March 15, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

अयोध्या 01 सितंबर ब्रेकिंग न्यूज़ upaajtak से

अयोध्या 01 सितंबर ब्रेकिंग न्यूज़ upaajtak से

[9/1, 1:50 PM] +91 94155 29848: 15 अगस्त को पुलिस वीरता अवार्ड से सम्मानित मेरठ के सदर बाजार कोतवाल के ऊपर उसी कोतवाली में मुकदमा दर्ज।कोतवाल विजेंद्र राणा पर ट्रक चोरी के आरोपी से लाखों रुपए की डील का आरोप है। कोतवाल कोतवाली छोड़ कर भाग गए है।
[9/1, 1:50 PM] +91 94155 29848: *▶️यूपी जिला मथुरा: जिले में डेंगू वायरल फीवर का कहर , कोह गांव में एक बच्चे की और मौत, कोह गांव में मौतों का आंकड़ा बढ़ा, मौतों का आंकड़ा 9 से बढ़कर 10 हुआ, जिले में कुल मौतों का आंकड़ा 13 पहुंचा, फरह ब्लॉक के कोह गांव का मामला*
[9/1, 1:50 PM] +91 94155 29848: ब्रेकिंग

 

अयोध्या।
सेना में भर्ती की तैयारी कर रहे युवाओं का हंगामा। 13 जिले के युवा पहुंचे अयोध्या मुख्यालय। पहले डाभासेमर के पास प्रयागराज हाईवे किया जाम। पूराकलन्दर पुलिस के खदेड़ने के बाद कोतवाली नगर के नाका पर किया हंगामा।फैज़ाबाद रेलवे स्टेशन पर किया हंगामा। एसपी सिटी विजय पाल सिंह ने संभाली कमान।युवाओं का आरोप। 2 साल से नहीं आ रही है सेना भर्ती। उम्र हो रही है ज्यादा। 2 साल उम्र बढ़ाने की मांग।थल सेना अध्यक्ष को संबोधित एसपी सिटी को सौंपा ज्ञापन।अंबेडकरनगर, रायबरेली प्रतापगढ़, कौशांबी, सुल्तानपुर, अमेठी समेत तेरह जिलों के युवा पहुंचे थे अयोध्या मुख्यालय। एसपी सिटी ने समझा-बुझाकर युवाओं को किया वापस।
[9/1, 1:50 PM] +91 94155 29848: *इस समय की सबसे बड़ी खबर*

*सीएम योगी ने अपनाया सख़्त रवैया*

*अधिकरियो को दिए सख़्त दिशा निर्देश*

*बापू भवन में निजी सचिव के आत्महत्या की कोशिश के मामले पर सीएम योगी ने लिया संज्ञान अधिकरियो को दिए सख़्त दिशा निर्देश*

*बापू भवन की सुरक्षा व्यवस्था पर उठे थे सवाल जिसके बाद CM योगी हुए सख़्त*

*बापू भवन समेत सभी सरकारी कार्यालय पर असलहा ले जाने पर लगायी गयी रोक*

*सचिवालय सहित सभी संवेदनशील शासकीय कार्यालयों की सुरक्षा व्यवस्था को और पुख्ता किया जाए*

*सीएम योगी ने अपर मुख्य सचिव गृह, एडीजी कानून-व्यवस्था व सचिवालय प्रशासन के साथ सुरक्षा व्यवस्था की गहन समीक्षा कर रिपोर्ट जल्द प्रस्तुत करने के दिए निर्देश*

*असलहा लेकर किसी को भी प्रवेश न दिया जाए*

*पान-मसाला, गुटखा, तम्बाकू आदि पर सख्ती से प्रतिबंध लगाया जाए*

*शासकीय कार्यालयों के बाह्य व भीतरी परिसर में स्वच्छता का विशेष ध्यान रखा जाए*

महिला कर्मियों की सुविधाओं का विशेष ध्यान रखें
[9/1, 1:51 PM] +91 94155 29848: ब्रेकिंग

 

