*अब्दुल जब्बार एडवोकेट व शिवशंकर वर्मा की रिपोर्ट*
अयोधया 29 अगस्त *बूथ सत्यापन कार्यशाला का हुआ आयोजन*
भेलसर(अयोध्या)भारतीय जनता पार्टी मंडल शुजागंज के ग्राम हयातनगर में पंडित जगत नारायण पांडेय के आवास पर 262 बूथ संख्या सत्यापन कार्यशाला आयोजित की गई।जिसमें मुख्य अतिथि विधानसभा प्रभारी रमाकांत सिंह,मंडल प्रभारी देवेंद्र त्रिपाठी,जिला उपाध्यक्ष सांसद प्रतिनिधि शिवगोविंद पांडे ने बूथ सत्यापन में लगाए गए सभी कार्यकर्ताओं से प्रत्येक बूथ पर एक मजबूत टीम बनाने का आह्वान किया।वहीं पार्टी के द्वारा चलाए जा रहे अनेकों कार्यक्रमों की जानकारी दी।इस मौके पर मंडल अध्यक्ष रामदीन वर्मा और हयातनगर बूथ अध्यक्ष जगत नारायण पांडेय,सोशल मीडिया संयोजक शिवशंकर वर्मा,सहसंजोयक और बूथउपाध्यक्ष अंकित सक्सेना समेत काफी कार्यकर्ता उपस्थित रहे।वही दूसरी सभा बूथ संख्या 258 अहमदाबाद में भी की गई।जहाँ पर केंद्र संयोजक अखिलेश कुमार वर्मा,बूथ अध्यक्ष रमेशचंद्र रावत व बूथ के सभी पदाधिकारी गण उपस्थित रहे।
More Stories
सासाराम28दिसम्बर24* मोइनुलहक टूर्नामेंट 8 जनवरी से शुरू होने जा रहा है*
शाहाबाद रेंज के डीआईजी नवीन चंद्र झा का तबादला
महोबा28दिसम्बर24*Reel का खुमार पत्नी पर सवार, पति ने रोका तो ट्रेन के आगे कूद गई, मौत।।