December 4, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

अयोधया 03 सितंबर ब्रेकिंग न्यूज़ upaajtak से

अयोधया 03 सितंबर ब्रेकिंग न्यूज़ upaajtak से

[9/3, 3:42 PM] +91 94155 29848: *पश्चिमी उत्तर प्रदेश में डेंगू का कहर, मथुरा जिले के एक ही गांव में 11 बच्चों की मौत, फिरोजाबाद में सात और बच्चों की जान गई*
[9/3, 3:42 PM] +91 94155 29848: ब्रेकिंग

 

लखनऊ।
मुनव्वर राणा की गिरफ्तारी पर रोक लगाने से कोर्ट का इंकार।

मुनव्वर राणा पर हजरतगंज कोतवाली में दर्ज है एफआई आर।

महर्षि वाल्मीकि की तुलना तालिबान से करने का है आरोप।

राणा ने गिरफ्तारी पर रोक और एफआईआर रद्द करने के लिए हाईकोर्ट में दी थी अर्जी।

हाईकोर्ट लखनऊ बेंच ने गिरफ्तारी पर रोक से किया इंकार।
[9/3, 3:58 PM] +91 94155 29848: *सीएम योगी आदित्यनाथ आज विभिन्न जिलों के दौरे पर होंगे रवाना*
बहराइच, गोंडा, बलरामपुर, सिद्धार्थनगर, महाराजगंज का करेंगे दौरा।
बाढ़ प्रभावित पांच जिलों के हवाई सर्वेक्षण के साथ ही बाढ़ राहत केंद्रों का करेंगे निरीक्षण।
दोपहर 1 बजे लखनऊ से जिलों के दौरे पर निकलेंगे मुख्यमंत्री।
दोपहर 2 बजे बहराइच पहुंचेंगे सीएम योगी आदित्यनाथ।
बहराइच में बाढ़ प्रभावित लोगों से करेंगे मुलाकात।
बाढ़ राहत सामग्री वितरण करेंगे सीएम योगी आदित्यनाथ।
दोपहर 2:40 बजे मीडिया से संवाद भी करेंगे सीएम योगी।
दोपहर 2:50 बजे बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का करेंगे हवाई सर्वेक्षण करेंगे सीएम।
दोपहर 3 बजे बहराइच से गोंडा के लिए रवाना होंगे सीएम योगी आदित्यनाथ।
दोपहर 3:30 बजे तरबगंज गोंडा पहुंचेंगे सीएम योगी आदित्यनाथ।
दोपहर 3:40 बजे बाढ़ राहत केंद्र बरौली गोंडा का दौरा करेंगे सीएम योगी।
बाढ़ प्रभावित लोगों से करेंगे मुलाकात।
दोपहर 4:15 बजे गोंडा में मीडिया से संवाद करेंगे सीएम योगी आदित्यनाथ।
शाम 4:30 बजे तरबगंज गोंडा में बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का करेंगे हवाई सर्वेक्षण ।
दोपहर 4:10 बजे गोंडा से बलरामपुर के लिए रवाना होंगे सीएम योगी आदित्यनाथ।
शाम 4:55 बजे उतरौला बलरामपुर पहुंचेंगे सीएम योगी आदित्यनाथ।
शाम 5 बजे बाढ़ प्रभावित लोगों से करेंगे मुलाकात।
शाम 5:40 बजे बलरामपुर में मीडिया से संवाद करेंगे सीएम योगी।
देवीपाटन मंदिर तुलसीपुर बलरामपुर में रात्रि विश्राम करेंगे सीएम योगी आदित्यनाथ।
*4 सितंबर* को सुबह 9:15 बजे बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का करेंगे हवाई सर्वेक्षण।
9:30 बजे बलरामपुर से सिद्धार्थनगर के लिए रवाना होंगे सीएम योगी आदित्यनाथ।
सुबह 10 बजे बाढ़ राहत केंद्र का करेंगे दौरा।
सुबह 10:05 बजे बाढ़ प्रभावित लोगों से करेंगे मुलाकात।
सुबह 10:45 बजे सिद्धार्थनगर में मीडिया प्रेस ब्रीफिंग करेंगे सीएम योगी आदित्यनाथ।
सुबह 10:45 बजे बाढ़ राहत केंद्र का करेंगे दौरा।
सुबह 10:55 बजे सिद्धार्थनगर में बाढ़ ग्रस्त इलाकों का हवाई सर्वेक्षण करेंगे सीएम योगी।
सुबह 11 बजे बाढ़ प्रभावित लोगों से मुलाकात करेंगे सीएम योगी आदित्यनाथ।
दोपहर 12 बजे राहत सामग्री का वितरण और प्रेस से संवाद करेंगे सीएम योगी आदित्यनाथ।
दोपहर 12:10 बजे सिद्धार्थनगर के नौगढ़ बाढ़ प्रभावित इलाकों का करेंगे हवाई सर्वेक्षण।
दोपहर 12:30 बजे सिद्धार्थ नगर से महाराजगंज के लिए रवाना होंगे सीएम योगी।
दोपहर 12:40 बजे महाराजगंज में बाढ़ प्रभावित लोगों से करेंगे मुलाकात
दोपहर 1:20 बजे महाराजगंज में प्रेस ब्रीफिंग करेंगे सीएम योगी आदित्यनाथ