लखनऊ
प्रदेश में बनेंगे 5 नए राजकीय आश्रम पद्धति विद्यालय

मुख्य सचिव की अध्यक्षता में गठित कमेटी ने नए विद्यालय बनाने की संस्तुति की

कन्नौज, नोएडा, शाहजहांपुर, सुल्तानपुर, मिर्जापुर में बनेंगे राजकीय आश्रम पद्धति विद्यालय

चयनित जिलों में 5 एकड़ भूमि विद्यालयों के लिए उपलब्ध कराई गई

शामली, मुजफ्फरनगर, मऊ, बागपत, हापुड़ के लिए भी मांगे गए प्रस्ताव

प्रदेश में 94 राजकीय आश्रम पद्धति विद्यालय संचालित

20 आश्रम पद्धति विद्यालयों का निर्माण जारी

आश्रम पद्धति विद्यालयों में कक्षा 6 से 12 तक होती है शिक्षा की व्यवस्था

85% ग्रामीण, 15% छात्र शहरी क्षेत्रों से किए जाते हैं चयनित
[9/1, 1:51 PM] +91 94155 29848: ब्रेकिंग

 

अयोध्या।
सेना में भर्ती की तैयारी कर रहे युवाओं का हंगामा। 13 जिले के युवा पहुंचे अयोध्या मुख्यालय। पहले डाभासेमर के पास प्रयागराज हाईवे किया जाम। पूराकलन्दर पुलिस के खदेड़ने के बाद कोतवाली नगर के नाका पर किया हंगामा।फैज़ाबाद रेलवे स्टेशन पर किया हंगामा। एसपी सिटी विजय पाल सिंह ने संभाली कमान।युवाओं का आरोप। 2 साल से नहीं आ रही है सेना भर्ती। उम्र हो रही है ज्यादा। 2 साल उम्र बढ़ाने की मांग।थल सेना अध्यक्ष को संबोधित एसपी सिटी को सौंपा ज्ञापन।अंबेडकरनगर, रायबरेली प्रतापगढ़, कौशांबी, सुल्तानपुर, अमेठी समेत तेरह जिलों के युवा पहुंचे थे अयोध्या मुख्यालय। एसपी सिटी ने समझा-बुझाकर युवाओं को किया वापस।
[9/1, 3:05 PM] +91 94155 29848: *अब्दुल जब्बार एडवोकेट व रियाज़ अन्सारी की रिपोर्ट*

*कोविड वैक्सीन कैंप का शुभारंभ तहसील प्रांगण में एसडीएम ने किया*

भेलसर(अयोध्या)अधिवक्ताओं की मांग पर कोविड वैक्सीन कैंप का शुभारंभ तहसील प्रांगण में एसडीएम ने किया।
बार एसोसिएशन के अध्यक्ष प्रमोद द्वेदी व महामंत्री वेद तिवारी ने बताया कि उपजिलाधिकारी से मांग के पश्चात कोविड वैक्सीन का कैंप तहसील प्रांगण में लगाया गया जिसमें अधिवक्ताओं,स्टाम्प विक्रेताओं,मुंशी व वादकारियों ने कोविड 19 से बचाव हेतु वैक्सीन लगवाई।एएनएम अंजलि कुमारी व आरती विश्कर्मा ने बताया कि कुल 225 लोगो का टीकाकरण किया गया।इस मौके पर तहसीलदार प्रज्ञा सिंह भी मौजूद रहीं।
[9/1, 3:05 PM] +91 94155 29848: *अब्दुल जब्बार एडवोकेट व जगदम्बा श्रीवास्तव की रिपोर्ट*

