*अब्दुल जब्बार एडवोकेट व अम्ब्रेश यादव की रिपोर्ट*
अयोधया 13 सितंबर *अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार बालिका की दर्दनाक मौत,एक घायल*
*पटरंगा थाना क्षेत्र के मटौली पुरवा गांव के समीप नेशनल हाइवे पर हुआ हादसा*
भेलसर(अयोध्या)पटरंगा थाना क्षेत्र अंतर्गत राष्ट्रीय राजमार्ग एनएच-27 पर मटौली पुरवा गांव के समीप रविवार की सुबह अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार 12 वर्षीय बालिका की दर्दनाक मौत हो गई।वहीं बाइक चालक गंभीर रूप से घायल हो गया।
जानकारी के मुताविक रविवार की सुबह फैज़ाबाद रिश्तेदारी में जा रहे मोहम्मद सरवर पुत्र जलील अहमद निवासी ग्राम मौलहरा तकिया मजरे भटमऊ नारायणपुर थाना मवई अपनी भांजी अजरा पुत्री दिलदार निवासी इसौली मुसाफिरखाना सुल्तानपुर की बाइक में अज्ञात वाहन ने जोरदार टक्कर मार दिया।टक्कर से बाइक सवार अजरा की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई।जबकि चालक मोहम्मद सरवर गंभीर रूप से घायल हो गया।सूचना पर पहुँचे हाइवे चौकी प्रभारी जितेंद्र यादव ने घायल युवक को सीएचसी मवई भेजवाया।हाइवे चौकी प्रभारी जितेंद्र यादव ने बताया मृतक के परिजनों को सूचित कर दिया है।शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय भेज दिया है।अभी तहरीर नही मिली है तहरीर मिलने पर विधिक कार्यवाही की जाएगी।
More Stories
नई दिल्ली4दिसम्बर24*ट्रिपल मर्डर केस में बड़ा खुलासा: बेटा निकला कातिल.. खत्म कर दिया हंसता खेलता अपना परिवार।
मथुरा4दिसम्बर24*RSS प्रमुख मोहन भागवत के जनसंख्या बृद्धि पर मथुरा की महिला डॉक्टरों का कथन—-
कौशाम्बी4दिसम्बर24*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर कौशाम्बी की खास खास खबरें