*अब्दुल जब्बार एडवोकेट*
अयोधया 30 अगस्त *सपा से विधानसभा का चुनाव लड़ने वाले सभी दावेदारों की आयोजित हुई मीटिंग*
भेलसर(अयोध्या)271 रुदौली विधानसभा क्षेत्र से सपा से विधानसभा का चुनाव लड़ने वाले सभी दावेदारों की मीटिंग विनोद कुमार लोदी के आवास मोहल्ला सोफियाना पूर्वी बारहमासी पौशाला रुदौली हुई।जिसमें प्रमुख रूप से डॉ0 पुष्कर यादव,अनित शुक्ला,जब्बार अली चेयरमैन,मोहम्मद अली,जहीर खान,रईस खान,सरफराज नसरुल्लाह,रामनरेश गुप्ता,मोहम्मद आरिफ आदि लोग शामिल हुए। बैठक में सभी लोग इस बात पर सहमत हुए कि जिस किसी को भी पार्टी हाईकमान द्वारा विधानसभा का चुनाव लड़ने हेतु टिकट दिया जायेगा तो सभी टिकट के दावेदार उसकी मदद करेंगे।इस अवसर पर लोधी समाज से लोधी समाज के अध्यक्ष अखिलेश लोधी,जगत लाल लोधी,रामसहाय लोधी,अलगू प्रसाद लोधी,गयादीन लोधी,काली प्रसाद सोनकर सहित अन्य शामिल हुए।

More Stories
लखनऊ31अक्टूबर25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर रात 10 बजे की बड़ी खबरें……………….*
प्रतापगढ़31अक्टूबर25* सपूत DIG राजीव पाण्डेय को ‘केंद्रीय गृहमंत्री दक्षता पदक’
लखनऊ31अक्टूबर25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर शाम 7 बजे की बड़ी खबरें……………….*