*एआईएमआईएम नेता पर प्राण घातक हमले का आरोप*

भेलसर(अयोध्या)राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थिति ग्राम भेलसर निवासी शेर अफ़गन ने कोतवाली रूदौली में अपने ऊपर हुए हमले के मामले में अज्ञात बाइक सवारों के खिलाफ लिखित तहरीर दी है।
ज्ञात हो कि एआईएमआईएम के रुदौली विधानसभा प्रभारी शेर अफगन ने कोतवाली में तहरीर देकर आरोप लगाया है कि 28 अगस्त21की रात साढ़े 11 बजे घर के बाहर संदिग्ध बाइक सवार खड़े दिखाई दिए।जब हम कारण जानने के लिए नजदीक गए तभी अज्ञात बाइक सवारों ने मुझ पर बंदूक से फायर कर दिया।गनीमत रही कि प्राथी फिसल कर गिर गया और गोली ऊपर से निकल गई।श्री शेर अफगन ने बताया कि इससे पहले भी 16 अगस्त 2021 को उनके आवास पर हमला हो चुका है।जिसमे घर मे लगे शीशे में छेद के निशान आज भी मौजूद है।इस सम्बन्ध में कोतवाली रुदौली प्रभारी विनोद बाबू मिश्रा ने बताया कि तहरीर मिली है मामले की जांच भेलसर पुलिस चौकी प्रभारी से कराई जा रही है।
[9/1, 3:05 PM] +91 94155 29848: *अब्दुल जब्बार एडवोकेट व जगदम्बा श्रीवास्तव की रिपोर्ट*

*विधुत मीटर रीडिंग घटने के नाम पर संविदा कर्मी मीटर ही बदल दे रहे*

*विभाग का राजस्व कर रहे नुकसान*

भेलसर(अयोध्या)विद्युत वितरण खंड प्रथम अंतर्गत कैथी फीडर के उपभोक्ताओं को मीटर में गड़बड़ी बताकर नया मीटर लगाने वाले संविदा कर्मी को विभाग के कर्मचारियों ने रंगे हाथ पकड़ लिया।अवर अभियंता ने उपखंड अधिकारी पटरंगा को संविदा कर्मी पर कार्यवाही किए जाने की संस्तुति की है।
जानकारी के अनुसार रूदौली क्षेत्र के शुजागंज फीडर का है।हलीमनगर निवासी विद्युत उपभोक्ता राम लेखे ने विभाग के पोर्टल पर गलत तरीके से मीटर लगाने व 2600 रुपये लेने के पश्चात भी रसीद न देने की शिकायत की थी।शिकायत सही पाए जाने पर अवर अभियंता विकास आर्या द्वारा मीटर को कब्जे में लेकर संविदा कर्मी पर विभागीय जांच के लिए दिया।रविवार को बाइक से मीटर लेकर जा रहे संविदाकर्मी अंजनी यादव का अवर अभियंता विकास आर्या ने पीछा कर हँसनामऊ मोड़ के पास रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया।पूछताछ में संविदाकर्मी मीटर के सम्बंध में कोई जानकारी नही दे सका। यही नहीं अन्य गांव में भी मीटर बदले गए। जिसमें फिरोजपुर पावरान निवासी सुरज कला ने बताया कि बिजली विभाग के अंजनी यादव आए और कहा कि आपका मीटर ख़बर है दूसरा लगा दे और हमसे 6000 रूपया लेकर मेरा भी मीटर बदल दिया।मैं कुछ नही जानती हूं। इसी गांव की पायल से तीन हजार रूपया लेकर मीटर लगाने के लिए लिया।ग्रामीणों ने बताया कि यदि ठीक से जांच हो तो दो दर्जन गांवों में सैकड़ों कि संख्या में मीटर बदलने का खेल हुआ।
इस सम्बन्ध में ग्रामीण अवर अभियंता विकास आर्या ने बताया कि उपभोक्ता की शिकायत पर जांच में संविदाकर्मी अवैध रूप से मीटर लगाकर ग्राहकों से धन उगाही करता था।जो रंगे हाथों पकड़ा गया जिस पर कार्यवाही के लिए उपखंड अधिकारी रूदौली को पत्र भेजा गया है।
[9/1, 3:05 PM] +91 94155 29848: *अब्दुल जब्बार एडवोकेट व रमेश कुमार की रिपोर्ट*

