November 22, 2024

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

[8/29, 11:19 AM] +91 94155 29848: राष्ट्रपति के पहुंचने से 12 घंटे पहले सील हो जाएगी अयोध्या
➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖
#अयोध्या
======राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद 29 अगस्त यानि रविवार को अपने तय कार्यक्रम के तहत जनपद आ रहे हैं। उनकी सुरक्षा व्यवस्था को लेकर कड़े बंदोबस्त किए गए हैं। उनके आने से 12 घंटे पहले ही अयोध्या नगरी को सील कर दिया जाएगा।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शैलेश कुमार पाण्डेय ने बताया कि राष्ट्रपति के आगमन को लेकर यहां की यातायात व्यवस्था पूरी तरह से बदली रहेगी। शनिवार देर रात से राम नगरी को सुरक्षा व्यवस्था के तहत सील कर दी जाएगी। राष्ट्रपति के आगमन को देखते हुए अयोध्या धाम व आसपास के क्षेत्रों में सुरक्षा के व्यापक प्रबन्ध किये गए हैं। जिन स्थानों पर राष्ट्रपति का कार्यक्रम होना है वहां पर अतिरिक्त फोर्स के साथ माउंटेड पुलिस, डॉग स्क्वायड, बम निरोध दस्ते को तैनात किया जायेगा। साथ ही ड्रोन कैमरे से आसपास के क्षेत्र की निगरानी की जायेगी। आयोजन स्थलों को भी सीसीटीवी कैमरे से लैस किया जायेगा है। कहा कि रविवार को अयोध्या से गोण्डा व गोखपुर को जाने वाला बाईपास पूर्ण रूप से खुला रहेगा। हाईवे पर आवागमन बाधित नहीं होगा।
[8/29, 11:19 AM] +91 94155 29848: *अवैध असलहे के जुर्म मे अंकुर सिंह को किया गिरफ्तार*
सोहावल -अयोध्या
*रौनाही थाना सत्तीचौरा चौकी प्रभारी ने देवराकोट निवासी अंकुर सिंह पुत्र कैलाश सिंह को तमंचे के साथ एक अदद जिंदा कारतूस एक खोखा 315कारतूस बरामद कर हिरासत मे ले जेल रवाना किया।सत्ती चौरा प्रभारी देवेंद्र नाथ ने बताया कि देवराकोट स्थित तिराहे पर कांस्टेबल प्रदीप कुमार के साथ वाहन चैकिंग कर रहा था।इसी दौरान आशंका के आधार पर रोककर जामा तालाशी के दौरान उक्त असलहा मय कारतूस बरामद कर आर्म्स एक्ट के तहत चालान कर जेल रवाना किया*
[8/29, 11:19 AM] +91 94155 29848: अयोध्या

*राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद का अयोध्या मिनट टू मिनट कार्यक्रम।*

29 अगस्त को राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद सुबह 11:30 बजे अयोध्या रेलवे स्टेशन पर प्रेसिडेंशियल ट्रेन से पहुंचेंगे।

जहां स्वागत के बाद लगभग 12 बजे से 1 बजे तक राम कथा पार्क रामायण कॉन्क्लेव का शुभारंभ व किताब का विमोचन करेंगे।

लोक गायिका मालिनी अवस्थी के द्वारा रामायण सबरी का गायन किया जाएगा, तत्पश्चात अयोध्या पर आधारित फिल्म का प्रदर्शन होगा।

इस दौरान 3 परियोजनाओं का लोकार्पण राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद द्वारा होगा, और रामकथा पार्क के पास स्थित यात्री निवास पर अयोध्या की प्राचीनता, धार्मिकता पर आधारित प्रदर्शनी का अवलोकन किया जाएगा।

