October 16, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

अयोध्या २४ दिसम्बर २०२४*यूपीआजतक न्यूज चैनेल पर अयोध्या की महत्वपूर्ण खबरें 

अयोध्या २४ दिसम्बर २०२४*यूपीआजतक न्यूज चैनेल पर अयोध्या की महत्वपूर्ण खबरें 

अयोध्या २४ दिसम्बर २०२४*यूपीआजतक न्यूज चैनेल पर अयोध्या की महत्वपूर्ण खबरें 

[4:37 pm, 24/12/2024] Basudev Yadaw Ayodhya: ब्रेकिंग

 

अयोध्या।
बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर पर गृहमंत्री अमित शाह की टिप्पणी को लेकर बसपा ने किया धरना प्रदर्शन, शहर के तिकुनिया पर पर किया धरना प्रदर्शन, अमित शाह के खिलाफ लगाए नारे,अमित शाह से माफी मांगने और पश्चाताप करने की मांग, बसपा प्रदेश अध्यक्ष विश्वनाथ पाल के नेतृत्व में हुआ धरना प्रदर्शन,विश्वनाथ पाल का बयान, अमित शाह ने बहुजन समाज के भगवान का किया अपमान, उन्हें माफी मांगनी चाहिए और पश्चाताप भी करना चाहिए।
[4:40 pm, 24/12/2024] Basudev Yadaw Ayodhya: प्रताड़ना से त्रस्त साधु ने लगाया सरयू पुल से नदी में छलांग जल पुलिस ने बचाई जान

फोटो
अयोध्या धाम प्रभु श्री राम की नगरी अयोध्या में एक साधु ने अचानक पुराने सरयू पुल से नदी में छलांग लगा दी जल पुलिस और गोताखोरो की मदद से डूब रहे साधु को रेस्क्यू करके सकुशल बचा लिया गया जल पुलिस के द्वारा उसको नए कपड़े उपलब्ध कराया गया ठंड के कारण उसकी हालत नाजुक हो गई थी जल पुलिस की तत्परता से उसकी जान बच सकी पूछताछ में साधु ने अपना नाम गोविंद दास पुत्र स्वर्गीय किशोरी लाल ग्राम खेरी थाना गरगठा जिला झांसी बताया , कि हमारे परिवार में माता-पिता बचपन में ही स्वर्गवासी हो गए थे हमारे गांव में एक मंदिर है और मुझे उसका सर्वराकारी बनाया गया है मगर वह सब छोड़कर काफी दिनों से मैं अयोध्या रहने लगा मगर गांव के कुछ दुष्कृत लोग हमको बार-बार जबरदस्ती झांसी ले जाने की कोशिश करते हैं कई बार हमको लेकर गए भी वहां पर हमको मंदिर में रहने को कहते है और उन लोगों की कार्यशैली मुझे पसंद नहीं है इसी से आवेश में आकर मैं अयोध्या के सरयू पुल से जान देने के लिए कूद गया मगर जल पुलिस के द्वारा हमें बचा लिया गया बाद में हमने लिखित तहरीर गांव वालों के खिलाफ थाने में दे दी है हमें आशा है कि हमें न्याय जरूर मिलेगा ,रेस्क्यू में शामिल होने वाले जल पुलिस प्रभारी रूबे प्रताप मौर्य, तेज तर्रार कांस्टेबल नित्यानंद यादव ,कांस्टेबल लालमणि, मोनू माझी, कपिल मांझी ,अनिल मांझी ,मनीष माझी को स्थानीय लोगों ने काफी प्रशंसा की।
[4:41 pm, 24/12/2024] Basudev Yadaw Ayodhya: ब्रेकिंग

 

अयोध्या।
बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर पर गृहमंत्री अमित शाह की टिप्पणी को लेकर कांग्रेसियों ने शहर में निकाला जुलूस, साहबगंज अंबेडकर पार्क से जुलूस निकाल कर पहुंचा रीडगंज, रीडगंज चौराहे पर ही कांग्रेसियो को पुलिस ने रोका, कांग्रेसियों ने गृह मंत्री के खिलाफ लगाए नारे।
[4:41 pm, 24/12/2024] Basudev Yadaw Ayodhya: ब्रेकिंग

 

अयोध्या।
बाबा साहब अंबेडकर पर गृहमंत्री अमित शाह की टिप्पणी पर समाजवादी पार्टी भी भड़की, सपा सांसद अवधेश प्रसाद 26 दिसंबर को मिल्कीपुर के चौराहा नंबर पांच पर करेंगे धरना प्रदर्शन,अमित शाह से माफी मांगने की करेंगे मांग, अवधेश प्रसाद ने कहा 21 दिसंबर को समाजवादी पार्टी पूरे प्रदेश में कर चुकी है प्रदर्शन, अमित शाह माफी मांगे नहीं तो राष्ट्रपति उन्हें करें बर्खास्त,

