*अब्दुल जब्बार एडवोकेट*
अयोधया 26 अगस्त *पूर्व विधायक ने पोंछे गरीब परिवार के आंसू*
*दुर्घटना में मृतक व्यक्ति के परिजनों से मिलकर की आर्थिक सहायता*
*दिलाया हरसंभव मदद का भरोसा*
भेलसर(अयोध्या)समाजवादी पार्टी के पूर्व मंत्री पूर्व विधायक अब्बास अली जैदी उर्फ रुश्दी मियां ने पीड़ित और असहाय परिवार के घर पहुंचकर आर्थिक सहायता प्रदान करते हुए हरसंभव मदद का भरोसा दिलाया।सहायता पाकर पीड़ित परिवार के सदस्यों ने पूर्व विधायक का आभार प्रकट किया।
ज्ञात हो कि तहसील क्षेत्र रूदौली अन्तर्गत ग्राम मटौली का पुरवा निवासी जाबिर पुत्र मुराद अली की सड़क दुर्घटना में असमय मौत हो गयी थी जिसकी सूचना मिलते ही पूर्व विधायक रुश्दी मियां मृतक के घर पहुंचे और उनके परिजनों से मुलाकात कर अपनी ओर से आर्थिक सहायता प्रदान की तथा असहाय परिवार का पूरा खर्चा और 3 अबोध बच्चों की पढ़ाई का जिम्मा भी अपने सर लिया।यही नही पूर्व विधायक इसी गांव के निवासी राम शब्द जिसका घर अत्यधिक बारिश के कारण गिर गया था उसके घर पहुंचे और अपनी तरफ से आर्थिक सहायता प्रदान की और कहा कि सूबे में 2022 में अखिलेश जी की सरकार बनने पर उसे पक्के मकान की सैगात दी जाएगी।पूर्व विधायक के इस सराहनीय कार्य की क्षेत्र के लोगों में जमकर सराहना हो रही है और लोग उनके इस नेक काम के लिए उनको धन्यवाद देते हुए आभार प्रकट कर रहे हैं।इस दौरान पूर्व विधायक श्री रुश्दी के साथ युवा सामाजिक कार्यकर्ता सत्यनाम यादव,जितेन्द्र यादव,अमरजीत यादव,संजय यादव,राकेश कुमार यादव,सतीश कुमार,रामलखन यादव,इस्लाम अली,मो0 सलमान,राम विजय यादव,ग्राम प्रधान लल्ला,इक़बाल उस्मानी,साजिद राइन साहित सैकड़ो ग्रामवासी तथा अन्य लोग मौजूद रहे।
More Stories
वाराणसी26दिसम्बर24*आठ साल की बच्ची के हत्यारोपित को पुलिस ने मुठभेड़ में पकड़ा,
कौशांबी26दिसम्बर24*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर कौशांबी की खास खबरें
कौशांबी26दिसम्बर24*कौशाम्बी का पहला सीएनजी पेट्रोल पंप बना मदर सी एन जी गैस पेट्रोल पंप*