लगभग 2 बजे से 3 बजे के बीच हनुमानगढ़ी व श्री रामलला का दर्शन कर राम जन्मभूमि परिसर में वृक्षारोपण करेंगे। वहीं दोपहर 3:40 पर अयोध्या रेलवे स्टेशन से 3:50 पर लखनऊ के लिए रवाना होंगे।
[8/29, 11:19 AM] +91 94155 29848: हिंदूवादी नेता मनीष पांडेय को किया गया हाउस अरेस्ट
अयोध्या देश के राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के अयोध्या आगमन पर हिंदू एकता आंदोलन पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता अधिवक्ता मनीष पांडेय को उनके आवास पर ही नजर बंद कर दिया गया श्री पांडेय ने जानकारी देते हुए बताया है कि उनके द्वारा तालिबान जैसे आतंकी संगठन का समर्थन करने वाले भारत में बैठे हुए तालिबानी मानसिकता के लोगों की गिरफ्तारी और उनके विरुद्ध कठोरतम कार्यवाही किए जाने संबंधी ज्ञापन देने की बात प्रशासन से की गई थी इसी के साथ साथ अन्य हिंदुत्ववादी मुद्दों पर भी एक और ज्ञापन देना चाहते थे, किंतु प्रशासन द्वारा हाउस अरेस्ट का आदेश दिया गया
[8/29, 11:19 AM] +91 94155 29848: महामहिम राष्ट्रपति महोदय के अयोध्या आगमन के अवसर पर रेलवे ने यात्रियों की सुविधा के लिए आरक्षण खिडकी की अतिरिक्त व्यवस्था की है।यह खिडकी प्लेटफार्म नंबर तीन के बगल स्थित रेलवे कालोनी मे बनाई गई है और यह खिडकी दिनांक29/08/2021को सुबह आठ बजे से दो बजे दिन तक कार्यरत रहेगी।
[8/29, 11:19 AM] +91 94155 29848: ब्रेकिंग।

 

 

 

अयोध्या।
राज्यपाल आनंदीबेन पटेल आ रही है महामहिम के साथ।

सीएम योगी 10:00 बजे पहुंचेंगे राम कथा पार्क हेलीपैड।

डिप्टी सीएम केशव मौर्या हेलीकॉप्टर से आएंगे उतरेंगे अयोध्या एयरपोर्ट।

डिप्टी सीएम डॉ दिनेश शर्मा सड़क मार्ग से आ रहे हैं 10:00 बजे पहुंचेंगे अयोध्या धाम।

सीएम योगी अयोध्या रेलवे स्टेशन पर महामहिम करेंगे स्वागत।
[8/29, 11:19 AM] +91 94155 29848: ब्रेकिंग

 

अयोध्या।
महामहिम राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद की आगमन के पूर्व सुरक्षा बेड़ियों में जकड़ी गई राम नगरी। अयोध्या धाम के सभी प्रवेश पॉइंट पर लगाए गए बैरियर। बाहरी लोगों को आने-जाने पर रोक।स्थानीय लोगों को आईडी प्रूफ देख कर दिया जा रहा प्रवेश। महामहिम के आगमन के 1 घंटे पूर्व पूरी तरह से सील होगी अयोध्या धाम। जमीन से लेकर आसमान तक होगी निगहबानी। ड्रोन कैमरे से होगी निगहबानी। लगभग 11:30 बजे अयोध्या पहुंचेंगे महामहिम राष्ट्रपति। राम कथा पार्क में रामायण कांक्लेव का उद्घाटन करेंगे महामहिम। हनुमानगढ़ी रामलला का करेंगे दर्शन पूजन। रामलला का दर्शन करने वाले पहले राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद।
[8/29, 11:38 AM] +91 94155 29848: लखनऊ हजरतगंज कोतवाली पहुंचकर नूतन ठाकुर मीडिया से हुई रूबरू लगाया पुलिस पर गुंडागर्दी और उत्पीड़न का एग्जाम
[8/29, 11:38 AM] +91 94155 29848: ब्रेकिंग

 

अयोध्या।
हैप्पीनेस पाठ्यक्रम को लेकर हुई बैठक।रिलाइजेशन करकुलम को लेकर हुई ऑनलाइन बैठक। राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद उत्तर प्रदेश लखनऊ के निदेशक डॉ सर्वेंद्र विक्रम बहादुर सिंह , संयुक्त निदेशक डॉ अजय कुमार सिंह , सहायक निदेशक श्रीमती दीपा तिवारी , शोध प्रवक्ता डॉ प्रदीप जायसवाल तथा सहायक प्रोफेसर डॉ सौरभ मालवीय व समिति के सदस्य अंबिकेश त्रिपाठी की उपस्थिति में *अनुभूति पाठ्यक्रम/ हैप्पीनेस करिकुलम के विकास की ऑनलाइन बैठक हुई सम्पन्न।बैठक में विभिन्न मुद्दों पर हुई चर्चा।
[8/29, 11:38 AM] +91 94155 29848: ब्रेकिंग

 