ब्रेकिंग
अयोध्या में 5 सितंबर को होगा प्रबुद्ध वर्ग सम्मेलन। प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह होंगे शामिल।
लखनऊ। 2022 के चुनाव से पहले सम्मेलनों के ज़रिए प्रदेश माहौल बनायेगी BJP ।
– पार्टी संगठन की तरफ़ से तय की गयी 5 सितम्बर से 2 अक्टूबर तक के कार्यक्रमों की रूपरेखा ।
– 5 सितम्बर से प्रदेश में प्रबुद्ध नागरिक सम्मेलन शुरू किए जाएँगे ।
– इसके बाद 5-6 सितम्बर को महिला मोर्चा और 6-7 सितम्बर को किसान मोर्चा की प्रदेश कार्यसमिति की बैठके होंगी ।
– इसके बाद 25 सितम्बर को पंडित दीन दयाल उपाध्याय की जयंती के मौक़े पर पन्ना प्रमुखों का सम्मेलन किया जाएगा ।
– प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन पर 17 सितम्बर इसके अलावा 25 सितम्बर से 2 अक्टूबर तक अलग अलग कार्यक्रम आयोजित किए जाएँगे ।
[9/3, 3:58 PM] +91 94155 29848: हज़रतगंज के बापू भवन में खुद को गोली मारने वाले निजी सचिव की मौत ।

लोहिया संस्थान के आईसीयू में चल रहा था इलाज।
[9/3, 3:58 PM] +91 94155 29848: ब्रेकिंग

 

अयोध्या।
अयोध्या सरयू में डूबते युवक का लाइव रेस्क्यू। SDRF की टीम ने डूबते किशोर को सरयू से निकाला।SDRF जवानों ने बचाई किशोर की ज़िंदगी।परिवार के साथ अयोध्या आया था 17 वर्षीय आदित्य।सरयू स्नान के दौरान उफनाती सरयू में बह निकला।SDRF की टीम ने सरयू में कूद कर बचाई युवक की जान।बस्ती ज़िले से अयोध्या सरयू स्नान करने आया था परिवार।
[9/3, 3:58 PM] +91 94155 29848: युवक ने मादा श्वान को बनाया अपनी हवस का शिकार।

अपनी झोपड़ी में लेजाकर युवक ने किया मादा श्वान से दुष्कर्म।

झोपड़ी से आ रही थी मादा श्वान के दर्द से कराहने की आवाज़।

सड़क पर खाना देने आयी युवती को मादा श्वान का पपी लेकर पहुंचा झोपड़ी तक।

युवती के साथ पहुंचे आसपड़ोस के लोगों ने आरोपी को मौके से दबोच कर पुलिस को सौंपा।

अधिक रक्तस्त्राव के कारण गंभीर हालत में मादा श्वान को अस्पताल में कराया गया भर्ती, स्थिति नाज़ुक।

मुकदमा दर्ज, आरोपी गिरफ्तार।

विभूतिखंड थानाक्षेत्र के विराज खंड 5 का मामला।

Taza Khabar