July 24, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

*अयोध्या 02जून25प्रीती न्यूट्रीशन सेंटर का भव्य उद्घाटन, क्षेत्र में एक नई पहल*

*अयोध्या 02जून25प्रीती न्यूट्रीशन सेंटर का भव्य उद्घाटन, क्षेत्र में एक नई पहल*

*अयोध्या 02जून25प्रीती न्यूट्रीशन सेंटर का भव्य उद्घाटन, क्षेत्र में एक नई पहल*

रुदौली-अयोध्या। स्वास्थ्य और फिटनेस को लेकर जागरूकता फैलाने की दिशा में एक और कदम बढ़ाते हुए *प्रीती न्यूट्रीशन सेंटर* का भव्य उद्घाटन हुआ। इस अवसर पर वेलनेस कोच अरुण कुमार ओझा और संजू ओझा ने फीता काटकर सेंटर की विधिवत शुरुआत की।

इस न्यूट्रीशन सेंटर की खास बात यह है कि यहां वजन घटाने या बढ़ाने की प्रक्रिया पूरी तरह दवाओं से मुक्त है। केवल लाइफस्टाइल में बदलाव के जरिए स्वास्थ्य सुधार की सुविधा प्रदान की जाएगी। उद्घाटन के पहले दिन ही फुल बॉडी चेकअप सहित सभी सुविधाएं निःशुल्क प्रदान की गईं, जिससे लोगों में खासा उत्साह देखने को मिला।

विशेष बात यह भी रही कि इस सुविधा का लाभ घर बैठे ज़ूम (Zoom) के माध्यम से भी उठाया जा सकता है, जिससे दूर-दराज़ के लोग भी इस सेवा से जुड़ सकेंगे।

इस अवसर पर वेलनेश कोच रजनीश अवस्थी, प्रीति, हिमांशु गर्ग, नवनीत रस्तोगी सहित कई गणमान्य अतिथि उपस्थित रहे और सभी ने प्रीती न्यूट्रीशन सेंटर की इस पहल की सराहना की।

Copyright © All rights reserved. | Newsever by AF themes.