अयोध्या।
हत्या के मामले में 25 साल बाद आजीवन कारावास की सजा। कोतवाली अयोध्या के दर्शननगर बाजार के बहुचर्चित हीरालाल गुप्ता हत्याकांड में चर्चित व्यक्ति मुरलीधर चतुर्वेदी को आजीवन कारावास की सजा। अपर जिला जज पूजा सिंह की कोर्ट ने मुरलीधर चतुर्वेदी पर 29 हज़ार जुर्माना भी लगाया। 1995 में चुनावी रंजिश में दिनदहाड़े हुई थी गोली मार कर हत्या। सीबीसीआईडी ने दाखिल किया था आरोप पत्र।
[8/29, 11:38 AM] +91 94155 29848: ब्रेकिंग।

काबुल:
सीरियल ब्लास्ट में मरने वालों की संख्या 100 से ज़्यादा, अमेरिका के 13 कमांडो मारे गए, 15 घायल.
[8/29, 11:38 AM] +91 94155 29848: *मंडलीय संयुक्त शिक्षा निदेशक अरविंद पांडे का तबादला मुरादाबाद*
अयोध्या।
मुरादाबाद के प्रभारी संयुक्त शिक्षा निदेशक मनोज कुमार द्विवेदी (प्रथम) अयोध्या मंडलीय संयुक्त शिक्षा निदेशक बनाए गए। ?
[8/29, 11:38 AM] +91 94155 29848: ब्रेकिंग

 

 

अयोध्या
लुटेरा राहुल सोनी गिरफ्तार।लूट के 97 हजार रुपये बरामद।मर्चरी हाउस रोड से कोतवाली नगर पुलिस तथा प्रभारी चौकी रिकाबगंज सुनील यादव ने किया गिरफ्तार।चौक घण्टाघर से रिक्शा से रिकाबगंज जा रही महिला से नरेंद्रलाय के पास चाकू दिखाकर पर्स लूट ले गया था लुटेरा राहुल सोनी। कोतवाली नगर बल्ला हाता जनपद अयोध्या का निवासी है लुटेरा राहुल सोनी।
[8/29, 11:38 AM] +91 94155 29848: *IAS देवेंद्र पांडेय बहाल हुए तत्कालीन जिलाधिकारी उन्नाव पद पर तैनाती के दौरान हुए थे निलम्बित लगभग डेढ़ साल बाद बहाल हुए देवेंद्र पांडेय*
[8/29, 11:38 AM] +91 94155 29848: *पानी भरे गड्ढे में डूब कर 4 वर्षीय बालक की हुई मौत।*

*कोतवाली पुलिस द्वारा शुरू की गई जांच पड़ताल, परिवार में मचा कोहराम।*

बीकापुर।
कोतवाली क्षेत्र के परुवा गांव में शुक्रवार शाम को 4 वर्षीय बालक की पानी भरे गड्ढे में डूबने से संदिग्ध मौत हो गई। कोतवाली बीकापुर क्षेत्र के ग्राम पंचायत परुवा मजरा ठाकुर दीन का पुरवा निवासी अशोक कुमार का 4 वर्षीय पुत्र सत्यम की पानी भरे गहरे गड्ढे में गिरने से मौत हो गई। बताया जाता है कि बच्चे की मां बाग की तरफ लकड़ी लेने गई थी। उसी के पीछे बच्चा भी चल दिया था। जब मां घर वापस लौटी तो बच्चे को घर पर न पाकर परिजनों के द्वारा खोजबीन शुरू की गई । गांव के करीब पानी भरे गड्ढे में 4 वर्षीय बालक का शव दिखाई दिया। उसके बाद पानी से निकालकर परिजनों द्वारा बालक को सीएचसी बीकापुर लाया गया। जहां इमरजेंसी में तैनात चिकित्सक अनिल वर्मा के द्वारा मृत घोषित कर दिया गया। चिकित्सक ने बताया कि बच्चे की मौत अस्पताल लाने के पूर्व हो चुकी थी। अस्पताल द्वारा मेमो के माध्यम से सूचना कोतवाली भेजे जाने के बाद कोतवाली के उपनिरीक्षक मान बहादुर सिंह द्वारा अस्पताल पहुंचकर जांच पड़ताल की गई। लेकिन उसके पहले परिजन बालक का शव लेकर घर चले गए थे। बालक की मौत से परिवार में कोहराम मच गया। परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है।
[8/29, 11:38 AM] +91 94155 29848: दिल्ली

