*अब्दुल जब्बार एडवोकेट व अम्ब्रेश यादव की रिपोर्ट*
अयोधया 30 अगस्त *भाजपा नेता ने कल्याण सिंह को दी श्रद्धांजलि*
भेलसर(अयोध्या)भाजपा नेता अलोकचंद्र यादव ने उत्तरप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री व रामभक्त स्व. कल्याण सिंह को भावभीनी श्रद्धांजलि दी।इस दौरान उन्होंने कहा कि उनका पूरा जीवन भारत माता की सेवा में समर्पित रहा।उन्होंने हमेशा गरीबों,पिछड़ों,दलितों और वंचितों की लड़ाई लड़ी।उनका जीवन हम सभी के लिए अनुकरणीय है।
रविवार को रुदौली डॉक बंगला पर जिला पंचायत सदस्य रामनेवल लोधी की अध्यक्षता में राजस्थान के पूर्व राज्यपाल और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री स्वर्गीय कल्याण सिंह को भावभीनी श्रद्धांजलि दी गई।श्रधांजलि सभा की अध्यक्षता कर रहे राम नेवल लोधी ने कहा कि हम सभी के आराध्य प्रभु श्रीराम के लिए उन्होंने अपनी सरकार कुर्बान कर दी।उनका अयोध्या में भगवान राम के मंदिर का सपना,प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने साकार किया।कहा कि स्व.कल्याण सिंह एक कुशल प्रशासक और लोकप्रिय नेता थे।उन्होंने मुख्यमंत्री रहते भ्रष्टाचार मुक्त और भयमुक्त शासन दिया।आमजन में उनके प्रति बहुत लगाव था।उनके विचारों को अपने जीवन में उतारना ही उन्हें सच्ची श्रद्धांजलि होगी।इस मौके पर श्रधांजलि सभा का संचालन कर रहे पवन राजपूत,निर्मल शर्मा,रामराज लोधी,सभासद कुलदीप सोनकर,आशीष वैश्य,रामसनेही लोधी,मालिक राम लोधी,दिनेश यादव,शनि मिश्रा,अमित शास्त्री,कृष्ण कुमार कौशल युवा मोर्चा,राम प्रेस यादव,पीयूष मिश्रा,मनीष चौरसिया,राजेश यादव,रामहेत लोधी,विनय लोधी,रविन्द्र मौर्य, राजकुमार लोधी,राजकुमार सोनकर सहित सैकड़ों लोग श्रधांजलि अर्पित किये।
More Stories
रोहतक26जुलाई2025*संयुक्त किसान मोर्चा हरियाणा की मीटिंग आज25 जुलाई को हुडा सिटी पार्क,रोहतक में हुई
मिर्जापुर:25 जुलाई 25 *इनरव्हील क्लब मीरजापुर विन्ध्या का इंस्टॉलेशन समारोह सम्पन्न नई कार्यकारिणी गठित*
पूर्णिया बिहार 25 जुलाई 25*PK विधानसभा घेराव मामले में FIR होने पर बोले