचिता भल्ला , संरक्षक राजीव साहनी , अग्रवाल समाज से मानिक चन्द अग्रवाल , गौड़ समाज के बाबूराम गौड़ , समाजसेवी प्रतीक भज्जा , सचिन सरीन , नीलम श्रीवास्तव , समाजसेविका संतोष गर्ग , संजय कपूर , रीतू सिंह राठौर , कवित्री अनामिका पाण्डेय , निखिल टण्डन , अनुराग खन्ना , संदीप मध्यान , शशि रावत , निशि पुरी . आशीष कौर , मीना अवस्थी , समाजसेविका रतना जायसवाल , रक्तदान समाजसेवी आकाश गुप्ता , संजय कपूर आदि सहित बड़ी संख्या में लोग उपस्थित रहे ।
[8/2, 8:09 AM] +91 94155 29848: ब्रेकिंग अयोध्या
?????????
अयोध्या।शहर से घर जा रहे खाद व्यवसाई को लुटेरों ने मारी गोली,दाहिने हाथ में लगी गोली।लुटेरे बैग में रखा ढाई लाख रुपए लेकर फरार।घायल अवस्था में खाद व्यवसाई आयुष वर्मा को पहुंचाया जिला अस्पताल।

*जिला अस्पताल में चल रहा है इलाज पूरा कलंदर थाना क्षेत्र के कोडरी गांव के पास की है घटना।*
तारुन थाना क्षेत्र के नाग पाली गांव का है खाद व्यवसाई आयुष वर्मा रामपुर भगन में है उसकी खाद की दुकान।
[8/2, 8:09 AM] +91 94155 29848: वाराणसी

वाराणसी में कांग्रेस के पूर्व विधायक का फूटा गुस्सा

गृह मंत्री अमित शाह के फ्लीट गुजरने के समय रोका गया था ट्रैफिक

ट्रैफिक रोकने से3 जाम में फंसे एंबुलेंस को जगह न दिए जाने से भड़के पूर्व विधायक अजय राय

अपनी गाड़ी से उतर जाम से एंबुलेंस को निकाला

जगह न देने वाले वाहन चालकों को लगाई फटकार

पूर्व विधायक का वीडियो हुआ सोशल मीडिया पर वायरल

वाराणसी के पुलिस लाइन चौराहे का है वायरल वीडियो

वीडियो की पुष्टि अजय राय ने की, बताया आज शाम की ही है घटना
[8/2, 8:09 AM] +91 94155 29848: ब्रेकिंग

*जनपद में आज फिर एक भी संक्रमित नहीं,*

अयोध्या।
अयोध्या जनपद में अब कुल एक्टिव केस 07,नये कोरोना केस की संख्या शून्य,कोरोना पॉजिटिव की संख्या हुई 07,जिसमें सभी होम आइसोलेट,कोविड चिकित्सालय में अब एक भी मरीज नहीं,जिला प्रशासन ने जारी किया हेल्थ बुलेटिन।
[8/2, 8:09 AM] +91 94155 29848: ब्रेकिंग

 