देश में कोरोना वायरस के आंकड़े जारी

लगातार दूसरे दिन 40 हज़ार से ज़्यादा केस

केरला में 30 हज़ार से ज़्यादा नए केस आए

देश में 24 घंटे में कोरोना के 44,658 नए केस

देश में बीते 24 घंटे में 32,988 मरीज ठीक

देशभऱ में 24 घंटे में 496 मरीजों की मौत

देश में एक्टिव मरीज़ों की संख्या 3,44,899

देश में कोरोना से अबतक 3,18,21,428 ठीक

देश में कोरोना मरीजों की संख्या 3,26,03,188

देश में कोरोना से अब तक 4,36,861 मौत हुई

देश में वैक्सीन की 61,22,08,542 डोज़ लगी
[8/29, 11:38 AM] +91 94155 29848: लखनऊ: 9 सितंबर तक जेल भेजे गए पूर्व आईपीएस अमिताभ ठाकुर
प्रभारी CJM ने ज्यूडिशियल कस्टडी में जेल भेजा
[8/29, 11:38 AM] +91 94155 29848: लखनऊ

होमगार्ड विभाग में 30 हजार महिला कर्मियों की होगी भर्ती

लंबे समय से खाली पड़े हैं विभाग में हजारों पद

विभाग ने भर्ती के लिए तैयार किया प्रस्ताव

सीएम कार्यालय के निर्णय के बाद जल्द शुरू होगी भर्ती

मिशन शक्ति अभियान के तहत इन पदों पर महिलाओं की होगी भर्ती।
[8/29, 11:38 AM] +91 94155 29848: लखनऊ

यूपी खाद एवं रसद विभाग ने अपात्र मिले 91 लाख लोगों का राशन कार्ड निरस्त किया

4 वर्षों की जांच के बाद खाद्य एवं रसद विभाग ने लिया फैसला

इस अवधि में एक करोड़ 20 लाख 43 हजार 136 नए राशन कार्ड भी बनाए गए

चार पहिया वाहन, ट्रैक्टर, एसी हार्वेस्टर, पांच केवीए का जेनरेटर पांच एकड़ से अधिक भूमि वाले राशन कार्ड धारक को अपात्र श्रेणी में रखा जाएगा।
[8/29, 11:38 AM] +91 94155 29848: लखनऊ बुजुर्ग की ईंट से कूचकर निर्मम हत्या, रंजीतखेड़ा गांव में बुजुर्ग की निर्मम हत्या, पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा, पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुटी, निगोहां क्षेत्र के रंजीतखेड़ा गांव की घटना
[8/29, 11:38 AM] +91 94155 29848: काबुल

काबुल हवाई अड्डे के पास धमाकों का मामला

हमले में 72 अफगान मारे गए,143 घायल- पेंटागन

13 अमेरिकी सैनिक मारे गए,18 अन्य घायल- पेंटागन

आतंकी समूह ISIS-K ने हमले की जिम्मेदारी ली

समूह के टेलीग्राम अकाउंट पर हमले की जिम्मेदारी ली
[8/29, 11:38 AM] +91 94155 29848: दिल्ली

काबुल हवाई अड्डे के पास धमाके का मामला

भारत ने घातक बम धमाकों की कड़ी निंदा की

मृतकों के परिजनों के प्रति संवदेना – भारत

हम घायलों के ठीक होने की प्रार्थना करते हैं-भारत
[8/29, 11:38 AM] +91 94155 29848: दिल्ली

काबुल एयरपोर्ट पर आतंकी हमले का मामला

मृतकों के सम्मान में अमेरिकी ध्वज झुकेगा

30 अगस्त की शाम तक आधा झुका रहेगा ध्वज

न ही हम इसे भूलेंगे,न ही माफ करेंगे- बाइडेन

अब हम शिकार करेंगे – अमेरिकी राष्ट्रपति

उन्हें इन मौतों की कीमत चुकानी होगी-बाइडेन

‘अफगानिस्तान से अमेरिकी नागरिकों को बचाएंगे’

अफगान सहयोगियों को बाहर निकालेंगे-बाइडेन

हमारा मिशन जारी रहेगा- अमेरिकी राष्ट्रपति
[8/29, 11:38 AM] +91 94155 29848: लखनऊ

कई व्यापारी नेता आज सपा में होंगे शामिल

BJP व्यापार प्रकोष्ठ मीडिया प्रभारी भी होंगे शामिल

चारबाग के एक होटल में होगा समारोह
[8/29, 11:38 AM] +91 94155 29848: लखनऊ दूसरे राज्यों में कोविड मरीजों की संख्या बढ़ी, कोरोना की तीसरी लहर को लेकर यूपी सचेत , बस स्टेशन,रेलवे स्टेशन,हवाई अड्डों पर बढ़ेगी जांच, भीड़भाड़ वाले इलाकों में बढ़ेगा जांच का दायरा, कोरोना को लेकर सावधानी बरतने के निर्देश
[8/29, 11:38 AM] +91 94155 29848: लखनऊ

