*अब्दुल जब्बार एडवोकेट*
अयोधया 18 अगस्त *मददगार बन के पहुचे रुश्दी मियां*
भेलसर(अयोध्या)रोज़ की तरह सोमवार को भी रुश्दी मियां क्षेत्र के कार्यक्रमों में शामिल होने के क्रम में लोहरास पुरवा एक कार्यक्रम में जा रहे थे।रात के लगभग 10 बज चुके थे रुदौली विधान सभा के बनमऊ जंगल के पास अचानक रुश्दी मियाँ की निगाह बेबस राहगीर पर पड़ी जो सुनसान जंगल मे अपने परिवार जिसमे महिलाएँ व बच्चे थे के साथ अनजान रोड पर खड़ा बेबस निगाहों से मददगार की तलाश कर रहा था जिसकी चार पहिया गाड़ी बैक करते समय रोड के किनारे दल दल में फंस गई थी।रुश्दी मियां की नज़र पड़ते ही उन्होंने फौरन अपनी गाड़ी रुकवायी और गाड़ी से उतर कर अपने साथियों के साथ खुद गाड़ी को धक्का लगाकर दलदल से बाहर निकलवाकर परदेसी राहगीर परिवार को सकुशल रवाना किया।

More Stories
मथुरा 26 अक्टूबर 25*थाना महावन पुलिस द्वारा एक अभियुक्त को किया गिरफ्तार, कब्जे से 01 किलो 564 ग्राम अवैध गांजा बरामद ।*
मथुरा 26 अक्टूबर 25*थाना सुरीर पुलिस द्वारा अभियुक्त एक अभियुक्त को किया गिरफ्तार, कब्जे से 20 पौआ अवैध देशी शराब बरामद ।*
मथुरा 26 अक्टूबर 25*थाना बल्देव पुलिस द्वारा एक अभियुक्त को किया गिरफ्तार, कब्जे से 17 किलो 872 ग्राम अवैध गांजा बरामद ।*