अयोध्या
नवनिर्वाचित ग्राम प्रधान तथा क्षेत्र पंचायत सदस्यों का कल होगा सम्मान समारोह। दोपहर 11:00 बजे होगा सम्मान समारोह। ब्लॉक मुख्यालय सोहावल में आयोजित है यह कार्यक्रम। बीकापुर विधायक शोभा सिंह चौहान सभी को करेंगी सम्मानित।
[8/2, 8:09 AM] +91 94155 29848: *DM ने अपने स्कार्ट वाहन चालक सेवा समाप्ति पर दी भावभीनी विदाई*
अयोध्या।
जिलाधिकारी के स्कार्ट वाहन के चालक ओम प्रकाश सिंह अपनी अधिवर्षता आयु पूर्ण कर आज सेवानिवृत्त हुए। जिस के उपलक्ष्य में जिलाधिकारी शिविर कार्यालय पर विदाई कार्यक्रम में जिलाधिकारी द्वारा ओम प्रकाश सिंह को स्मृति चिन्ह एवं अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया गया। श्री सिंह का 29 वर्ष के सेवाकाल में अपने अधिकारियों एवं साथी कर्मचारियों के प्रति व्यवहार व आचरण बहुत ही सराहनीय रहा तथा अपने पदीय दायित्व का निर्वहन ससमय व सफलता पूर्वक किया। जिलाधिकारी ने उनके उज्जवल भविष्य की कामना की । इस अवसर पर राम अचल विशेष कार्याधिकारी जिलाधिकारी, राजेश कुमार वर्मा रीडर जिलाधिकारी, विनय कुमार वर्मा सूचना विभाग, कौशल श्रीवास्तव वरिष्ठ सहायक, रन बहादुर सिंह नायब नाजिर, हनुमान प्रसाद कश्यप वरिष्ठ सहायक, संग्राम, अमित पांडेय कनिष्ठ सहायक, राजकुमार वर्मा, अतुल यादव, जमुना प्रसाद, राकेश मौर्य, योगेंद्र यादव, लालमणि सहित शिविर कार्यालय के अन्य कर्मचारियों द्वारा भी श्री सिंह के व्यक्तित्व एवं व्यवहार की सराहना करते हुए उन्हें भावभीनी विदाई दी गई।
[8/2, 8:09 AM] +91 94155 29848: *बढ़ती महंगाई को लेकर कांग्रेस का 3 को विरोध प्रदर्शन*

 

अयोध्या
अयोध्या। जिला कांग्रेस कमेटी के तत्वाधान में बढ़ती महंगाई एवं डीजल पेट्रोल व रसोई गैस के दामों में लगातार हो रही बढोत्तरी के विरोध में 03 अगस्त को दिन में 11बजे
मलेथू कनक तिराहे,भारतीय इ‌‌ण्टर कालेज के सामने से उपजिलाधिकारी कार्यालय बीकापुर तहसील तक जुलूस निकालकर विरोध प्रदर्शन करेगी। उक्त जानकारी देते हुए जिला प्रवक्ता मोहम्मद शरीफ ने सभी अयोध्या के कांग्रेस कार्यकर्ताओं को प्रदर्शन में पहुंचने की अपील की है।
[8/2, 11:28 AM] +91 94155 29848: *अब्दुल जब्बार एडवोकेट*

*आज से फिर लगेगी सट्टी बाजार*

भेलसर(अयोध्या)रूदौली में प्रत्येक सोमवार को लगने वाली सट्टी बाज़ार आज से फिर लगेगी।
बतादें कि रुदौली में लगने वाली साप्ताहिक कपड़े की बाजार(सट्टी बाजार)पुनः लगवाने के संबंध में कांग्रेसी नेता सभासद मोहम्मद इरफान खान व भाजपा सभासद आशीष वैश्य ने जिलाधिकारी को सम्बोधित माँगपत्र उपजिलाधिकारी रूदौली को सौंपकर मांग की थी कि वर्तमान समय मे उत्तर प्रदेश में लगभग सारे बाजार खोल दिये गए हैं इसको देखते हुए पुनः सट्टी बाजार भी लगवाइ जाए।जिसको देखते हुए जिलाधिकारी ने पुनः सट्टी बाजार खोलने की इजाज़त दे दी है।अब आज से हर सोमवार को लगने वाली सट्टी बाजार पूर्व रूप से लगेगी।ये जानकारी नगर पालिका परिषद के अधिशासी अधिकारी रणविजय सिंह ने दी है।
[8/2, 11:28 AM] +91 94155 29848: *अब्दुल जब्बार एडवोकेट व व डॉ0 मो0 शब्बीर की रिपोर्ट*