अब गर्भवतियों को भी लगेगा कोरोना का टीका

ब्लॉक स्तर पर शुरु किया जाएगा अभियान

आशा,ANM टीकाकरण के लिए करेंगी प्रेरित

मलिन बस्तियों में भी दिया जाएगा बढ़ावा

गोमतीनगर, अलीगंज समेत कई जगह लगेगा शिविर
[8/29, 11:38 AM] +91 94155 29848: लखनऊ

70 वर्षीय बुजुर्ग की हुई हत्या।

जुग्गौर इलाके में 70 वर्षीय बुजुर्ग गोपी कश्यप की हत्या।

मृतक ने कुछ दिनों पहले ही बेचा था जमीन।

हत्या का दामाद व नाती पर लगा आरोप।

पुलिस दामाद व नाती को लेकर आई थाना।

चिनहट थाना क्षेत्र स्थित जुग्गौर इलाके की घटना।।
[8/29, 11:38 AM] +91 94155 29848: लखनऊ

BJP एमएलसी एके शर्मा का पूर्वांचल दौरा

संतकबीरनगर,कुशीनगर,देवरिया दौरे पर एके शर्मा

28,29 और 30 अगस्त को तीन दिवसीय दौरा

पार्टी नेताओं,कार्यकर्ताओं से मिलेंगे एके शर्मा
[8/29, 11:38 AM] +91 94155 29848: हमीरपुर

सपा जिला पंचायत सदस्य गिरफ्तार

राम सजीवन यादव गिरफ्तार किए गए

पुलिस ने अवैध पिस्टल,कारतूस किया बरामद

वाहन चेकिंग के दौरान पुलिस ने किया अरेस्ट

कार समेत एक लाइसेंसी गन भी की सीज

स्थानीय पुलिस ने मामला दर्ज किया

हमीरपुर के थाना कुरारा इलाके का मामला।
[8/29, 11:38 AM] +91 94155 29848: लखनऊ

समाजवादी पार्टी में आज महत्वपूर्ण ज्वाइनिंग

सपा दफ्तर में महत्वपूर्ण लोगों की ज्वाइनिंग

बीजेपी सरकार में गरीब बर्बाद हुए- अखिलेश

उत्तर प्रदेश में अन्याय हो रहा है- अखिलेश

व्यापारी वर्ग परेशान है- अखिलेश यादव।

यूपी में कानून व्यवस्था ध्वस्त अखिलेश यादव

यूपी की जनता बीजेपी से छुटकारा चाहती है’

यूपी की जनता अब बदलाव चाहती है-अखिलेश यादव

यूपी की जनता विकास चाहती है- अखिलेश यादव
[8/29, 11:38 AM] +91 94155 29848: लखनऊ

भीम आर्मी प्रमुख चंद्र शेखर पहुंचे इको गार्डेन

शिक्षक भर्ती के अभ्यर्थियों के समर्थन में पहुंचे

भर्ती में आरक्षण की मांग को लेकर चल रहा प्रदर्शन

अभ्यर्थियों के समर्थन में इको गार्डन पहुंचे चंद्रशेखर।
[8/29, 11:38 AM] +91 94155 29848: ब्रेकिंग

 

प्रयागराज
वैक्सीनेशन सेंटर्स से 35 वायल वैक्सीन चोरी से मचा हड़कंप,

सैदाबाद वैक्सीन सेंटर से 11 वायल और धनूपुर सेंटर से 24 वायल चोरी,

वैक्सीनेशन महाअभियान में भीड़ के चलते हुई वैक्सीन की चोरी,

वैक्सीनेशन के बाद शाम को स्वास्थ्य कर्मियों को हुई जानकारी,

सीएमओ डॉ नानक शरन और प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ तीरथ लाल को दी गई जानकारी,

वैक्सीन चोरी के मामले में दर्ज कराई गई एफआईआर,

चोरी हुई 35 वायल से 350 लोगों को लग सकती थी वैक्सीन।
[8/29, 11:38 AM] +91 94155 29848: मेरठ

