*अब्दुल जब्बार एडवोकेट व मुजतबा खान की रिपोर्ट*
अयोधया 24 अगस्त *मेले में घूम रहे चोर को ग्रामीणों ने पकड़ा*
भेलसर(अयोध्या)मवई थाना क्षेत्र के ग्राम नेवरा के निकट खेत मे खड़ी बाइक से 72 हजार रुपये तथा ग्राम संडवा के सुरेश यादव का मोबाइल लेकर फरार होने वाले युवक को ग्रामीणों ने कामाख्या भवानी मेले से धर दबोचा।बहुत ही आराम से ये चोर मेले में टहल रहा था लेकिन मुखबिर की सटीक सूचना पर खुद सुरेश यादव अपने साथियों के साथ पहुंच कर उसे पकड़ लिया तथा पुलिस के सुपुर्द करने की तैयारी चल रही।पुलिस की पूछ्ताक्ष में अभी और कई घटनाओं का खुलासा हो सकता है।
More Stories
पूर्णिया बिहार2अगस्त25* कसबा में 11वें रक्तदान उत्सव में दधीचि देहदान के सदस्यों को किया सम्मानित।
अलीगढ़2अगस्त25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर अलीगढ़ की कुछ महत्वपूर्ण खबरें।
लखनऊ2अगस्त25*मोहनलालगंज तहसील दिवस में पीड़ित महिला लेकर पहुंची पेट्रोल।।