*ट्रक की चपेट में आकर अधेड़ की मौत*

भेलसर(अयोध्या)रूदौली कोतवाली क्षेत्र के राष्ट्रीय राजमार्ग पर हुई सड़क दुर्घटना में घायल व्यक्ति की मौत हो गई।
जानकारी के मुताबिक रूदौली कोतवाली की भेलसर चौकी क्षेत्र के राष्ट्रीय राजमार्ग पर ग्राम दौलाशाह तकिया गांव के निकट एक ढाबा के पास रोड क्रास कर रहे एक अधेड़ ट्रक की चपेट में आकर गम्भीर रूप से घायल हो गया।जिसकी सूचना ग्रामीणों ने भेलसर पुलिस को दी।सुचना मिलते ही भेलसर चौकी प्रभारी सन्तोष कुमार उपाध्याय तत्काल अपने हमराहियों के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर गम्भीर रूप से घायल व्यक्ति को एम्बुलेंस का इंतजार किए बिना तत्काल अपनी पुलिस जीप से सीएचसी रूदौली में इलाज के लिए भर्ती कराया जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।इस सम्बंध में भेलसर चौकी प्रभारी सन्तोष कुमार उपाध्याय ने बताया कि शनिवार को ग्राम दौलाशह तकिया के निकट एक ढाबे के पास रोड क्रास कर रहे दुरगन पुत्र छंगा निवासी ग्राम अल्हवाना ट्रक संख्या एम पी 04 जीबी 0450 की चपेट में आकर गम्भीर रूप से घायल हो गए जिन्हें इलाज के लिए सीएचसी रूदौली में भर्ती कराया गया जहां इलाज के दौरान उसकी मौत गई।उनके शव को पीएम के लिए भेज दिया गया है।चौकी प्रभारी ने बताया कि चालक ट्रक छोड़कर फरार हो गया है।मृतक के परिजनों की ओर से अभी कोई तहरीर नहीं मिली है तहरीर मिलने पर विधिक कार्यवाही की जाएगी।
[8/2, 11:28 AM] +91 94155 29848: *अब्दुल जब्बार एडवोकेट*

*स्टे आर्डर के बावजूद दबंगों द्वारा अवैध तरह से कराया जा रहा है निर्माण*

*पीड़ित ने पुलिस की मिलीभगत से अवैध निर्माण का लगाया आरोप*

भेलसर(अयोध्या)तहसील रूदौली क्षेत्र के एक गांव में न्यायालय में विचाराधीन व मौके पर यथास्थिति बनाये रखने सम्बन्धी आदेश के बावजूद दूसरे पक्ष द्वारा अवैध निर्माण कराया जा रहा है।पीड़िता ने पुलिस से मिलीभगत से अवैध निर्माण का आरोप लगाया है।
पीड़ित गया देई पत्नी सत्रोहन लाल निवासी ग्राम पुरे तिवारी मजरे मैरामऊ परगना बसौढी तहसील रुदौली द्वारा शिकायती पत्र के माध्यम से बताया कि वह गाटा संख्या 201/0.065 हे0 स्थिति ग्राम मैरामऊ तहसील रुदौली जनपद अयोध्या की 1/3 भाग की सं0 भूमि है।दूसरे पक्ष कृष्ण मंगन का उक्त भूमि में 1/27 भाग है।विपक्षी अपने अंश से ज्यादा भूमि पर घर का अवैध तरह से निर्माण करवा रहा है।जबकि उक्त भूमि के संबंध में न्यायालय पर बंटवारे का मुकदमा विचाराधीन है जिसमें न्यायालय उपजिलाधिकारी रुदौली द्वारा दिनांक 22/3/2019 को वाद के निस्तारण तक के लिए स्थगन आदेश जारी किया गया है।अग्रिम तारीख पेशी 05/08/2021नियत है।फिर भी विपक्षी द्वारा अपनी दबंगई के बल पर अपने हिस्से से अधिक भूमि पर अवैध निर्माण किया जा रहा है।जिससे अदालत द्वारा पारित आदेश दिनांक 22/3/2019 का उल्लंघन हो रहा है।पीड़ित ने पुलिस की मिलीभगत से अवैध निर्माण का आरोप लगाया है जबकि थानाध्यक्ष पटरंगा ने पीड़िता के आरोप को खारिज करते हुए एसडीएम के आदेश से निर्माण होने की बात कही।
[8/2, 11:28 AM] +91 94155 29848: *अब्दुल जब्बार एडवोकेट व मुजतबा खाँ की रिपोर्ट*

