अयोध्या २४ जनवरी २६*गणतंत्र दिवस को लेकर शहर में सघन चेकिंग अभियान
अयोध्या। आगामी गणतंत्र दिवस के मद्देनज़र सुरक्षा व्यवस्था को और मजबूत करने के उद्देश्य से सोमवार को शहर क्षेत्र में व्यापक चेकिंग अभियान चलाया गया। इस दौरान रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड एवं संवेदनशील मोहल्लों में पुलिस ने सतर्कता के साथ जांच-पड़ताल की।रेलवे स्टेशन और बस स्टैंड पर संदिग्ध व्यक्तियों व वस्तुओं की मेटल डिटेक्टर से जांच की गई। साथ ही यात्रियों को सतर्क रहने और किसी भी संदिग्ध वस्तु या गतिविधि की सूचना तत्काल पुलिस को देने की हिदायत दी गई। इसी क्रम में उदया चौराहा एवं रिकाबगंज क्षेत्र में पुलिस द्वारा वाहनों की व्यापक चेकिंग की गई।कैंट थाना क्षेत्र के सहादतगंज इलाके में भी सघन वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया, जहां नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहनों की जांच की गई और जिन वाहनों पर काली फिल्म लगी पाई गई, उन्हें उतरवाया गया।चेकिंग अभियान के दौरान क्षेत्राधिकारी नगर, प्रभारी निरीक्षक जीआरपी, आरपीएफ तथा थाना कोतवाली नगर और कैंट की पुलिस टीम मौके पर मौजूद रही। पुलिस प्रशासन ने स्पष्ट किया कि गणतंत्र दिवस तक इस तरह के चेकिंग अभियान लगातार जारी रहेंगे।

More Stories
पूर्णिया बिहार 24 जनवरी 26 *लापता कन्हैया कुमार की तलाश जारी, झारखंड पुलिस ने की अपील
पूर्णिया बिहार24जनवरी26*भट्ठा मध्य विद्यालय का 136वाँ स्थापना दिवस और नेताजी सुभाष चंद्र बोस का जन्मदिवस मनाया गया
पूर्णिया बिहार 24 जनवरी 26*नीतीश कुमार के स्वास्थ्य से जुड़ी साजिश की आशंका, निष्पक्ष जांच हो *इन्तेखाब आलम*