December 2, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

अयोध्या २ दिसम्बर 2025 * सरकारी डॉक्टर सरकार एवं स्वास्थ्य विभाग की उड़ा रहे खुले आम धज्जियाँ 

अयोध्या २ दिसम्बर 2025 * सरकारी डॉक्टर सरकार एवं स्वास्थ्य विभाग की उड़ा रहे खुले आम धज्जियाँ 

ब्रेकिंग

अयोध्या २ दिसम्बर 2025 * सरकारी डॉक्टर सरकार एवं स्वास्थ्य विभाग की उड़ा रहे खुले आम धज्जियाँ 

अयोध्या*राजर्षि दशरथ मेडिकल कॉलेज दर्शन नगर सर्जरी डिपार्टमेंट के डॉक्टर ए अहमद खान मेडिकल कॉलेज में लगातार लिख रहे हैं कमीशन वाली बाहर की महंगी दवाई, गरीब मरीज खरीदने को मजबूर डिप्टी सीएम बृजेश पाठक के आदेशों की उड़ रही है धज्जियां सर्जरी डिपार्टमेंट में बैठकर लिख रहे हैं मोटे कमीशन वाली बाहर की दवाएं,सेट कर रखे हैं मेडिकल स्टोर, हाल ही में राजर्षि दशरथ मेडिकल कॉलेज की तारीफ करके गए थे डिप्टी सीएम, डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक के आदेशों को भी पलीता लगा रहे डॉक्टर ए अहमद खान, लगातार लिख रहे हैं बाहर की दवाएं, अंकुश लगा पाना मुश्किल, गरीब जनता कर रही त्राहि त्राहि।

Taza Khabar