*अब्दुल जब्बार एडवोकेट*
अयोधया 28 अगस्त *अवैध गांजा के साथ अभियुक्त किया गया गिरफ्तार*
भेलसर(अयोध्या)थाना मवई की पुलिस ने अवैध गांजा के साथ एक व्यक्ति को ग्रिफ्तार किया है।
थाना प्रभारी निरीक्षक विश्वनाथ यादव ने बताया कि पुलिस टीम द्वारा मुखबिर की सूचना पर माता प्रसाद उर्फ मंगल चौहान पुत्र शिव पाल निवासी ग्राम सण्डवा थाना मवई को भारत गैंस एजेन्सी के सामने बहद ग्राम नेवरा के पास से 01 किग्रा0 गांजा के साथ गिरफ्तार किया गया।बताया कि थाना स्थानीय पर सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर आरोपी को जेल भेजा जा रहा है।
More Stories
वाराणसी26दिसम्बर24*आठ साल की बच्ची के हत्यारोपित को पुलिस ने मुठभेड़ में पकड़ा,
कौशांबी26दिसम्बर24*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर कौशांबी की खास खबरें
कौशांबी26दिसम्बर24*कौशाम्बी का पहला सीएनजी पेट्रोल पंप बना मदर सी एन जी गैस पेट्रोल पंप*