*सेंध लगाकर व पेड़ के सहारे लाखों के जेवरात व नगदी उड़ा ले गए चोर*

भेलसर(अयोध्या)कोतवाली रुदौली क्षेत्र के एक गांव के कई घरों से चोरों ने सेंध लगाकर व पेड़ के सहारे लाखों के जेवरात व नगदी उड़ा लिया।
कोतवाली रुदौली क्षेत्र के ऐहार गाँव में बीते 28/29 अगस्त की मध्य रात में राम निहाल गौतम व राम भवन लोधी के घर में सेंध लगाकर लाखों के गहने चुरा ले गए।यही नहीं राम निहाल गौतम ने बताया कि उनके घर के पीछे चोरों ने मिट्टी से भद्दी भद्दी गाली भी लिख दी और धमकी भरे शब्दों में लिखा कि चुरा के ले जा रहा हूं जो करना है कर लेना।वही राम लखन लोधी ने बताया कि हमारे घर के बगल यूकेलिप्टस के पेड़ के सहारे घर में आए चोर तकरीबन डेढ़ लाख के गहने व ₹2000 नगदी चुरा ले गए।यही नहीं बेखौफ चोर घर में रखे भोजन भी चट कर गए हैं।ग्रामीणों ने बताया कि यही सिलसिला दूसरे दिन भी जारी रहा।रात को चोरों ने राम सुरेश गुप्ता,शाहरुख अहमद पुत्र जुबेर अहमद,अशोक कुमार कोरी व वसीम खान के घर में घुस कर कीमती मोबाइल उड़ा लिए।वजी बाबू पुत्र मोहम्मद शमी ने बताया कि उनके घर से मोबाइल व 1930 रु0 रुपए नगद चोरों ने उड़ा लिया।सुरेश कुमार गुप्ता ने बताया की उनके घर से दो मोबाइल चोरी हुआ है।ग्रामीणों ने बताया कि घटना की सूचना पीआरबी 0920 व कोतवाली रुदौली में दिया गया।कोतवाल विनोद बाबू मिश्रा ने बताया कि इस सम्बंध में कोई तहरीर नहीं मिली है।हल्का एसआई सुदर्शन कुमार आर्य ने बताया कि चोरी की घटना की जानकारी हुई है।कोई तहरीर नहीं मिली है।कार्यवाही की जा रही है।वहीं ताबड़तोड़ चोरी की घटना होने के कारण लोगों में डर का माहौल बना हुआ है।
[9/1, 3:05 PM] +91 94155 29848: *अब्दुल जब्बार एडवोकेट व डॉ0 मो0 शब्बीर की रिपोर्ट*

*मिलिनीयम एजुकेशनल एकडेमी में मनाया गया ऑनलाइन श्रीकृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव*

भेलसर(अयोध्या)श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के उपलक्ष्य में बेतरीन शिक्षा के लिए चर्चित सीबीएससी दिल्ली बोर्ड से सम्बद्ध रूदौली क्षेत्र के मिलिनीयम एजुकेशनल एकेडमी भेलसर में सोमवार को राधा व श्रीकृष्ण के डेकोरेशन का ऑनलाइन आयोजन अध्यापकों द्दारा किया गया।इस दौरान श्रीकृष्ण व राधा की विभिन्न तरह की रंग बिरंगी पोशाक डेकोरेशन का मिलिनीयम एजुकेशनल एकेडमी की प्रिंसिपल एकता टण्डन व विद्यालय के संरक्षक डाक्टर रियाजुल हक़ अंसारी की देखरेख में ऑनलाइन आयोजित किया गया।जिसमें श्रीकृष्ण व राधा की विभिन्न तरह की रंग बिरंगी मनमोहक पोशाक,श्री कृष्ण का झूला आदि का ऑनलाइन आयोजन किया गया।जिसमें मिलिनीयम एजुकेशनल एकेडमी भेलसर की अनुराधा श्रीवास्तव, सर्वेशरी पटवाल,नाज़िया सलीम,हिना कौसर,नैंसी मिश्रा,जया वर्मा,गजेंद्र सिंह,मरीना डी क्रूज़,हिना काज़मी,मोइन खान,ज़हीर खान,हरीश यादव,गौरव सिंह सहित सभी विद्यालय स्टाप मौजूद रहा।
[9/1, 3:05 PM] +91 94155 29848: *अब्दुल जब्बार एडवोकेट व मुजतबा खान की रिपोर्ट*

