*अब्दुल जब्बार एडवोकेट व मुजतबा खान की रिपोर्ट*
अयोधया 24 अगस्त *मेले में घूम रहे चोर को ग्रामीणों ने पकड़ा*
भेलसर(अयोध्या)मवई थाना क्षेत्र के ग्राम नेवरा के निकट खेत मे खड़ी बाइक से 72 हजार रुपये तथा ग्राम संडवा के सुरेश यादव का मोबाइल लेकर फरार होने वाले युवक को ग्रामीणों ने कामाख्या भवानी मेले से धर दबोचा।बहुत ही आराम से ये चोर मेले में टहल रहा था लेकिन मुखबिर की सटीक सूचना पर खुद सुरेश यादव अपने साथियों के साथ पहुंच कर उसे पकड़ लिया तथा पुलिस के सुपुर्द करने की तैयारी चल रही।पुलिस की पूछ्ताक्ष में अभी और कई घटनाओं का खुलासा हो सकता है।
More Stories
पूर्णिया बिहार 15 मार्च 25*देश भर के सभी शाखों मैं “रिसोर्स, कनिर्बल मना रहा है : यूको बैंक ।
पूर्णिया बिहार 15 मार्च25* रौटा थाना द्वारा एक अभियुक्त को एक देसी कट्टा साथ गिरफ्तार।
पूर्णिया बिहार 15 मार्च 25*सोशल मीडिया पर अश्लील धार्मिक उन्माद फैलाने वाला पोस्ट , अभियुक्त गिरफ्तार।