*किशोरी के साथ अधेड़ ने किया दुष्कर्म,मुकदमा दर्ज*

भेलसर(अयोध्या)मवई थाना क्षेत्र के एक गांव में रविवार को 12 वर्ष की किशोरी के साथ उसी गांव के ही एक अधेड़ द्वारा दुराचार किए जाने का मामला प्रकाश में आया है।पीड़िता के साथ थाने पहुंचे पिता ने पुलिस को नामजद तहरीर दी।
घटना रविवार दोपहर लगभग दो बजे की है।पता चला है कि घटना के समय बालिका घर में अकेली थी।उसका पिता मजदूरी करने गया था तथा मां मायके गई थी।इसी बीच मौका ताड़कर अधेड़ किशोरी के घर घुस गया और किशोरी को दबोच कर जबरन उसके साथ दुराचार किया।घटना की जानकारी मिलते घर पहुंचे पीड़िता के पिता ने घटना कि सूचना डायल 112 पुलिस को दी।सूचना मिलते ही पीआरबी 0931 तथा उपनिरीक्षक कर्मवीर सिंह तथा सुजीत मौर्या मौके पर पहुंच कर घटना के सम्बन्ध में जानकारी हासिल की।उपनिरीक्षक सुजीत कुमार मौर्या ने बताया कि पिता की तहरीर पर आरोपी के विरुद्ध धारा 376 व 5/6 पॉक्सो एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है।
[8/2, 11:28 AM] +91 94155 29848: *अब्दुल जब्बार एडवोकेट*

*उत्तर प्रदेश माता – पिता / वरिष्ठ नागरिक भरण पोषण कल्याण समिति का हुआ गठन*

भेलसर(अयोध्या)प्रदेश की योगी सरकार बुजुर्ग माता पिता को सम्मान से जीने और बिना भेदभाव सबके कल्याण के लिए कार्य करने के लिए प्रदेश की सभी तहसीलो में उपजिला मजिस्ट्रेट की अध्यक्षता में 13 सदस्यीय समिति का गठन किया गया है।
रुदौली तहसील में SDM रुदौली की अध्यक्षता में 13 सदस्यीय समिति का गठन किया गया है। जिसमे क्षेत्राधिकारी(पुलिस)रुदौली,प्रभारी चिकित्सा अधिकारी रुदौली,सहायक विकास अधिकारी समाज कल्याण रुदौली,निर्मल शर्मा,समीना खातून,तेज तिवारी,राम प्रेस यादव,जग प्रसाद रावत,राधेश्याम लोधी,हजारी लाल रावत,श्रीमती किरन यादव और श्रीमती भागमती को सदस्य नामित किया गया है। सदस्यो के मनोनयन पर बिधायक रामचंद्र यादव ने खुशी ब्यक्त करते हुए कहा कि समिति के माध्यम से समाज के वंचित और असहाय बृद्ध लोगो की मदद बेहतर ढंग से होगी।
[8/2, 11:28 AM] +91 94155 29848: *अब्दुल जब्बार एडवोकेट*

*नेशनल जर्नलिस्ट एसोसिएशन उत्तर प्रदेश ने संतोष यादव को बनाया प्रदेश का सहसंयोजक*

भेलसर(अयोध्या)नेशनल जर्नलिस्ट एसोसिएशन उत्तर प्रदेश ने संतोष यादव को एसोसिएशन का सहसंयोजक बनाया है।
जुझारू एवं इमानदार पत्रकार संतोष कुमार यादव को नेशनल जर्नलिस्ट्स एसोसिएशन उत्तर प्रदेश इकाई का सहसंयोजक बनाया गया है।सहसंयोजक बनाये जाने के बाद श्री यादव ने बताया कि यह संस्था उन पत्रकारों की मदद करेगी जो आर्थिक रूप से परेशान हैं,पीड़ित हैं,किसी के द्वारा सताए जा रहे हैं।श्री यादव सहसंयोजक उत्तर प्रदेश इकाई ने नेशनल जर्नलिस्ट एसोसिएशन के उद्देश्यों के बारे में विस्तार से बताते हुए कहा कि हम पत्रकार होने के नाते हकीकत से सबको रूबरू कराते रहेंगे।हम आइना हैं दिखाएंगे दाग चेहरों के,जिसे खराब लगे,सामने से हट जाए।

About The Author

Copyright © All rights reserved. | Newsever by AF themes.