*ग्राम प्रधान ने कोटा बहाल करने की मांग एसडीएम से की*

भेलसर(अयोध्या)विकास खण्ड मवई के ग्राम संडवा में दूसरे गांव में अटैच चल रही उचित दर विक्रेता की दुकान को बहाल करने की मांग करते हुए ग्राम प्रधान गंगा राम ने उपजिलाधिकारी को प्रार्थना पत्र दिया। लगभग चार दर्जन ग्रामीणों तथा आधा दर्जन ग्राम पंचायत सदस्यों के हस्ताक्षर युक्त प्रार्थना पत्र उपजिलाधिकारी रूदौली को देते हुए ग्राम प्रधान गंगा राम ने बताया कि करीब आठ माह से ग्राम संडवा में उचित दर विक्रेता की दुकान को राजनीतिक कारणों से ग्राम कुण्डिरा में अटैच कर दिया गया जिससे ग्रामीणों को काफी दुश्वारियां होती हैं।समय से खाद्यान्य वितरण न हो पाने से जनता में रोष व्याप्त है।ग्राम प्रधान ने उपजिलाधिकारी से उचित दर विक्रेता मो0 तौसीफ खाँ का कोटा बहाल करने की मांग की है।उपजिलाधिकारी विपिन सिंह ने बताया कि प्रधान का शिकायतीपत्र आया है सप्लाई इंस्पेक्टर से जांच कर आख्या देने का निर्देश दिया गया है।
[9/1, 3:05 PM] +91 94155 29848: *अब्दुल जब्बार एडवोकेट*

भेलसर(अयोध्या)श्रीकृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव समिति टेढ़ी बाजार द्वारा भव्य कृष्ण जन्मोत्सव मनाया गया जिसमें झांकी व बच्चों बच्चों के नृत्य का कार्यक्रम आयोजन किया गया।
टेढ़ी बाजार मथुरा लग रहा था।यशोदा के रूप में मोहल्ले की माताएं आई थी।छोटे-छोटे बच्चे कृष्ण के वस्त्र धारण कर,कोई राधा तो कोई कन्हैया लग रहा था कार्यक्रम का शुभारंभ जिला महामंत्री अशोक कसौधन व भाजपा नगर अध्यक्ष शेखर गुप्ता व मनीष वैश्य उपाध्यक्ष युवा उद्योग व्यापार मंडल ने गणेश वंदना से हुई।श्री महाकाली मंदिर के प्रांगण में आए हुए सभी अतिथियों का सभासद आशीष कैलाश वैश्य व समिति के सभी सदस्यों राधे पटुका को पहना कर स्वागत व अभिनंदन किया।कार्यक्रम में राज किशोर सिंह,श्याम जी अग्रवाल,सभासद कुलदीप सोनकर,उमाशंकर कसौधन,शिवराम यज्ञसैनी,विश्वनाथ तिवारी,अभय वैश्य,प्रदीप यादव,मनीष आर्य,सचिन,विजय तिवारी पत्रकार,नया गंज चौकी इंचार्ज रणजीत यादव एवं अन्य सभी अतिथियों का समिति द्वारा स्वागत किया गया।अरुण कौशल,रमन कौशल,मुकेश कौशल,राहुल कौशल,किशन कौशल,चंदन कौशल,आशीर्वाद गुप्ता,पप्पू कौशल,विजय गुप्ता,नारायण आदि ने भव्य आयोजन किया।मंच का संचालन मनीष वैश्य व रमन कौशल ने किया।
[9/1, 9:29 PM] +91 94155 29848: ब्रेकिंग

 

अयोध्या।
गुप्तार घाट के धार्मिक स्थल शिव मंदिर की संपत्ति की सुरक्षा को लेकर डीएम व एसएसपी से हुई शिकायत। डीएम एसएसपी कार्यालय में दिया गया शिकायती पत्र।विपक्ष पर लगाया मंदिर की संपत्ति पर कब्जा करने का आरोप। कोर्ट में विचाराधीन है मुकदमा। थाना कैंट क्षेत्र में है शिव मंदिर।
[9/1, 9:29 PM] +91 94155 29848: ब्रेकिंग

 

