January 19, 2026

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

अयोध्या १९ दिसंबर २५ * गैर जनपद स्थानांतरण पर रुदौली कोतवाली में भावुक विदाई समारोह का हुआ आयोजन

अयोध्या १९ दिसंबर २५ * गैर जनपद स्थानांतरण पर रुदौली कोतवाली में भावुक विदाई समारोह का हुआ आयोजन

अयोध्या १९ दिसंबर २५ * गैर जनपद स्थानांतरण पर रुदौली कोतवाली में भावुक विदाई समारोह का हुआ आयोजन। ..

भेलसर(अयोध्या)अयोध्या जनपद से गैर जनपद स्थानांतरित किए गए पुलिस कर्मियों के सम्मान में शुक्रवार को रुदौली कोतवाली परिसर में एक भावुक विदाई समारोह का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम प्रातः 11:00 बजे संपन्न हुआ।
इस अवसर पर महिला उपनिरीक्षक दीपशिखा सिंह, हेड कांस्टेबल अशोक यादव, हेड कांस्टेबल मनोज चौधरी एवं हेड कांस्टेबल अनुज यादव को विदाई दी गई।स्थान्तरित होने वाले पुलिस कर्मियों में महिला उपनिरीक्षक दीपशिखा सिंह का स्थानांतरण रुदौली से अमेठी जनपद, हेड कांस्टेबल अशोक यादव एवं अनुज यादव का अंबेडकर नगर, जबकि हेड कांस्टेबल मनोज चौधरी का गैर जनपद स्थानांतरण हुआ है।
लंबे समय तक अयोध्या जनपद की रुदौली कोतवाली में तैनात रहे इन पुलिस कर्मियों ने अपने कार्यकाल के दौरान कानून-व्यवस्था बनाए रखने के साथ-साथ जनता के बीच सकारात्मक छवि स्थापित की। क्षेत्रवासियों के अनुसार, सभी पुलिसकर्मी अपने सहज, संवेदनशील एवं कर्तव्यनिष्ठ व्यवहार के लिए जाने जाते थे।
विदाई समारोह में प्रभारी निरीक्षक सहित सर्किल के सभी चौकी प्रभारी एवं पुलिसकर्मी उपस्थित रहे। सभी अधिकारियों ने स्थानांतरित कर्मियों को माला पहनाकर सम्मानित किया तथा उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। समारोह के दौरान माहौल भावुक रहा और सहयोगियों ने उनके साथ बिताए पलों को साझा किया।

Taza Khabar