प्रेस नोट दिनांक 25.08.2021 थाना रौनाही जनपद अयोध्या ।
अयोधया 26 अगस्त *दहेज हत्या से संबंधित वांछित अभियुक्तगण गिरफ्तार*
श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अयोध्या महोदय द्वारा सक्रिय अपराधियों व वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के दौरान दिनाँक 25.08.2021 को श्री शैलेन्द्र कुमार सिंह, अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण महोदय व श्री राम कृष्ण चुतुर्वेदी, क्षेत्राधिकारी सदर महोदय के मार्गदर्शन व निर्देशन में प्र0नि0 शमशेर बहादुर सिंह थाना रौनाही जनपद अयोध्या के नेतृत्व में उ0नि0 वीरेन्द्र कुमार पाल मय हमराह द्वारा देखभाल क्षेत्र, चेकिंग संदिग्ध व्यक्ति तथा रोकथाम जुर्म जरायम आदि से मुखबिर खास की सूचना पर मुकदमें से सम्बन्धित अभियुक्त गण 1. जमाल साकिर 2. अनवर अली 3. तुफैल अहमद 4. जमीरूल निशा को मजनावा संजयगंज तिराहा से समय 10.25 बजे गिरफ्तार किया गया। जिसके सम्बन्ध में थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 375/21 धारा 498 ए/304 बी IPC व 3/4 डी0पी0 एक्ट का मुकदमा पंजीकृत है । गिरफ्तारी का विवरण निम्नवत है –
*गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण* –
1. जमाल साकिर पुत्र अनवर अली निवासी ग्राम मजनांवा थाना रौनाही जनपद अयोध्या
2. अनवर अली पुत्र सत्तार अली निवासी ग्राम मजनांवा थाना रौनाही जनपद अयोध्या
3. तुफैल अहमद पुत्र अनवर अली निवासी ग्राम मजनांवा थाना रौनाही जनपद अयोध्या
4. जमीरूल निशा पत्नी अनवर अली निवासीनी ग्राम मजनांवा थाना रौनाही जनपद अयोध्या
*गिरफ्तारी व बरामदगी करने वाली टीम-*
1. उ0नि0 वीरेन्द्र कुमार पाल, थाना रौनाही जनपद अयोध्या ।
2. का0 अनूप कुमार चौधरी, थाना रौनाही जनपद अयोध्या ।
3. का0 राजेश कुमार, थाना रौनाही जनपद अयोध्या ।
4. म0का0 रेशू, थाना रौनाही जनपद अयोध्या ।
More Stories
पटना26दिसम्बर24*BPSC के अभ्यर्थियों पर लाठीचार्ज, पुलिस ने छात्रों को दौड़ा- दौड़ाकर पीटा*
जोधपुर26दिसम्बर24*हेमलता चौधरी प्रदेश कांग्रेस कमेटी में*सचिव नियुक्त* ।
कानपुर नगर25दिसम्बर24*महाराजपुर में पुलिस मुठभेड़ में शातिर अपराधी को किया गिरफ्तार*