लखनऊ –
बढ़ते वायरल बुख़ार के प्रकोप को देखते हुए सरकार का बड़ा फ़ैसला ।

– घर घर जाकर बुखार पीडि़तों के लक्षण की जांच करेंगे स्‍वास्‍थ्‍य कर्मी ।

– यूपी में 7 से 16 सितंबर तक चलेगा प्रदेशव्‍यापी सर्विलांस अभियान ।

– बीमारियों पर लगाम लगाने के लिए राज्‍य सरकार ने दिए निर्देश ।

– वैक्‍सीन की डोज न लेने वाले 45 साल से अधिक आयु वालों की सूची बनाएगी सरकार ।

– सर्विलांस अभियान के लिए दिया जाएगा स्‍वास्‍थ्‍य कर्मियों को प्रशिक्षण ।
[9/1, 9:29 PM] +91 94155 29848: *हिन्दी दिवस कार्यक्रम को लेकर हुई बैठक* विगत वर्षों की भाँति इस बार भी आगामी 14 सितम्बर को “हिन्दी दिवस” हिन्दी प्रचार प्रसार सेवा संस्थान के तत्वावधान में उल्लासपूर्ण ढंग से मनाया जाएगा।इस अवसर पर आई. टी. आई.बेनीगंज फैज़ाबाद अयोध्या के सभागार में आयोजित संगोष्ठी, सम्मान समारोह की तैयारियों कोआज श्रृंगार हाट अयोध्या स्थित रघुनाथ भवन वैद जी के मंदिर में सम्पन्न संस्थान की बैठक में अंतिम रूप दिया गया तथा कार्यक्रम के सुचारू एवं सफल आयोजन हेतु कई समितियों का गठन किया गया।उक्त जानकारी देते हुए संस्थान के राष्ट्रीय महामंत्री व बैठक का संचालन कर रहे डॉ0 सम्राट अशोक मौर्य ने बताया कि स्वागत समिति में दिनेश कुमार सिंह वत्स,पवन पाण्डेय , काजल पाठक , डॉ0 सोनी शर्मा ,अनिरुद्ध प्रसाद शुक्ल,मीडिया प्रबन्धन समिति में अमरनाथ वर्मा , अनुराग मिश्र , महेंद्र त्रिपाठी , आचार्य स्कन्द दास , जलपान व्यवस्था समिति में अजय कुमार मौर्य, रामजी कुशवाहा, गीतकार अवधराज मौर्य, मंच संचालन समिति में कु.अपूर्वा शुक्ला , दीपचंद्र राही , विंध्यवासिनी शरण पांडिया शामिल हैं। बैठक में अपने आशीर्वचन देते हुए श्री राम जन्मभूमि के मुख्य अर्चक आचार्य सत्येन्द्र दास जी ने कहा कि हिन्दी हमारी संस्कृति एवं सभ्यता को संजोकर सुरक्षित रखे हुए है। भारत सरकार को चाहिए मातृभाषा हिन्दी को यथाशीघ्र राष्ट्रभाषा घोषित करे तभी देश का वास्तविक उत्थान होगा। बैठक में प्रमुख रूप से उपस्थित रहे साहित्य प्रेमियों में निखिल पाण्डेय, कविराज दास, आचार्य नारायण मिश्र, महेंद्र उपाध्याय , शैलेन्द्र ठाकुर , विमला पाण्डेय , गीता मिश्रा , लक्ष्मी पाण्डेय, गुड़िया त्रिपाठी, सौरभ शर्मा, म.राम मिलन शरण शास्त्री, राजेवश कटियार, धर्मेंद्र गुप्ता, श्री निवास शास्त्री, आदि प्रमुख साहित्यप्रेमी उपस्थित रहे, बैठक की अध्यक्षता वरिष्ठ पत्रकार अमरनाथ वर्मा ने की।
[9/1, 9:29 PM] +91 94155 29848: *हरदोई*

अखिलेश यादव ने नरेश अग्रवाल पर कहा नरेश अग्रवाल अगर कह दें कि भाजपा में अपमान हुआ है तो वापस ले लेंगे सोचेंगे विचारेंगे, सपा ने हमेशा सम्मान देने का काम किया।
[9/1, 9:29 PM] +91 94155 29848: ब्रेकिंग

 

अयोध्या।
तेज बारिश के साथ विद्युत उपकेंद्र गोड़वा पर गिरी आकाशीय बिजली।आउटगोइंग इनकमिंग व्यवस्था हुई बाधित। काफी जद्दोजहद के बाद ठीक कराया गया विद्दुत आपूर्ति। रौनाही क्षेत्र में भारी बारिश के साथ आकाश से बिजली गिरी थी विद्युत उप केंद्र गोड़वा पर। विद्युत आपूर्ति हुई थी बाधित।
[9/1, 9:29 PM] +91 94155 29848: ब्रेकिंग