पार्षद की दिनदहाड़े हत्या से हड़कंप

ताबड़तोड़ गोली मारकर हत्या की गई

घर के पास की गोली मारकर हत्या

AIMIM समर्थित पार्षद की हत्या हुई

हत्या कर बाइक सवार बदमाश फरार

प्रॉपर्टी डीलर का भी काम करता था जुबेर।

एसएसपी समेत भारी पुलिस बल पहुंचा

मेरठ के थाना मेडिकल क्षेत्र की घटना।
[8/29, 11:38 AM] +91 94155 29848: लखनऊ

यूपी के प्राइमरी स्कूलों में चलेगा निरीक्षण अभियान

बेसिक शिक्षा परिषद के स्कूलों,कार्यालयों के निरीक्षण

निरीक्षण के लिए 75 अधिकारियों को मिली जिम्मेदारी,

3 से 7 सितंबर के बीच आवंटित जिलों का करेंगे दौरा

अधिकारियों को क्षेत्र में स्कूलों का निरीक्षण करना होगा।
[8/29, 11:38 AM] +91 94155 29848: [28/08, 11:28 am] +91 94527 14950: लखनऊ

यूपी के प्राइमरी स्कूलों में चलेगा निरीक्षण अभियान

बेसिक शिक्षा परिषद के स्कूलों व कार्यालयों के निरीक्षण के लिए 75 अधिकारियों को सौंपी गई जिम्मेदारी

अधिकारी 3 से 7 सितंबर के बीच आवंटित जिलों का करेंगे दौरा

अधिकारियों को अपने क्षेत्र में न्यूनतम 10 प्राइमरी व जूनियर स्कूलों का निरीक्षण करना होगा

स्कूलों में किचन, गार्डन, शिक्षकों के पास डायरी, मिड डे मील मेन्यू के अनुसार आदि बिंदुओं की होगी चेकिंग
[28/08, 11:28 am] +91 94527 14950: माध्यमिक शिक्षा विभाग में 3 अफसरों के तबादले

अरविंद कुमार पांडे मंडलीय संयुक्त शिक्षा निदेशक मुरादाबाद

मनोज कुमार द्विवेदी मंडलीय संयुक्त शिक्षा निदेशक अयोध्या

मंडलीय संयुक्त शिक्षा निदेशक देवीपाटन मंडल का अतिरिक्त चार्ज भी मनोज कुमार द्विवेदी को

सत्येंद्र कुमार सिंह जिला विद्यालय निरीक्षक मिर्जापुर बने
[28/08, 11:28 am] +91 94527 14950: लखनऊ

सचिवालय के 104 अफसरों को प्रमोशन मिला

आज 21 अफसरों की प्रमोशन सूची जारी हुई

संजय मिश्रा, हरीश चंद्र विशेष सचिव बने

लुटावन राम, रामरतन,जयप्रकाश भारती संयुक्त सचिव

लाल बहादुर यादव,शिवगोपाल सिंह संयुक्त सचिव बने

अर्जुन देव भारती,रेनु वर्मा,अवधेश मिश्रा उपसचिव बने

राकेश मोहन,विभाकर द्विवेदी,वेद प्रकाश राय उपसचिव

ओमप्रकाश, चंद्रिका प्रसाद,महावीर प्रसाद उपसचिव बने

अमर चंद,कमलेश कुमार,संकठा प्रसाद उपसचिव बने

राजपत्रित अधिकारी संघ ने सरकार का आभार जताया
[28/08, 11:28 am] +91 94527 14950: IAS राजकुमार को पंचायतीराज निदेशालय का अतिरिक्त प्रभार दिया गया

IAS किंजल सिंह निदेशक पंचायती राज छुट्टी पर गयी

IAS किंजल सिंह 29 दिसंबर 2021 तक विदेश यात्रा के लिए छुट्टी पर गयी

IAS रितु महेश्वरी को नोयडा DM की अतिरिक्त जिम्मेदारी

IAS सुहास एल वाई ओलम्पिक खेलने कल टोकियो गये

IAS सुहास एल वाई DM नोयडा 28 अगस्त से 5 सितम्बर तक छुट्टी पर रहेंगे

IAS रितु महेश्वरी के पास CEO नोयडा अथार्टी के साथ DM का अतिरिक्त चार्ज रहेगा

About The Author

Copyright © All rights reserved. | Newsever by AF themes.