अयोध्या धाम के सप्तसागर में निर्माणाधीन मकान पर बिना नोटिस बुलडोजर चलाये जाने को लेकर अवधेश प्रसाद हुए आक्रोशित, कहा बिना नोटिस के विकास प्राधिकरण ने एक गरीब का घर गिराया, समाजवादी पार्टी करेगी आंदोलन।

रौजा गांव चीनी मिल में एक किसान की पिटाई को लेकर भी अवधेश प्रसाद हुए नाराज, आरोपी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई नहीं हुई तो समाजवादी पार्टी उतरेगी सड़क पर।
[4:41 pm, 24/12/2024] Basudev Yadaw Ayodhya: ब्रेकिंग

 

अयोध्या।
राम नगरी में रिड्यूस रीयूज और रीसायकल सेंटर का हुआ उद्घाटन, महापौर महंत गिरीश पति त्रिपाठी ने किया उद्घाटन, अयोध्या कैंट रोडवेज के पास पुनः उपयोग की धारणा से रिड्यूस रीयूज रीसाइकिल( RRR) केंद्र का हुआ उद्घाटन,नगर निगम के लोग अपने घर की निष्प्रयोज्य वस्तुओं को RRR सेंटर में देकर घर को बनाए कचरा मुक्त।
[4:41 pm, 24/12/2024] Basudev Yadaw Ayodhya: प्रेस विज्ञप्ति

 

अयोध्या।
केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह द्वारा संसद में बाबा साहब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर के प्रति दिए गए अपमानजनक बयान के विरोध में कांग्रेस पार्टी ने जिला अध्यक्ष अखिलेश यादव के नेतृत्व में बाबा साहब अंबेडकर सम्मान मार्च निकाला।
इससे पूर्व कांग्रेस कार्यकर्ता साहिबगंज बाल्दा स्थित बाबा साहब अंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण करने के पश्चात भाजपा और अमित शाह विरोधी नारे लगाते हुए जुलूस की शक्ल में साहिबगंज से गांधी पार्क सिविल लाइंस के लिए बढे पर रास्ते में ही रीड गंज पर पुलिस ने बैरीकटिंग लगाकर उन्हें रोक लिया.।
वहीं आकर सिटी मजिस्ट्रेट ने कांग्रेस नेताओं से राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन लिया।
इससे पूर्व कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए जिला अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा जिस तरह संसद भवन में बाबा साहब भीमराव अंबेडकर जी का अनादर करने के लिए अमित शाह ने संसद को एक मंच के रूप में इस्तेमाल किया यह बहुत ही निंदनीय है ।हमारे संविधान अपनाने की 75वीं वर्षगांठ पर विशेष चर्चा के दौरान विपक्ष पर हमला करने के उत्साह में गृहमंत्री अमित शाह ने बाबा साहब अंबेडकर पर अपमानजनक और निंदनीय टिप्पणियां की।
महानगर अध्यक्ष वेद सिंह कमल ने कहा डॉ. भीमराव बाबासाहेब अम्बेडकर जी जैसे दिग्गज नेता पर हमला करने वाली ये टिप्पणियाँ हमारे देश की समन्वयवादी नींव को नुकसान पहुंचाने के अलावा और कुछ नहीं हैं।
पूर्व जिला अध्यक्ष राजेंद्र प्रताप सिंह ने कहा भाजपा इतनी बेशर्मी पर उतर आई है कि वह बाबा साहब के प्रति की गई टिप्पणी के लिए अमित शाह को बर्खास्त करने की जगह उनका बचाव करने में लगी हुई है।
जिला प्रवक्ता सुनील कृष्ण गौतम के अनुसार प्रदर्शन में प्रमुख रूप से एआईसीसी सदस्य अशोक सिंह, पीसीसी सदस्य उग्रसेन मिश्रा ,बृजेश रावत,शैलेंद्र मणि पांडे, रामदास वर्मा, राम अवध पासी, बसंत मिश्रा, जिओ हैदर ,चंचल सोनकर, प्रेम पांडे, रुद्र प्रताप सिंह रिशु, युवा कांग्रेस जिला अध्यक्ष रामेंद्र त्रिपाठी ,रामसागर रावत, उमेश उपाध्याय, सालिक राम प्रजापति ,प्रदीप निषाद, रविंद्र करी, सरजू प्रसाद वर्मा, भीम शुक्ला, महिला जिला अध्यक्ष रेनू राय, सविता यादव, पुष्पा देवी दयावती राम जागीर ,शत्रुघ्न प्रसाद ,जिला उपाध्यक्ष राजकुमार पांडे ,अनिल तिवारी ,अनिल कुमार सिंह, चेतनारायण सिंह ,आशुतोष त्रिपाठी, पंकज सिंह, लाल मोहम्मद, कविंद्र साहनी, मनीष सिंह, रामानंद शर्मा, श्रीनिवास तिवारी, सुरेश राणा ,जनार्दन मिश्रा, सरजू प्रसाद वर्मा, बलवीर सिंह कोरी आदि सम्मिलित रहे।