*अयोध्या 02जून25प्रीती न्यूट्रीशन सेंटर का भव्य उद्घाटन, क्षेत्र में एक नई पहल*
रुदौली-अयोध्या। स्वास्थ्य और फिटनेस को लेकर जागरूकता फैलाने की दिशा में एक और कदम बढ़ाते हुए *प्रीती न्यूट्रीशन सेंटर* का भव्य उद्घाटन हुआ। इस अवसर पर वेलनेस कोच अरुण कुमार ओझा और संजू ओझा ने फीता काटकर सेंटर की विधिवत शुरुआत की।
इस न्यूट्रीशन सेंटर की खास बात यह है कि यहां वजन घटाने या बढ़ाने की प्रक्रिया पूरी तरह दवाओं से मुक्त है। केवल लाइफस्टाइल में बदलाव के जरिए स्वास्थ्य सुधार की सुविधा प्रदान की जाएगी। उद्घाटन के पहले दिन ही फुल बॉडी चेकअप सहित सभी सुविधाएं निःशुल्क प्रदान की गईं, जिससे लोगों में खासा उत्साह देखने को मिला।
विशेष बात यह भी रही कि इस सुविधा का लाभ घर बैठे ज़ूम (Zoom) के माध्यम से भी उठाया जा सकता है, जिससे दूर-दराज़ के लोग भी इस सेवा से जुड़ सकेंगे।
इस अवसर पर वेलनेश कोच रजनीश अवस्थी, प्रीति, हिमांशु गर्ग, नवनीत रस्तोगी सहित कई गणमान्य अतिथि उपस्थित रहे और सभी ने प्रीती न्यूट्रीशन सेंटर की इस पहल की सराहना की।
More Stories
नई दिल्ली19अक्टूबर25*🏵️धनतेरस पर रिकॉर्ड 1,000,000,000,000 की खरीददारी!*
नई दिल्ली/मथुरा19अक्टूबर25* राष्ट्रीय लोक दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं केंद्रीय मंत्री जयंत चौधरी जी से शिष्टाचार भेंट
गोरखपुर19अक्टूबर25*अवैध पटाखे कुल 94किग्रा0 भजन के साथ 1 नफ़र अभियुक्त गिरफ्तार।