 

अयोध्या।
विहिप के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉक्टर रविंद्र नारायण सिंह पहुंचे अयोध्या।राम जन्म भूमि का किया दर्शन।हनुमान गढ़ी में टेका माथा। सरयु आरती में हुए शामिल। राम जन्म भूमि कार्यशाला का किया निरीक्षण। अयोध्या पहुंचे विहिप के रास्ट्रीय अध्यक्ष आर यन सिंह का बयान। विश्व हिंदू परिषद केवल मंदिर निर्माण का काम नहीं करता बल्कि संपूर्ण विश्व में हिंदुओं को एकत्रित करने का करती है काम।हम राम लला के भव्य मंदिर का कर रहे हैं निर्माण।हमे ऐसा माहौल पैदा करेंगे कि आगामी 50 साल बाद ऐसा ना हो कि राम जन्म भूम फिर टूट जाए।हमें हिंदुत्व को जागृत कर हिंदुत्व की रक्षा करनी है। काशी और मथुरा के सवाल पर बोले एक के साधे सब सधे सब साधे सब जाए। पहले एक को चलने दीजिए फिर आगे की बात होगी।
[9/1, 9:32 PM] +91 94155 29848: ब्रेकिंग

 

अयोध्या।
गुप्तार घाट के धार्मिक स्थल शिव मंदिर की संपत्ति की सुरक्षा को लेकर डीएम व एसएसपी से हुई शिकायत। डीएम एसएसपी कार्यालय में दिया गया शिकायती पत्र।विपक्ष पर लगाया मंदिर की संपत्ति पर कब्जा करने का आरोप। कोर्ट में विचाराधीन है मुकदमा। थाना कैंट क्षेत्र में है शिव मंदिर।
[9/1, 9:32 PM] +91 94155 29848: ब्रेकिंग

 

लखनऊ –
बढ़ते वायरल बुख़ार के प्रकोप को देखते हुए सरकार का बड़ा फ़ैसला ।

– घर घर जाकर बुखार पीडि़तों के लक्षण की जांच करेंगे स्‍वास्‍थ्‍य कर्मी ।

– यूपी में 7 से 16 सितंबर तक चलेगा प्रदेशव्‍यापी सर्विलांस अभियान ।

– बीमारियों पर लगाम लगाने के लिए राज्‍य सरकार ने दिए निर्देश ।

– वैक्‍सीन की डोज न लेने वाले 45 साल से अधिक आयु वालों की सूची बनाएगी सरकार ।

– सर्विलांस अभियान के लिए दिया जाएगा स्‍वास्‍थ्‍य कर्मियों को प्रशिक्षण ।
[9/1, 9:32 PM] +91 94155 29848: बड़ी खबर

एक्शन में यूपी का पूर्वांचल विद्युत वितरण निगम, 21 जिलों में एक हजार से ज्यादा सरकारी महकमों की बिजली काटी। पैसा नही दे रहे थे, लंबे समय से
[9/1, 9:32 PM] +91 94155 29848: *रूदौली डिवीजन 33/11गोडवा फीडर पर गिरी आकाशीय बिजली*

 

 

सोहावल- अयोध्या
रूदौली डिवीजन सोहावल उपकेंद्र क्षेत्र 33/11 गोंडवा उपकेंद्र पर आकाशीय बिजली गिरने से बाल बाल बचे स्टाफ कर्मी। आकाशीय फ्लेशिंग के चपेट मे 11 केवीए फीडर नम्बर एक,दो और ड्योढ़ी सप्लाई प्रभावित हुई। सभी फीडरो की सप्लाई व्यवस्थित करने के लिए
अवर अभियंता ज्ञान चंद विश्कर्मा के नेतृत्व मे फ्लेसिंग की चपेट मे आए फीडर के निर्माण का कार्य शुरु किया गया।

About The Author

Taza Khabar

Copyright © All rights reserved. | Newsever by AF themes.