*अब्दुल जब्बार एडवोकेट व अम्ब्रेश यादव की रिपोर्ट*
अयोधया 26 अगस्त *छोटी छोटी बचत से दीदी पा सकती है बड़ी खुशियां : सबीना खातून*
*आस्था महिला समूह की बैठक में पहुची डीआरपी*
भेलसर(अयोध्या)मवई ब्लाक के बघेडी गांव में आस्था महिला स्वयं सहायता समूह की बैठक की गई।जिसमें डीआरपी सबीना खातून ने समूह की महिलाओं से कहा कि छोटी-छोटी बचत से ही बड़ी खुशियां पा सकते हैं।ग्रामीण महिलाएं यदि आत्मनिर्भर होंगी तो क्षेत्र का विकास जल्द होगा।समूह गठन कर उन्हें और प्रेरित करना होगा कि आप स्वयं अपनी व अन्य महिलाओं की मदद कर सकती हैं।आप को दूसरों के सामने हाथ नहीं फैलाने होंगे।जो भी आप एकत्र करें जब भी आवश्यकता हो उसे कम ब्याज में ले सकते हैं।समूह को सरकार से भी आर्थिक मदद दी जा रही है।
सबीना खातून यहां राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के अंतर्गत ग्राम बघेडी में गठित आस्था महिला स्वयं सहायता समूह की महिलाओं के साथ चर्चा कर रही थी।उन्होंने कहा कि टीम की महिलाओं की एकता में बहुत बड़ी शक्ति है जिसकी जानकारी होनी चाहिए।जानकारी न होने के कारण ग्रामीण महिलाए सरकारी योजनाओं का लाभ नही ले पाती थी लेकिन समूह से जुड़ने के बाद अब महिलाओ का तेजी से विकास हो रहा है।महिला स्वयं सहायता समूह में आने वाली समस्या के बारे में भी जाना।इस मौके अध्यक्ष मीना देवी,जसमता,किरन यादव,संपता, आरती,गुड़िया,रूपरानी,कृष्णा देवी समेत अन्य मौजूद रही।
More Stories
वाराणसी26दिसम्बर24*आठ साल की बच्ची के हत्यारोपित को पुलिस ने मुठभेड़ में पकड़ा,
कौशांबी26दिसम्बर24*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर कौशांबी की खास खबरें
कौशांबी26दिसम्बर24*कौशाम्बी का पहला सीएनजी पेट्रोल पंप बना मदर सी एन जी गैस पेट्रोल पंप*